आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी महाराज का चातुर्मास प्रवेश

श्री देवसूर तपागच्छ जैन महासंघ, कोंढवा का कार्यक्रम


कोंढवा (पुना) :-
जिनशासन सरताज महामहिम संघस्थविर 102 वर्षीय युगपुरुष सुविशाल गच्छाधिपति आचार्य श्री दौलतसागर सूरीश्वरजी म.सा., आचार्य हर्षसागर सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का चातुर्मास प्रवेश सम्पन्न हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ ।

श्री देवसूर तपागच्छ जैन महासंघ, कोंढवा के तत्वावधान में  आयोजित प्रवेश उत्सव हजारों भक्तों की उपस्थिति में बड़े उत्साह के साथ संपन्न हुआ। शांतिनगर सोसायटी से शुरू हुए प्रवेशोत्सव में गच्छाधिपति सहित 5-5 आचार्य भगवंत व 100 के आसपास साधु साध्वीजी भगवंतों का प्रवेश हुआ।  भगवान महावीर का संदेश एवं साधु साध्वीजी की सोसायटी रोड से होते हुए महेश सांस्कृतिक विशेष वेशभूषा, विभिन्न झांकियां, आकर्षक वाद्ययंत्र एवं भव्य पंचरंगी ध्वजा के साथ मांगलिक उपदेश दिया गया।


इस अवसर पर उद्धोगपति प्रकाश धारीवाल, विधायक योगेश टिलेकर, अचल जैन, देवीचंद जैन, फतेचंद रांका, ओमप्रकाश रांका, अध्यक्ष धनराज पोरवाल, ट्रस्टी कीर्ति गांधी, महेंद्र ओसवाल, राकेश जैन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व गुरु भक्त देश विदेश से उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।