गुरु पूर्णिमा सह यात्रा प्रवास का आयोजन

जैन संघ, नाड़ोल व श्री जैन सोश्यल ग्रुप नाडोल (मुंबई) का आयोजन


मुंबई :-
  श्री पद्मप्रभस्वामी के सानिध्य में गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लघु शांति स्तोत्र का रचयिता श्री मानदेवसूरी के दर्शन व यात्रा प्रवास का आयोजन किया गया है।

राजेंद्रमरलेचा न बताया कि जैन संघ, नाड़ोल व श्री जैन सोश्यल ग्रुप नाडोल (मुंबई) के तत्वावधान में गुरुवार 30 जून को दादर स्टेशन से  की कोठी एक्सप्रेस से दोपहर 3 बजे प्रस्थान के बाद कार्यक्रमों के तहत 1 जुलाई 2023, शनिवार को सुबह 3:30 बजे रानीवाङा आगमन (बस द्वारा हाङेचा तीर्थ की ओर प्रस्थान) व आसपास के तीर्थी के दर्शन, 2 जुलाई  रविवार को चौमाशी चौदस- नाडोल मे व  3 जुलाई को गुरु पूर्णिमा उत्सव तथा महाआरती का भव्य आयोजन हीग।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।