विजोवा के श्री संभवनाथ जिनालय का ३४वां ध्वजारोहण संपन्न

 एम.के.शाह परिवार द्वारा निर्मित है जिनालय


विजोवा :-
विजोवा निवासी एम के शाह परिवार द्वारा अपने स्वद्रव्य से निर्मिति श्री संभवनाथ परमात्मा व शासनरक्षक श्री घंटाकर्ण महावीरजी के जिनालय का ३४वां ध्वजारोहण हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस वर्ष का कार्यक्रम परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सुरीश्वरजी म.सा.समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. के वरिष्ठ शिष्य, प्रवचन प्रभावक आचार्य विजय श्री चिदानंद सुरीश्वरजी म.सा. के सानिध्य में हुआ।विधि विधान वीरलभाई ने करवाएं।कार्यक्रम की शुरूआत आचार्यश्री के साथ सेवाभावी मुनिराज श्री लक्ष्मीचंद्र विजयजी म.सा., मुनिराज श्री प्रदीपचंद्र विजयजी म.सा. आदि ठाणा के प्रवेश से हुआ। ज्ञात हो आचार्य श्री का चातुर्मास इस वर्ष विजोवा नगर में है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।