डॉ इंदु जैन को "श्रमण संस्कृति गौरव" सम्मान

"श्रमण संस्कृति गौरव" सम्मान से सम्मानित हुईं डॉ० इन्दु जैन 

नारी शक्ति को गौरान्वित किया

दीपक जैन


नई दिल्ली :-
उपाध्याय श्री गुप्तिसागर जी मुनिराज के सानिध्य में निर्माण विहार जिनालय के सभागार में आयोजित परिषद के वार्षिक उत्सव समारोह में अहिंसा प्रभावना की ओर से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सानिध्य में हुए नवीन संसद भवन के भूमि पूजन एवं ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह दोनों में  आयोजित "सर्वधर्म प्रार्थना सभा" में जैनधर्म का प्रतिनिधित्व करने एवं अनेक राष्ट्रीय - अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों में जैनधर्म संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने के लिए डॉ. इन्दु जैन राष्ट्र गौरव को "श्रमण संस्कृति गौरव" पुरस्कार एवं सम्मान से सम्मानित किया गया। इस समारोह में परिषद अध्यक्ष अशोक जैन, कमलेश जैन, पवन गोधा, शरद कासलीवाल, सुनील जैन, अंकित जैन, मनोज जैन प्रधान, जिनेश जैन आदि अनेक श्रावक - श्राविकाएं उपस्थित थे। 

"अहिंसा स्थल" दिल्ली में आयोजित शिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में भी "सर्वोदय महिला मण्डल" की ओर से डॉ. इन्दु को नारी शक्ति को गौरवान्वित करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।