आचार्य श्री रश्मिरत्नसूरिश्वरजी म.सा. का भव्य चातुर्मास प्रवेश

2 जुलाई से तप,जप व प्रवचन का शंखनाद


सूरत :- 
श्री सुरत- पार्ले पोइन्ट विस्तार में श्री उमरा जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ में पूज्यपाद दीक्षा-दानेश्वरी आचार्य श्री गुणरत्नसूरीश्वरजी म. सा. के आजीवन चरणोपासक आचार्य श्री. रश्मिरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा 72 का भव्य चातुर्मास प्रवेश संपन्न हुआ।

इस अवसर पर विशाल धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि तप - जप के साथ 2 जुलाई से जिनवाणी का शंखनाद होगा।ज्ञात हो इसी दिन से चातुर्मास शुरू हो रहा है।संघ में उनके साथ पंन्यास. हर्ष-जित-सौम्यांग - दीक्षितरत्न विजयजी म. सा.,गणिवर्य. गौतम -सुधर्म-यश- त्रिभुवन रत्न विजयजी आदि 48 साधु भगवंतो एवं बहनों को आराधना कराने हेतु प्रवर्तिनी साध्वी श्री पुण्यरेखाश्री जी म.सा के शिष्या विदुषी सा. श्री मनीषरेखा श्री जी  , सा. श्री मनोज्ञरेखा श्री जी ओर सा. श्री. विशुद्धरेखा श्री जी म. सा. आदि ठाणा 28 साध्वीजी भगवंतो का भी प्रवेश संपन्न हुआ ! गुरुदेव का चौथा चातुर्मास होने से संघ में अति आनंद है।

इस अवसर पर गुरुपूजन  माणेकलाल नानचंद चाणसोल हस्ते पीयुषभाई,कांबली महेन्द्रभाई टोनी और मंदिर में दीक्षा-दानेश्वरी गुरुदेव श्री गुणरत्नसूरीश्वरजी म.सा को बिराजमान करने का लाभ प्रियंकाबेन भावेशभाई दुबईवाले ने लिया।आचार्य भगवंत ने सकल संघ में श्री नवकार योग की मुद्राये कराई व पूज्य श्री ने चातुर्मास अपने गुरुदेव को समर्पित करते हुए बताया की आगामी  22 फरवरी ,2024 को पुज्य गुरुदेव का सुरत- वेसु में स्वप्न तीर्थ 600 से अधिक साधु-साध्वीजी भगवंतो को शाता -समाधि देता हुआ स्थिरवास वैयावच्च संकुल सहित दीक्षा-दानेश्वरी संयम तीर्थ श्री महाविदेहधाम की प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न होगी। प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में समस्त सुरत संघ में तप जप-खप की विशिष्ट साधना करवाई जायेगी।

तप में प्रभु वीर ने कहा हुआ गुणरत्न संवत्सर तप की अनुमोदना हेतु 1 बारी की आराधना,जप में घर-घर - लाख नवकार का जाप व गुरुमंत्र का जाप खप में 12 व्रतधारी 14 नियमधारी बनना और दीक्षा - दानेश्वरी कुंभ घर-घर में जायेगा व गुरु मंदिर में 108 प्रदक्षिणा का आयोजन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।