डॉ अरुंणविजयजी का चातुर्मास अंधेरी में

डॉ अरुंणविजयजी का चातुर्मास अंधेरी में 

22 जून को हुआ भव्य प्रवेश


मुंबई :- 
श्री चंद्रप्रभस्वामी भगवान के सानिध्य में जे. पी. रोड, अंधेरी (प.) में इस वर्ष भक्तिसूरि समुदाय के भारतभूषण, डबल M.A., Ph.D. & D. Litt. सुप्रसिद्ध विद्वान पूज्य पंन्यास डॉ. श्री अरुणविजयजी म.सा. एवं नीतिमूरि समुदाय के साध्वीजी श्री सम्यक्कलाश्रीजी म.सा.,श्री मोक्षमालाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास हुआ है।

श्री चंद्रप्रभस्वामी जैन तपागच्छ श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश कार्यक्रम आषाढ सुदि 4, गुरुवार 22 जून को सुबह 9:45 बजे अलका सोसायटी, एस. वी. रोड, अंधेरी पश्चिम से होगा।गुरुदेव एवं साध्वीजी भगवंतो का मंगलमय प्रवेश सामैया प्रवेश जे. पी. रोड से होते हुए शांतावाडी उपाश्रय में हर्षोल्लास के साथ हुआ।


इस अवसर पर साधर्मिक भक्ति एवं जय जिनेन्द्र के लाभार्थी संघवी सरोजबाई सुरेशकुमार कोठारी,संघवी अनीशा मिथुन कोठारी (अन्धेरी-कोट बालीयान) परिवार थे।





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।