गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी) का चातुर्मास अहमदाबाद में

भव्य प्रवेश 28 जून को


अहमदाबाद :-
श्री गुरू धर्म समाधि भूमि तीर्थोद्धारक, श्री गुरु प्रेम के आजीवन चरणोपासक, नूतन गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास गुजरात के अहमदाबाद शहर में हो रहा है।

श्री गौतम स्वामी जैन संघ,वासणा के तत्वावधान में गुरुदेव के साथ बुधवार 28 जून को सुबह पन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी,मुनिराज कुलरक्षित विजयजी म.सा.आदि ठाणा के साथ बहनो को आराधना कराने के लिए श्री अनिलप्रभा श्रीजी म.सा. आदि श्रमणीवृंद का भी प्रवेश होगा।गच्छाधिपति के बाद गुरुदेव का प्रथम चातुर्मास होने से संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।

चातुर्मास प्रवेश पूर्व अहमदाबाद के विभिन्न क्षेत्रो में गुरुदेव के  आगामी संभावित कार्यक्रम में 10 जून स्टर्लिंग सीटी - बोपल 11 & 12 जून पुण्यांकुर जैन संघ- बोपल ,13 जून बोपल 4 रस्ता (शिवालीक सत्यमेव),14 & 15 जूनवर्नीश,16 जून,प्रेरणा तीर्थ जैन देरासर,17 जून लावण्य संघ - वासणा,18 जून से 21 जून रविवार से बुधवार भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव ऋषभ हाईट्स, मलाव तलाव, वासणा,22 जून (गुरूवार) लक्ष्मीवर्धक ,23 & 24 जून,श्री आंबावाडी जैन संघ -25 जून 11लाख 111 सामूहिक नमस्कार महामंत्र जाप AEC चार रस्ता, 26 जून श्री परमानंद जैन संघ - वीतराग, पालडी,28 जून भव्यातिभव्य चातुर्मास प्रवेश , श्री गौतम स्वामी जैन संघ - वासणा में होगा।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।