संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'गरीब कल्याण सम्मेलन' को किया संबोधित

चित्र
  कल्याण और सुशासन को समर्पण के आठ साल  मुंबई :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 मई, 2022 को शिमला, हिमाचल प्रदेश में आयोजित किए गए 'गरीब कल्याण सम्मेलन' से राष्ट्र को संबोधित किया। केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर इस जन कार्यक्रम का आयोजन राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालय और देश भर के कृषि विज्ञान केंद्रों पर किया गया। इस महत्‍वपूर्ण अवसर का आयोजन जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ लाभार्थियों से राष्ट्रव्यापी संवाद करके न केवल इसके प्रभाव को देखने, बल्कि सरकार के इन कल्याणकारी कार्यक्रमों को बेहतर बनाने हेतु चर्चा करने के लिए भी किया गया, ताकि सम्‍मानपूर्वक जीवन प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्र को और आगे सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए तैयार किया जा सके। भारत सरकार के रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव पश्चिम बंगाल से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार समारोह का टेलीकास्‍ट/ब्रॉडकास्‍ट पश्चिम रेलवे के अंतर्गत 184 स्‍थानों पर किया गया। भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं ...

कुक्षी में बाल तपस्वीयो का हुआ बहुमान व वरघोड़ा

चित्र
दो दिवसीय तपोत्सव हुआ संपन्न कुक्षी / धर्मधरा सुरपुरी कुक्षी नगर के जैन समाज के छोटे छोटे बच्चों व महिलाओ ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया । गुजरात के शत्रुंजय तीर्थ पर नवाणु यात्रा (99 यात्रा) पूर्ण कर रविवार का रात्रि में कुक्षी पधारे । नगर के सुतार मोहल्ला से तपस्वियों का भव्य स्वागत किया गया व रात्रि में गुलाल से होली भी खेली गई ।  सोमवार को महिला मंडल द्वारा पूजन पढाई गई पश्चात स्वामीवात्सल्य हुआ रात्रि में महिलाओ द्वारा 24 तीर्थंकरो की स्तुति में चोवीसी गान कर स्मरण किया गया । मंगलवार को समाज जनो द्वारा तपस्विओ के बहुमान में नगर के आनंद गंज मंडी से विशाल शोभा यात्रा निकाली जिसमे 25 तपस्वियों को 12 बग्घियों में बैठा कर नगर के प्रमुख मार्ग से निकाला गया नगर में विभिन स्थानों पर तपस्वियों का नगर जनो ने स्वागत किया गया।  शोभा यात्रा में बेंड बाजे ढोल तासे आकर्षण का केन्द्र रहे व परिजनों ने नाट्य नाटको से शोभा यात्रा उत्साह बढ़ाया। शोभा यात्रा का समापन बड़ा मंदिर स्थित सभा स्थल पर हुआ जहां पर तपस्वियों का जैन श्री संघ द्वारा बहुमान किया।तपस्वियों के अनुमोदना एवं नवाणु यात्रा क...

मोहनखेड़ा तीर्थ पर नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर का आयोजन

चित्र
2 जून को होगा शिविर का समापन  मोहनखेडा तीर्थ  :- पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्री विजय जयंतसेन सूरीश्वर जी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा, आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म सा की आज्ञानुवर्ती साध्वीश्री तत्वलता श्रीजी म. सा आदि ठाणा 5 की निश्रा में श्री जयंतसेन म्युजियम मोहनखेडा तीर्थ पर  श्री राज राजेन्द्र तीर्थ दर्शन ट्रस्ट मंडल द्वारा नौ दिवसीय नित्य स्नेह कन्या संस्कार शिविर का आयोजन रखा गया है ।जिसके लाभार्थी गुरूभक्त परिवार है।                  25 मई को शुरू हुई शिविर  का समापन 2जून को होगा।      शिविर में 11से 25 वर्ष की उम्र की 126 कन्याओं ने भाग लिया। इस शिविर में उन्हें गुरुवंदन, चैत्यवंदन, प्रतिक्रमण का विधि-विधानपूर्ण प्रशिक्षण दिया जा रहा है । साथ ही साधु - साध्वी भगवंतों, गुरूजन व माता -पिता को नित्य वन्दन करने की प्रक्रिया के साथ अपने जीवन में ह्रदयंगम करने की प्रेरणा दी जा रही है । साध्वीजी की निश्रा में उन्हें धार्मिक क्रियाओं के अलावा सामाजिक एंव व्...

जवाईबांध के नमीनाथ जैन मंदिर का जीर्णोद्धार

चित्र
भीकमचंदजी नथूजी कोटेरा चौहान परिवार जीर्णोद्धार के संपूर्ण लाभार्थी सिरोही :- पाली जिले के जवाईबांध के श्री नमीनाथ भगवान जिनालय का जिर्णोद्धार के तहत भूमिपूजन एवं शिलान्यास समारोह हाल ही में संपन्न हुआ। जैन भवन प्रांगण में समारोह राष्ट्रसंत परम पूज्य आचार्य श्री चद्राननन सागर सूरीश्वरजी म.सा.,एवं पू.मुनिराज श्री निपुणचंद्र सागरजी म.सा.आदि ठाणा की पावन निश्रा में संपन्न हुआ।मंदिर के जीर्णोद्धार का संपूर्ण लाभ आशापुरा मां की कृपा से श्रीमती गेरीबाई भीकमचंदजी नथूजी, चौहान,श्रीमती दमयंतीबेन शांतिलालजी,श्रीमती ममता अनिलजी एवं समस्त कोटेरा चौहान परिवार, खिवांदी (पाली - राज.) ,मिल्टन फार्मा ग्रुप, ने लिया हैं। इस अवसर पर मुंबई तथा सै देश के अनेक राज्यों से जिनशासन प्रेमियों की विशाल उपस्थिति में बड़े उत्साह व हर्षोल्लास के साथ महोत्सव संपन्न हुआ।

वर्धमान सागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास चेन्नई में

चित्र
  चातुर्मास प्रवेश 8 जुलाई को चेन्नई :- दक्षिण भारत के शहर चैन्नई की क्षितिज पर सद्भाव,सरलता और संयम का दीपक लेकर लोगों के हृदय को धर्म से सुवासित करने श्री वेपेरी श्वेतांबर मूर्तिपूजक जैन संघ   की विनंती को स्वीकार कर  परम पूज्य राष्ट्रसंत आचार्यदेव श्री पद्मसागरसूरीश्वरजी महाराज साहेब  के प्रमुख शिष्य  परम पूज्य जापनिष्ठ,सरलमना, समतानिधान आचार्य श्री वर्धमानसागर सूरीश्वरजी म.सा.का चातुर्मास चेन्नई में हो रहा है।  गुरुदेव के साथअपनी ओजपूर्ण वाणी से जन जन में जिनशासन के लिए कुछ कर मिटने का जज्बा पैदा करने वाले  परम पूज्य गणिवर्य श्री कल्याणपद्म सागरजी महाराज  आदि 4 श्रमण एवं साध्वीजी श्री समयग दर्शिता श्रीजी आदि 6 श्रमणी भगवंतों का चातुर्मास प्रवेश होगा।संघ ने सभी को दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की है।

नसीबवालो को मिलती हैं माता पिता की सेवा :- जीतरक्षित सूरीश्वरजी

चित्र
युथ फोरम का कार्यक्रम भायंदर :- जीवन मे अच्छा बुरा जो भी होता हैं अच्छे के लिए होता हैं।इसलिए किसी चीज का अफसोस मत करना।जीवन को सकारात्मकता से भर दो,जीवन अनमोल लगेगा। उपरोक्त विचार आचार्य सम पन्यास प्रवर श्री चंद्रशेखर विजयजी के शिष्य परम पूज्य आचार्य श्री जीतरक्षित सूरीश्वरजी म.सा.ने व्यक्त किए।गुरुदेव युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन(युथ फोरम) आयोजित 'मातृ पितृ वंदना' कार्यक्रम में व्यक्त किए।वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहानी के माध्यम से समझाया।भायंदर(वेस्ट) के जीसीएस बैंकेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता मीरा भायंदर की महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने की।मुख्य अतिथि मीरा भायंदर रांकपा अध्यक्ष अरुण कदम थे।दोनो अतिथियों ने फोरम द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।बबिता थानजी परिहार के सौजन्य से हुए कार्यक्रम में फोरम की और से हसमुख परिहार को सम्मानित किया गया। फोरम के  अध्यक्ष दीपक जैन ने डॉ उदय मोदी द्वारा निर्मित होनेवाले माँ बापनु मंदिर इमारत को मनपा से शीघ्र अनुमति दिलाने की मांग की।श्रवण टिफिन सेवा के डॉ मोदी ने कहा कि वृद्धाश्रम भारत की संस्कृति नहीँ है...

अभयदेव सूरीश्वरजी का मांगलिक पुना में

चित्र
  31 मई को भव्य आयोजन पुना :- तपागच्छ प्रवर समिति कार्यवाहक, महामांगलिक प्रदाता परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी महाराजा का महामांगलिक पूण्य नगरी पुना के प्रांगण में होगा।परम पूज्य आचार्य भगवंत श्री विजय मोक्षरत्नसूरीश्वरजी महाराजा आदि साधु साध्वीजी भगवंत की भी निश्रा होगी। श्री गोड़ीजी जैन मंदिर प्रांगण में जेठ सूद - १ , मंगलवार, 31 मई को सुबह  09.00 बजे से होगा।महामंगलकारी मांगलिक सकल विश्वशांति,संघ रक्षा हेतु,गूढ़ शास्त्रीय रहस्य युक्त,मानव जीवन उद्धार के लिए होता हैं। महामांगलिक पश्चात दोपहर 12.00 बजे संघ स्वामीवात्सल्य होगा।लाभार्थी सूकृत पर्वोत्सव के लाभार्थी पुण्यवान परिवार हैं। इसका संचालन चिराग दोशी व संगीत की रमझ टसंगीतकार अंकुर शाह जमायेगे।संघ ने निवेदन किया है कि 29 मई शाम तक इन्फॉर्म करे ताकि व्यवस्था करने में आसानी रहे,आप सभी सपरिवार आमंत्रित है। आयोजक एवं निमंत्रक श्री गोड़ीजी जैन टेम्पल ट्रस्ट- पुणे हैं। महामांगलिक हेतु आवास संपर्क  ◆ मृणालभाई : 9960500588

हृदयस्पर्शी प्रवचनकार अरविंदसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास बेंगलुरु में

चित्र
  चातुर्मास प्रवेश 6 जुलाई को बेंगलुरु :-  जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्र संत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य,हृदयस्पर्शी प्रवचनकार परम पूज्य आचार्य श्री अरविंदसागर  सूरीश्वरजी म.सा.का चातुर्मास बेंगलुरु शहर में होगा। श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर संघ के तत्वावधान में व श्री संभवनाथ जैन मंदिर दादावाड़ी के प्रांगण में गुरुदेव के साथ गणिवर्य हीरपद्मसागरजी आदि ठाणा के साथ बहनो को आराधना के लिए वर्धमान तपोरत्ना साध्वी श्री सुवर्णरेखा श्रीजी श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का  भी प्रवेश होगा। चातुर्मास प्रवेशोत्सव 6 जुलाई को होगा। गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं एवं इसे सफल व   ऐतिहासिक बनाने संघ की तैयारियां शुरू हैं।संघ ने सभी गुरुभक्तों व संघो से दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं। विशेष :- पूज्य गणिवर्य श्री अमर्पद्मसागरजी का प्रवेश श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर संघ,चिकपेट में 8 जुलाई को होगा।

राष्ट्र संत पद्मसागर सूरीश्वरजी का चातुर्मास अहमदाबाद में

चित्र
चातुर्मास प्रवेश 1 जुलाई को अहमदाबाद :- जिनशासन के महान प्रभावक, राष्ट्र संत परम पूज्य आचार्य श्री पद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा आदि ठाणा का भव्य चातुर्मास अहमदाबाद शहर में होगा। श्री प्रह्लाद जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ के तत्वावधान में गुरुदेव के साथ परम पूज्य आचार्य श्री विनयसागर सूरीश्वरजी, परम पूज्य आचार्य श्री हेमचन्द्र सागर सूरीश्वरजी, गणि श्री प्रशांतसागरजी म.सा आदि ठाणा के साथ बहनो को आराधना के लिए साध्वी श्री तत्वगुणा श्रीजी म.सा.आदि ठाणा का प्रवेश होगा। चातुर्मास प्रवेशोत्सव 1 जुलाई को होगा। गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में जबरदस्त उत्साह हैं एवं इसे सफल व   ऐतिहासिक बनाने संघ की तैयारियां शुरू हैं।संघ ने सभी गुरुभक्तों व संघो से दर्शन वंदन का लाभ लेने की अपील की हैं। चातुर्मास स्थल :- श्री प्रह्लाद जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक जैन संघ, प्लॉट नंबर 27,वीनस एटलांटा के सामने, 100 फ़ीट रिंग रोड, प्रह्लाद नगर, अहमदाबाद (गुजरात)

पश्चिम रेलवे के बोरीवली एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच जम्‍बो ब्लॉक

चित्र
28,29 मई को होगा ब्लॉक मुंबई :- पोइसर पुल संख्‍या 61 के री-गर्डरिंग के रख-रखाव कार्य हेतु शनिवार/रविवार अर्थात 28/29  मई, 2022 को बोरीवली एवं कांदिवली स्टेशनों के बीच 23.00 बजे से 13:30 बजे तक अप/डाउन  फास्ट लाइनों पर 14 घंटे का जम्‍बो ब्लॉक लिया जाएगा।  पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी  सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्‍लॉक अवधि के दौरान फास्ट लाइन की सभी उपनगरीय ट्रेनों का परिचालन  बोरीवली एवं गोरेगांव स्टेशनों के बीच धीमी लाइन पर किया जाएगा। डाउन फास्ट लाइन की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें अंधेरी एवं बोरीवली के बीच 5वीं लाइन पर चलाई जाएंगी। डाउन दिशा की सभी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8/9 पर लिया जाएगा। ब्‍लॉक के दौरान कुछ अप मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें बोरीवली एवं गोरेगांव के बीच अप धीमी लाइन पर चलाई जाएंगी अर्थात बोरीवली में प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर ली जाएंगी।    ब्लॉक के कारण बोरीवली की कुछ धीमी लोकल ट्रेनें हार्बर कॉरिडोर पर गोरेगांव तक चलाई जाएंगी, जबकि कुछ उपनगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस संबंध में विस...

राजतचंद्र विजयजी का चातुर्मास महाड़ में

चित्र
महाड़ जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) जैन संघ में हर्ष की लहर महाड़ :- परम पूज्य आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के प्रथम वार्षिक पुण्यतिथि पुण्योत्सव के वाई (महाराष्ट्र) में चल रहे त्रिदिवसीय कार्यक्रम में परम पूज्य मालवरत्न मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.एवं पुज्य मुनिराज श्री जनकचंद्र विजयजी म.सा.से महाड़ सकल जैन श्रीसंघ ने इस वर्ष का चातुर्मास महाड़ में करने  की भावभरी पुरजोर विनंती की। श्रीसंघ की विनंती के पश्चात् प.पू.मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.ने इस वर्ष का चातुर्मास महाड़ जिला रायगढ़ (महाराष्ट्र) में करने की घोषणा की। चातुर्मास की स्वीकृति प्राप्त होते ही महाड़ सकल जैन संघ नाचने झुमने लगे । इस घोषणा के बाद संपूर्ण कोंकण जैन संघ व समाज मे हर्ष की लहर छा गई।

कोटा मंडल में सबवे के निर्माण के लिए ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनें प्रभावित

चित्र
मुंबई :-   पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा-सवाई माधोपुर खंड में कापरेन-घटक वराणा स्टेशनों के बीच समपार संख्‍या 131 पर सीमित ऊँचाई वाले सबवे के निर्माण के लिए ऊपरी उपस्‍कर ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे की चार ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- 1 28 मई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस को बांद्रा टर्मिनस से 02.30 बजे रिशेड्यूल्‍ड जाएगा। 2.29 मई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर रणथम्‍भौर एक्सप्रेस को इंदौर से 03.30 बजे रिशेड्यूल्‍ड जाएगा। 3.29 मई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12466 जोधपुर-इंदौर रणथम्‍भौर एक्सप्रेस को जोधपुर से 03.30 बजे रिशेड्यूल्‍ड जाएगा। 4 29 मई, 2022 को छूटने वाली ट्रेन संख्या 12956 जयपुर-मुंबई सेंट्रल सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस को जयपुर से 01.00 बजे रिशेड्यूल्‍ड जाएगा।

पालघर एवं बोईसर तथा वानगांव एवं दहानू रोड के बीच मेजर ट्रैफिक से ट्रेने प्रभावित

चित्र
  मुंबई :- मौजूदा ओवरहेड 220 केवी डी/सी के स्थानांतरण/संशोधन कार्य को करने के लिए 27 मई, 2022 से 29 मई, 2022 तक पालघर-बोइसर स्टेशनों के बीच एक मेजर ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा। 28 मई, 2022 को वानगांव और दहानू रोड स्टेशनों के बीच पुल संख्या 164 के पीएससी स्लैब के साथ स्टील गर्डर को बदलने का कार्य भी किया जा रहा है, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट/आंशिक रूप से रद्द किया जाएगा। 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को यात्रियों की सुविधा के लिए पालघर एवं बोईसर में 27 से 29 मई, 2022 तक अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया जाएगा। यह ब्‍लॉक 27 मई, 2022 से 29 मई, 2022 तक पालघर-बोईसर स्टेशनों के बीच अप एवं लाइन पर 08.45 बजे से 10.45 बजे तक तथा 28 मई, 2022 को वनगांव और दहानू रोड स्टेशनों के बीच डाउन मेन लाइन पर डाउन मेन 09.10 बजे से 12.10 बजे तक और अप मेन लाइन पर 09.10 बजे से 11.10 बजे तक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है:- 27 मई 2022 को रेगुलेट/रिशेड्यूल ट्रेनें:...

नव्वाणु यात्रा अनुमोदनार्थ दो दिवसीय महोत्सव

चित्र
आराधकों का सम्मान व वरघोडा           मनावर -  नव्वाणु यात्रा के अनुमोदनार्थ नगर मे  पुण्य सम्राट राष्ट्रसंत श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरिश्वरजी महाराजा के पट्टधर गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा. आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म सा की आज्ञानुवर्ति साध्वीश्री विज्ञानलता श्रीजी आदि ठाणा 2 की निश्रा  व  विशेष सानिध्य- परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्सागर सूरीश्वरजी  की कृपा प्राप्त युवा हृदय सम्राट प. पू. आचार्य श्री विश्वरत्नसागर सूरीश्वरजी म सा आदि ठाणा के सानिध्य मे लाभार्थी भंडारी परिवार द्वारा नव्वाणु यात्रा करने वाले आराधको के अनुमोदना करने हेतु दो दिवसीय महोत्सव रखा जिसमे परिवार सहित आस पास के सभी नव्वाणु आराधको का सामूहिक भव्याति भव्य वरघोडा 2जून को नगर के प्रमुख मार्गो से निकलेगा। सांसारिक जीवन मे रहते हुवे जीभ रसना का स्वाद छोड़ना व परिवार से दूर रहकर धर्म आराधना करना हर किसी के लिए आसान नही होता है।  मनावर भंडारी परिवार के सबसे कम उम्र का मास्टर जैनम अभिषेक भंडारी मात्र 5वर्ष छ माह की आयु, कु जयति अभिषेक 7वर्ष छ ...

जयानंद सूरीश्वरजी का चातुर्मास सूरतगढ़ में

चित्र
जन आह्लादकारी चातुर्मास 2022,  7जुलाई को प्रवेश मुंबई :- श्री विजय वल्लभ सूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सूरी जी मा सा के आज्ञानुवर्ती  आचार्य श्रीमद विजय जयानंद सूरीश्वरजी  म.सा.(भोले बाबा), गणिवर्य श्री जयकिर्ती विजय जी म.सा. , मुनि श्री दिव्यांश विजयजी म.सा., नूतनमुनि श्री चारित्र वल्लभ विजय जी म.सा. नूतन बालमुनि श्री चैत्यवल्लभ विजय जी म.सा.आदि ठाणा -5 का वर्ष 2022 का चातुर्मास राजस्थान की धन्यधरा सूरतगढ़ नगर में होगा। आचार्य श्री का प्रवेश 7 जुलाई को विजय मुहूर्त में होगा।  श्री पार्श्वनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ, सूरतगढ़ ने सभी गुरुभक्तों और संघो से चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की है।

बेसहारों का सहारा बनी युवादल संस्था

चित्र
सातलखेड़ी निवासी को ईलाज हेतु पंहुचाया कोटा रामगंजमण्डी।  शहर की  समाजसेवी संस्था युवादल हर जरूरतमंद व बेसहाराओं का सहारा बन सेवा में अग्रणी रहकर अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए है।इसलिए निरन्तर सेवा में तत्पर युवादल का नाम हर एक की जुबां पर रहता है। इसी श्रंखला को जारी रखते हुए संस्था ने सातलखेड़ी निवासी हेमराज बैरवा जो जयपुर के एक रेस्टोरेंट में साफ सफाई का काम करता था 12 मई को उसके अचानक सिर में खून का थक्का जम जाने के कारण  शरीर के आधे हिस्से ने काम करना बंद कर दिया और लकवे की शिकायत के कारण हुआ।यह सुनकर सातलखेड़ी से धर्मवीर बैरवा जयपुर गया जहां आठ रोज रहकर पिता का ईलाज भी करवाया और आराम पड़ने व पैसे खत्म हो जाने पर सातलखेड़ी लेकर आ गया।जब तीन चार दिन बाद हालत वापस बिगड़ी व बोलना और आंखे खोलना बन्द कर दिया साथ ही पुत्र के पास ईलाज के लिए पैसे नहीं बचने के बाद उसने सातलखेड़ी में ही इधर उधर सहयोग के लिए पूछा तो उन्होंने युवादल सचिव राजकुमार पारख का नाम व मोबाईल नम्बर बताया।जिसके बाद धर्मवीर ने पारख को कॉल किया जिस पर पारख ने पिता पुत्र को तुरंत रामगंजमण्डी अस्पताल बु...

चातुर्मास यादी का ऑनलाइन प्रकाशन

चित्र
25 जून तक भेजे मुंबई :- शांति वल्लभ टाइम्स सभी श्वेतांबर, दिगंबर,स्थानकवासी, तेरापंथ समुदायों के चातुर्मास हेतु संपूर्ण देश मे विराजमान होनेवाले साधु,साध्वियों के चातुर्मास यादी का प्रकाशन (ऑनलाइन) करेगा। सभी गुरुभगवंतों व जैन संघों से निवेदन हैं कि वे अपने चातुर्मास स्थल की जानकारी 25 जून तक नीचे दिए पते पर फ़ोटो के साथ भेजे अथवा व्हाट्सएप करें। नियमित कार्यक्रमों के समाचार भी भिजवाएं। दीपक जैन, शॉप नंबर 2,आकाश गंगा,जैन मंदिर रोड,भायंदर (वेस्ट), मुंबई- 401101 ( M)- 9172767677 deepakjain27@gmail.com

नित्यानंद सूरीश्वरजी को महाराष्ट्र में राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान करें

चित्र
रांकपा - शिवसेना की मांग मुंबई :-  जैन समुदाय के प्रमुख संत पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के शांतिदूत, वर्तमान गच्छाधिपति  परम पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा.को महाराष्ट्र प्रवास के दौरान राजकीय अतिथि का दर्जा देने की मांग राज्य सरकार से शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने की हैं। राज्य के गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड,विधायक गीता जैन,पूर्व सांसद आनंद परांजपे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में कहा कि गुरुदेव जिनशासन की सेवा में समर्पित व प्रमुख संतो में है।सुरक्षा की दृष्टि से 23 मई से 3 जून तक उन्हें राजकीय अतिथि का दर्जा दिया जाना चाहिए।उन्होंने अनेक कार्य फिर वह धार्मिक हो , शैक्षिणक , चिकित्सिक  या सामाजिक उन्होंने किये हैं व विगत 55 वर्षों से निरंतर पद यात्रा कर रहे हैं। वह लगभग पौने दो लाख किलोमीटर की पद यात्रा करके जन सेवा तथा राष्ट्र उन्नति के कार्यों में देश की चारों दिशाओं में परिभ्रमण कर चुके हैं । उनके साथ बड़ी संख्या में साधु - साध्वी भी चल रहे हैं । सड़कों पर अत्यधिक वाहनों का तेज रफ्तार से आवाग...

तपस्वी रत्न वसंत सूरीश्वरजी का चातुर्मास पालीताणा तीर्थ पर

चित्र
55वे वर्षीतप के हैं आराधक पालीताणा :- अति पवित्र महातीर्थ  पालीताणा की पुण्यभूमि पर आत्म वल्लभ समुदाय के समुदाय वडील, तप चक्रवर्ती  55वें वर्षीतप के आराधक परम पूज्य  आचार्य  श्री विजय वसंत सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा - 2 का इस वर्ष का  चातुर्मास  शाश्वत सिद्धक्षेत्र श्री आदिनाथ भगवान की छत्रछाया में  पालीताणा की पुण्यभूमि पर  श्री आत्म वल्लभ पंजाबी जैन धर्मशाला के पावन प्रांगण में होगा। चातुर्मास का लाभ पंजाबी जैन धर्मशाला के जीर्णोद्धार प्रेरक तथा शिखरबद्ध जिनालय निर्माण प्रेरक व प्रतिष्ठाचार्य , वर्तमान गच्छाधिपति शांतिदूत पूज्य आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा. की प्रेरणा से समाजरत्न लाला लाभचन्द लालदेवी जैन ओसवाल के सुपुत्र श्रावकरत्न राजकुमारजी, राजरानी जैन ओसवाल , फरीदाबाद वालों ने अपने पुत्र कमल जैन की पुण्य स्मृति में प्राप्त किया है।  चातुर्मास काल में आने वाले कार्यक्रमों आयोजनों का तथा सभी गुरुभक्तों के आवास आदि का सम्पूर्ण लाभ प्राप्त करके परिवार ने पुण्यार्जन का अनुमोदनीय कार्य किया है ।  ट्रस्ट ने कहा कि चातुर्मास 1...

परमार क्षत्रियोद्धाराक विजय इन्द्रदिन्न सूरि स्मारक स्थल का पुन:ह निर्माण

चित्र
  धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी की निश्रा में आयोजन अंबाला (पंजाब) :-  परम पूज्य श्रुतभास्कर गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वर जी म.सा. आदि साधु साध्वी वृंद. की शुभ निश्रा में श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ भगवान जिनालय व परमार  क्षत्रियोद्धारक आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वरजी म.सा के स्मारक स्थल का पुनः निर्माण होने जा रहा है । जिसका शिला पूजन 24 मई व शिलान्यास 25 मई को प्रातः 07:00 बजे होगा।  ट्रस्ट ने सभी लाभार्थी परिवारों से अनुरोध किया है कि 14 मई को खाद मुहूर्त के समय दिया गया चाँदी का समान (तसला, कंदी, कस्सी), शिला पूजन - शिलान्यास के निमित साथ लेकर आएं। कार्यक्रम स्थल श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरि समाधि मंदिर, मोटर मार्किट, जी.टी. रोड़, अम्बाला शहर हैं।  कार्यक्रम के आयोजक श्री विजय इन्द्रदिन्न चैरिटेबल ट्रस्ट ने सभी से उपस्थित रहने का अनुरोध किया है। 

शिविरों में दिए गए संस्कार ही हमारे समाज को, देश को महान बना सकते हैं. :- अनिल बाजपेयी

चित्र
दिल्ली - एनसीआर में 65 जगह लगेंगे नैतिक शिक्षण शिविर भाग-1 से 4, छहढाला, अर्हं योग ध्यान की गूंज! रमेश जैन एडवोकेट / प्रवीन जैन नई दिल्ली। दिगंबर जैन नैतिक शिक्षा समिति द्वारा शिविरों में पढ़ाने के लिये अतिथि भवन कैलाशनगर में आयोजित पांच दिन का टीचर्स प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ। 22 मई से 26 जून तक करीब 65 शिविरों का आयोजन होगा। समारोह के मुख्य अतिथि क्षेत्र के विधायक अनिल बाजपेयी ने  अपने उद्बोधन में कहा कि मैं 25-30 वर्षों से शिविरों से जुड़ा हूं। मुझ पर इनका गहरा असर पड़ा है। वे प्रशिक्षण शिविर में बोल रहे थे। वाजपेयी ने कहा कि 20-21 वर्ष पूर्व शास्त्री पार्क के शिविर में बच्चों के नाटक का मुझ पर गहरा प्रभाव पड़ा था जो मुझे आज तक याद है। शिविरों में दिए गए संस्कार ही हमारे समाज को, देश को महान बना सकते हैं। मेरे विधायक बनने में भी जैन समाज का बहुत बड़ा योगदान है जिसका मैं सदा आभारी रहूंगा। पहले हफ्ते में विवेक विहार, राजगढ़ कॉलोनी, जवाहर पार्क लक्ष्मी नगर, शास्त्री पार्क, त्रिनगर, छोटा बाजार शाहदरा, मौजपुर, रानीबाग, सी.पी. ब्लाक पीतमपुरा में नैतिक शिक्षण ...

सिनेफ्लिंग ओटीटी का उदघाटन संपन्न

चित्र
अनेक जानकारियां उपलब्ध कराएगा यह प्लेटफार्म  मुंबई :- हाल ही में  सिनेफ्लिंग (CINEFLING) इस ओटीटी का उद्घाटन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक नाना पाटोले  ने किया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग,महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी  के अध्यक्ष जनक व्यास, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश टावरी एवं सिनेफ्लिंग के राजेश मावतवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम में  पाटोले  ने सिनेफ्लिंग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। सिनेफ्लिंग के राजेश मावतवाल ने बताया कि इसके माध्यम से हर कोई फ़िल्में, songs , भजन,ओ.टी.टी.प्लेटफॉर्म से नए नए कार्यक्रम एवं अनेक जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अपने स्वाभाविक कला का प्रसारण इसके माध्यम से हो सकता हैं। मनोरंजन और कला के क्षेत्र मे सभी के लिए उपयोगी सेवा का माध्यम बन सकता है ।

जैन समाज सड़कों पर उतर कर “शाकाहार आंदोलन” करेगा - डॉ. पुष्पेन्द्र

चित्र
केन्द्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट से जैन समाज हुआ नाराज़  उदयपुर - भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय अंतर्गत राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी होने से देशभर के जैन अनुयायियों में रोष व्याप्त हो गया है ।  वर्ष 2019-2021 की यह 5वीं रिपोर्ट सर्व धर्मों के खान पान से संबंधित है जिसमें सर्वेक्षण के आँकड़े अनुसार मांसाहार करने में 14.96 %जैन पुरुष और 4.3%  महिलाएँ है जो कि जैन पुरुषों की संख्या पिछले पाँच वर्ष में चौगुनी हो गई है। इस सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी होने पर देश भर में सोशल नेटवर्किंग पर जैन अनुयायी इसका विरोध करते नज़र आ रहे। श्रमण डॉ. पुष्पेंद्र ने केंद्रीय आरोग्य राज्यमंत्री श्रीमती भारती पावर को लिखें पत्र में चेताया कि आख़िरकार अल्पसंख्यक वर्ग में सम्मिलित जैन समाज को निशाने पर लेकर क्यूँ ऐसा हो रहा ? उन्होंने श्रीमती पावर से पूछा कि - आख़िर यह सर्वे कब - कहाँ - व किस आधार पर हुआ, सरकार द्वारा ऐसी कोई जानकारी कभी जनता को क्यूँ नहीं दी गई।  श्रमण डॉ. पुष्पेन्द्र ने आगे कहा कि, “यह सर्वविदित है कि संपूर्ण विश्व में जैन समाज एक शाकाहारी...

उत्तन में मराठी में श्री भागवत कथा ज्ञानयज्ञ 22 मई से

चित्र
एकल श्रीहरि सत्संग समिति का आयोजन भायंदर :- श्री हरि सत्संग समिति, भायंदर एवं हिंदू समाज उत्तन, श्री मारुती देवस्थान, श्री सांई धाम प्रतिष्ठान द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन 22 से 29 मई  तक श्री सिध्येश्वरी मंदिर प्रांगण, उत्तन ,भायंदर (वेस्ट) में किया गया है।  भागवत कथा श्री हरि द्वारा प्रशिक्षित कथाकार महाराज श्री ज्ञानेश्वर रामु भंडागे जी नासिक द्वारा मराठी में की जाएगी।कार्यक्रम के तहत रविवार, 22 मई शाम 6 बजे भव्य कलश शोभायात्रा रथ एवं गाजे बाजे के साथ सांई धाम उत्तन से प्रारम्भ होकर कथास्थल श्री सिधेश्वरी मंदिर, उत्तन तक जायेगी। शाम 8 बाजे भागवत ग्रन्थ पूजा एवं व्यास पूजा, रात्रि 9 बजे भंडारा ,23 से 28 मई को शाम 6 से रात्रि 9 बजे तक कथा एवं 29 मई सुबह यज्ञ एवं भंडारा होगा।समिति ने सभी को आमंत्रित किया हैं।यह जानकारी समिति के नंदू पोद्दार ने दी। नोट : भायंदर पश्चिम स्टेशन से कथा स्थल श्री सीधेश्वरी मंदिर तक MBMC की बस न. 1, 2 एवं 4 की नियमित सेवाए  रहती है एवं शेयर ऑटो की सुविधा भी है ।

67 बच्चों ने 18 दिन जिया जैन साधुओं जैसा जीवन

चित्र
श्रावक - श्राविका के जीवन मे श्रेष्ठ तप साधना है उपधान :- जीतरक्षित सूरीश्वरजी सभी बाल आराधकों की हम अनुमादना करते हैं।नन्ही उम्र मे गुरु सानिध्य में इस तरह का तप करना बहुत प्रशंसनीय हैं। दीपक जैन :-संपादक शांति वल्लभ टाइम्स भायंदर :- लघु शांति सहित अनेक जैन स्तोत्र के रचयिता,भगवान महावीर स्वामी की 33वीं पाट परंपरा पर बिराजमान प्रख्यात जैन संत परम पूज्य आचार्य श्री मानदेव सूरीश्वरजी म.सा .ने जैन जैन श्रावक - श्राविका के जीवन मे विशिष्ट आराधना स्वरूप उपधान तप के विधि के ग्रंथ की रचना की थी।जैन धर्मावलंबियों के जीवन मे यह सर्वश्रेष्ठ आराधना हैं। उपरोक्त बात युग प्रधानाचार्य,प्रखर प्रवचनकार,आचार्य सम परम पूज्य चंद्रशेखर सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्य रत्न श्रुत ज्ञान प्रेमी परम पूज्य आचार्य श्री जीतरक्षित सूरीश्वरजी म.सा.ने कही। श्री सीमंधर स्वामी भगवान मंदिर के प्रांगण में श्री पार्श्व प्रेम श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में 4 से 14 साल तक के बच्चों के अढारीयू तप में बोल रहे थे।यह एक तरह का मिनी उपधान है,जिसमे 67 बच्चों ने यह आराधना की हैं।इस अवसर पर पन्यास प्रवर श्री पद्मरक्षित विजयज...

कुलचंद्र सूरीश्वरजी के घुटनों की सर्जरी 24 मई को

चित्र
हरियाणा - पंजाब - चंडीगढ़ - हिमाचल और जम्मू कश्मीर में अद्भुत शासन प्रभावना अहमदाबाद :- श्री गुरूप्रेम के आजीवन चरणोपासक परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. आदि श्रमण वृंद का दिल्ली से 8 फ़रवरी को विहार प्रारंभ हुआ जो प्रायः 3 माह में 4 राज्यों के अनेक शहरों - गाँवों- नगरों की स्पर्शना करते हुए अनेक तीर्थों की यात्रा करते हुए पुन: पूज्यश्री का पावन पदार्पण दिल्ली में हुआ है। ऐसे तो पूज्यश्री का विहार जयपुर से शिवपुरी की और था परंतु पूज्य श्री को पिछले कई दिनो से पैर में थोडी सी दिक़्क़त आ रही थी ।MRI आदि रिपोर्ट करने के बाद पता चला कि घुटने के टिश्यू में और लिगामेंट में थोडी सी दिक़्क़त है।  डाक्टरों की टीम से चर्चा करने के बाद यह तय हुआ कि इसके उपचार के लिये ओर्थोस्कोपी (छोटा सा आपरेशन) होगा। पूज्यश्री अभी पीतमपुरा - गुजरात अपार्टमेंट - कल्याण पार्श्वनाथ जिनालय में विराजमान है।  संभावना है कि 23 मई को पूज्यश्री को (MAX  अस्पताल- शालिमार बाग, दिल्ली में) एडमिट किया जायेगा और 24 मई को पूज्यश्री कीं सर्जरी होने की संभावना है।तत्पश्चात् 1 जून के आस...

सादड़ी जैन संघ को सुपुर्द किये दो भवन आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी ने

चित्र
धर्मानंद विजयजी की निश्रा में कार्यक्रम सादड़ी (राणकपुर) :- श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर के पास,देरो का वास में दो भव्य भवन को श्री आनंदजी कल्याणजी पेढ़ी के पदाधिकारियों ने सादड़ी की शेठ धर्मचंद दयाचंद श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ को पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.समुदाय के श्री धर्मानंद विजयजी म.सा की निश्रा में ट्रस्टीयों को सुपुर्द किये। ज्ञात हो इसे वापस लेने में सेलो ग्रुप के प्रदीप राठौड़ और रमेश एफ रांका के सरहानीय प्रयास रहे।इस अवसर पर अध्यक्ष खुबीलालजी राठौड़,विमल धोका,विजयराज राठौड़,पारस मेहता,भरत रांका (विमलोन ग्रुप),नरेश रांका,प्रमोद चंडालिया, अशोक  गुगलिया, पुलकित बाफना,आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।कुछ वर्ष पूर्व संघ को मंदिर भी हस्तांतरित किये गए थे।

102 वर्षीय श्रावक छत्राणी ने किये दिनेशमुनि जी के दर्शन

चित्र
अधिकतर समय सामायिक में रहते है नवसारी : - पिछले दिनों श्रमणसंघीय सलाहकार  दिनेशमुनिजी , डॉ . द्वीपेन्द्र मुनिजी एवं डॉ पुष्पेन्द्र मुनिजी विहार करते हुए खडसूपा नवसारी ( गुजरात ) स्थित भगवान महावीर विश्व कल्याण ट्रस्ट, पांजरापोल पहुँचे । वहाँ 102 वर्षीय विलक्षण श्रावक पूणमचंद काकलचंद छत्राणी गुरुदेव के दर्शनाथ उपस्थित हुए।  गुजराती स्थानकवासी जैन परम्परा के श्रावक छत्राणी ने श्रद्धाभाव से मुनिवृंद की वंदना की । अधिकांश समय सामायिक में रहने वाले श्रमणतुल्य श्रावक  छत्राणी जैन समाज के प्रथम सुदीर्घ आयु वाले तपस्वी है जो कि वर्षों से उपवास  एकासन का वर्षीतप कर रहे हैं । 13 वर्ष की बाल्यावस्था में ही उन्होंने प्रतिक्रमण कंठस्थ कर लिया था । वे प्रतिदिन उभयकाल प्रतिक्रमण, हर पक्खी को अष्टप्रहरी पौषध और दीपावली पर छट्ठम् तप की आराधना करते हैं । वे नंगे पाँव रहते , अहर्निश मुँहपत्ती बांधे रखते हैं और वर्ष में दो बार लोच करते हैं ।  मूलतः धानेरा निवासी छत्राणी को गुजराती स्थानकवासी सम्प्रदाय के नागचंदजी महाराज का विशेष सान्निध्य मिला । इसके अ...

भायंदर के वरिष्ठ-पत्रकार राजेन्द्र कांबले का निधन

चित्र
तीन दशक से थे पत्रकारिता में सक्रिय सुभाष पांडेय  भायंदर  ':- मीरा-भायंदर महानगरपालिका वार्ताहर संघ के संस्थापक / अध्यक्ष एवं मराठी दैनिक ' सामना ' के पूर्व वरिष्ठ पत्रकार, ' कानोसा ' के स्तंभ लेखक राजेन्द्र रामचंद्र कांबले का मीरा रोड़ के ' वोकार्ड अस्पताल ' में इलाज़ के दौरान ' अकास्मिक निधन ' हो गया है। गौरतलब है कि, पिछले ' तीन दशकों से पत्रकारिता ' क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देनेवाले वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र कांबले के निधन से ' मीरा-भायंदर के पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई है। ' राजेन्द्र कांबले ने राजनीतिक विश्लेषणात्मक ' कानोसा ' नाम की किताब लिखी थी। पत्रकारों के लिए हमेशा संघर्ष करनेवाले राजेन्द्र कांबले ' राजपत्रित पत्रकार ' भी रहे हैं। वे मुम्बई मंत्रालय, नागपुर अधिवेशन एवं ' स्पेशल रिपोर्ट ' कवरेज किया करते थे। मुम्बई से प्रकाशित होनेवाले मराठी दैनिक ' सामना ' , वृतमानस, मुम्बई संध्या में भी पत्रकारिता कर चुके हैं। भायंदर से प्रकाशित होनेवाली हिंदी साप्ताहिक समाचार-पत्र ' भायंदर-भूमि ...

अरुण कदम बने मीरा भायंदर रांकपा जिलाध्यक्ष

चित्र
  प्रदेशाध्यक्ष ने की नियुक्ति भायंदर :-राष्ट्रवादी कांग्रेस (रांकपा) के प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटिल ने  भायंदर नगरपालिका में विभिन्न पदों पर रहे पूर्व नगरसेवक अरुण कदम को मीरा भायंदर रांकपा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त किया हैं।उनकी नियुक्ति को लेकर रांकपा में जबरदस्त उत्साह है। जयंत पाटिल ने नियुक्ति के बाद विश्वास व्यक्त किया कि कदम के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी।नियुक्ति के बाद कदम ने गृह निर्माण मंत्री जितेंद्र आव्हाड व पूर्व संसद सदस्य आनंद परांजपे से मुलाकात की व विश्वास दिलाया कि वो सभी को साथ लेकर काम करेंगे और पार्टी को मजबूत करेंगे।उन्होंने नियुक्ति के लिए प्रदेश नेताओं का आभार व्यक्त किया।शहर के लोगों  ने उन्हें बधाई दी है।

स्व डॉ. राजेंद्र पाल जैन का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत है

चित्र
 जैन को श्रद्धांजलि नई दिल्ली :- टाइम्स समूह के पूर्व उपाध्यक्ष पुनीत जैन के पिताजी स्व. डॉ. राजेंद्र पाल जैन का 91 वर्ष की आयु मे निधन हो गया। उनकी स्मृति में एक वैराग्य सभा में उनसे जुड़े कुछ प्रेरणादायक प्रसंगों द्वारा उन्हें याद किया गया। धर्म संवाद, भजनों और विचारों के माध्यम से भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई । स्वराज जैन (टाइम्स) ने इस वैराग्य सभा का संचालन करते हुए अपने कुछ संस्मरण साझा किए और बताया कि किस प्रकार हर कार्य के प्रति उनकी रुचि, लगन और प्रतिबद्धता उनके सहयोगियों के लिए सदैव प्रेरणास्रोत बनी। वे सब एक साथ परिवार की तरह हर काम बड़ी आसानी से करते थे और हर मुश्किल घड़ी में भी वे सभी को सहारा देते थे । उनके परिवार की ओर से  अशोक जैन,ईशा और अर्चा जैन ने उनसे जुड़े कई संस्मरण साझा किए कि वे सबके सुख दुख का ख्याल रखते थे और बड़ी सरलता से बच्चों और युवाओं में घुल मिल जाते थे।  समस्त जैन समाज और पंजाब केसरी समूह की और से श्रद्धांजलि देते हुए स्वदेश भूषण जैन ने बताया कि उन्होंने अपने सहयोगियों, साथियों, संबंधियों में सबके मददगार, हितैषी के रूप में पहचान बनाते...

मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने पूर्ण किए 50 स्‍वर्णिम वर्ष

चित्र
पश्चिम रेलवे की राजधानी एक्‍सप्रेस की पहली यात्रा की स्वर्ण जयंती बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाई गई मुंबई :- पश्चिम रेलवे की प्रतिष्ठित मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने 17 मई, 1972 को अपनी पहली यात्रा से लेकर अब तक 50 गौरवशाली वर्ष पूर्ण कर लिये हैं। इस स्वर्ण जयंती समारोह को मनाने के लिए  पश्चिम रेलवे द्वारा मुंबई सेंट्रल स्टेशन पर एक गरीमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया और अत्‍यंत उत्‍साह के साथ उत्‍सवपूर्वक इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर को चिह्नित करने के लिए एक विशेष पोस्टल कवर और एक वीआईपी एल्बम भी जारी किया गया। प्रधान मुख्य आयुक्त, मुंबई सीजीएसटी श्री अशोक कुमार मेहता इस समारोह के मुख्य अतिथि थे और चीफ पोस्टमास्टर जनरल, महाराष्ट्र सर्किल श्रीमती वीना आर. श्रीनिवास विशिष्ट अतिथि थीं। इस अवसर पर मुंबई सेंट्रल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री जी. वी. एल. सत्यकुमार और अन्य वरिष्ठ रेलवे अधिकारी उपस्थित थे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ने 17 मई, 1972 को मुंबई सेंट्रल स...

जीएसटी मुद्दों का समाधान करेगी केंद्र सरकार :- डॉ भागवत कराड

चित्र
व्यापारियों ने की वित्त राजयमंत्री से मुलाकात  मुंबई :-  चैंबर ऑफ़ एसोसिएशन एंड ट्रेड (CAMIT) के साथ बॉम्बे मेटल्स एक्सचेंज और मेटल्स रिसाइक्लिंग एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के प्रतिनिधि मंडल ने जीएसटी व अन्य समस्याओं को लेकर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत कराड से मुलाकात की।डॉ कराड ने प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया कि वे जीएसटी के मुद्दों को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उन्हें विशवास हैं कि धारा 16 (2) (सी) में संशोधन की जरुरत हैं,क्योंकि निर्दोष करदाताओं को अनावश्यक अनुपालन का बोझ नहीं होना चाहिए ।   मुंबई में हुई इस बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ दीपेन अग्रवाल व चैयरमेन मोहन गुरनानी एवम बॉम्बे मेटल एक्सचेंज के अध्यक्ष संदीप जैन ने वित्त राज्य मंत्री को केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम (सीजीएसटी अधिनियम) की धारा  16 (2) के कारण होनेवाली समस्याओं के बारे में बताया। डॉ अग्रवाल ने कहा कि,वस्तु एवं सेवा कर को लागु करने के संबंध में समय समय पर उठाए गए व्यापारिक समुदाय की चिंताओं को दूर करने में सरकार द्वारा दिखाई गई संवेदनशीलता की प्रशंसा की।सीजीएसटी अधिनियम...

भायंदर का सेंट विंसेंट हाईस्कूल स्काउट एन्ड गाइड में सम्मानित

चित्र
राज्यपाल कोश्यारी ने किया सम्मान स्काउट गाइड में बेमिसाल हैं स्कूल स्काउट गाइड  की एक्टिविटी में बेमिसाल हैं सेंट विंसेंट हाईस्कूल।पिछले चार सालों में युथ फोरम,आरपीएफ व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर स्कूल की स्काउट एंड गाइड यूनिट के साथ भायंदर स्टेशन पर अनेक सामाजिक व पर्यावरण के प्रति जागरूकता के उपक्रम संयुक्त रूप से किये हैं।यूनिट के साथ मिलकर आरपीएफ बेरेक में 100 पेड़ लगाए थे।प्लास्टिक के खिलाफ भी यूनिट बहुत अच्छा अभियान चलाता है।इसके अलावा होली जलाने के लिए लोगो को सूखे लकड़े का उपयोग करने हेतु मुहिम चलता हैं।यूनिट और सभी टीम को बहुत बहुत बधाई। दीपक जैन, (अध्यक्ष :- युथ फोरम ) भायंदर :- शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान  सेंट विंसेंट हाईस्कूल स्काउट एन्ड गाइड में महाराष्ट्र राज्य भारत स्काउट एंड गाइड द्वारा पुरूस्कृत किया गया हैं।पहलीबार शहर की शिक्षण संस्था को राज्यपाल ने सम्मानित किया हैं। दादर स्थित शिवाजी पार्क में आयोजित कार्यक्रम में कल्पना चावला यूनिट महाराष्ट्र एसोसिएशन के नाम से कार्यरत यूनिट को सामाजिक,पर्यावरण व विविध उपक्रमों के लिए राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने...