विमलसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बेंगलुरु में

26 को होगा भव्य प्रवेश


बेंगलुरु :-
भगवान शीतलनाथ की शीतल छाया में परम पूज्य राष्ट्र संत आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न धर्म जागरण का शंखनाद करनेवाले, आधुनिक समाज के सजग प्रहरी,नये युग के क्रांतिचेता,धर्म-समाज रक्षक, स्पष्ट वक्ता, हजारों लोगों के जीवन-परिवर्तक,सकारात्मक ऊर्जा और प्रेरणाओं के स्रोत,कुरीतियों और कुप्रथाओं के विध्वंसक आचार्य श्री विमल सागरसूरिजी महाराज, गणिवर्य श्री पद्मविमल सागरजी महाराज और विमल मुनि - परिवार का चातुर्मास चामराजपेट, बैंगलुरु में हो रहा हैं।

श्री शीतलनाथ जैन श्वेताम्बर मंदिर ट्रस्ट, चामराजपेट, एवं कल्याण मित्र वर्षावास समिति, बेंगलुरु के तत्वावधान में आचार्य श्री का भव्य वर्षावास प्रवेश आषाढ़ शुक्ल अष्टमी, सोमवार, 26 जून 2023, प्रातः 9.00 बजे होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।