श्री राम कथा का सात दिवसीय आयोजन 18 जुलाई को

श्री बालाजी महिला मंडल का आयोजन


भायंदर :-
श्री बालाजी महिला मंडल द्वारा  मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचंद्रजी की जीवनगाथा पर श्री राम कथा का आयोजन किया गया है।कथा वाचन श्री मगनभाई राज्यगुरु ( पू. बापजी) के सुपुत्र श्री नरेशभाई राज्यगुरु (भायंदर) करेंगे।

श्री बालाजी महिला मंडल द्वारा 18 से 24 जुलाई तक'अवध धाम,श्री विनायक मंदिर हॉल भायंदर (वेस्ट) में कथा प्रतिदिन दोपहर 03 से शाम 07 बजे तक चलेगी।सात दिवस चलनेवाली कथा में पोथीयात्रा ~ दि.१८ जुलाई मंगलवार, वंदना प्रकरण तथा शिव-सती संवाद  19 जुलाई,शिव पार्वती विवाह 20 जुलाई,श्री रामजन्म 21 जुलाई,श्री सीताराम विवाह 22 जुलाई, श्री रामेश्वर स्थापना 23 जुलाई, श्री रामराज्याभिषेक तथा कथा समापन 24 जुलाई को होगी।श्री कथा में अधिक से अधिक संख्या में आने की विनंती मंडल ने की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।