प्रभाकर सूरीश्वरजी का चातुर्मास आगासी तीर्थ में

भव्य प्रवेश 22 जून को होगा


विरार :-
परम पूज्य आचार्य श्री दक्ष सूरीश्वरजी म.सा.के कृपापात्र समकित सम्राट, श्री सूरिमंत्राराधक, पार्श्व पद्मावती महादेवी साधक, परम पूज्य आचार्य श्री विजय प्रभाकर सूरीश्वरजी महाराज साहेब का चातुर्मास आगशी तीर्थ पर हो रहा है।

श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ जैन ट्रस्ट अगासी तीर्थ व श्री समवसरण महामंदिर के तत्वावधान में आचार्य श्री का प्रवेश 22 जून को सुबह 8 बजे बारिया टावर से होगा।चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।