श्री कोसेलाव जैन संघ में ध्वजारोहण संपन्न

श्री विश्वोदय सागर की निश्रा में आयोजन


कोसेलाव :- 
श्री शांतिनाथजी मंदिर एवं श्री आदिनाथजी मंदिरजी का भव्य 41वी ध्वजा रोहण कार्यक्रम  हर्षोल्लास के साथ श्री ओसवाल जैन संघ कोसेलाव के तत्वावधान में संपन्न हुआ।

संघ के भरत कोठारी ने बताया कि  वर्ष भी ध्वजारोहण कार्यक्रम वचनसिद्द गुरुदेव श्री बुद्धिसगर सूरीश्वरजी समुदाय के प्रवचन प्रभावक मुनिवर्य श्री विश्वोदय कीर्तिसागरजी म.सा {v.k.guruji) व गोडवाड़ दीपिका साध्वी श्री ललितप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या दक्ष रत्ना म.सा.(दक्षा महाराज) आदि थाणा की निश्रा में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री शांतिनाथ मंदिर व श्री आदिनाथ मंदिर में अठारह अभिषेक एवं रात्रि भव्य भक्ति भावना,दृतिय दिन 41वी श्री शांतिनाथजी ध्वजा के लाभार्थी प्रकाश कुमारजी  हिराचंदजी सोनिगरा परिवार एवं श्री आदिनाथजी ध्वजा के लाभार्थी अरविंद कुमार संपतराजजी ललवाणी(पूनमचंद भीमाजी ललवाणी परिवार) द्वारा विधि विधान के साथ मे दोनो मंदिरजी में ध्वजा चढ़ाई गई। नेनमलजी मुलतानमलजी पुनमिया परिवार द्वारा शांतिनाथजी दादा को चांदी का छत्र अर्पण किया गया। स्वामीवात्सल्य के लाभार्थी प्रकाश कुमार मोहनलालजी सुंदेशा मेहता परिवार थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।