संदेश

मई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छात्र छात्राओं को निशुल्क लांगबुक वितरण रविवार को

चित्र
भोला भैरव भक्ति मंडल का 2 जून को कार्यक्रम भायंदर :- पिछले अनेक वर्षों से धार्मिक,सामाजिक कार्यों में सक्रिय भोला भैरव भक्ति मंडल द्वारा छात्र छात्राओं को निशुल्क लांगबुक वितरण रविवार को आयोजित किया हैं।मंडल पिछले 11 सालों से इसका आयोजन कर रहा हैं। संस्था की और से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 2 जून को राजस्थान हॉल में सुबह 9 बजे से होनेवाले कार्यक्रम में  इस साल भी लगभग 4000 विद्यार्थियों को ( 6 नोट बुक प्रति विद्यार्थी)दी जाएगी।संस्था ने निवेदन किया है कि जरूरतमंद विद्यर्थियों तक यह संदेश पहुंचाएं।अधिक जानकारी हेतु मुनेश छाजेड़ 9833688489 अथवा दीक्षित जैन 7977284327 को संपर्क करें।

श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय में छात्र वृत्ति योजना

चित्र
श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय में छात्र वृत्ति योजना  जैन छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर वरकाणा :- पाली जिले के वरकाणा स्थित श्री श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय संचालित श्री धनराजजी श्रीचंदजी बदामिया कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज में छात्र वृत्ति योजना शुरू की गई हैं।जिसमे जैन छात्र-छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर हैं।इस विद्यालय की स्थापना पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से हुई हैं। श्री वल्लभ गुरू की पावन पुण्य धरा पर जैन छात्र-छात्राओं के लिए विशेष छात्रवृत्ति योजना 2024 -25 B.Com., B.A.(Geo.), B.Sc.(Bio./Maths), B.B.A, BСА, M.Com.(ABST/Accountancy), Μ.Α.(Geography), M.Sc. (Botany/Chemistry) आदि के लिये हैं। छात्रवृत्ति योजना के नियमः- • प्रवेश परीक्षा के द्वारा विद्यार्थी का चयन किया जायेगा और उसे छात्रवृत्ति के माध्यम से एडमिशन दिया जायेगा। • विद्यार्थी को बस किराया, किताबें, स्कूल यूनिफॉर्म के लिए स्वयं भुगतान करना होगा। • सुरक्षा जमा राशि के रूप में विद्यार्थी को 5000 रू. एडमिशन के समय विद्यालय कार्यालय में जमा करवाना अनिवार्य है। यह राशि पुनःदेय है, जिसे विद्यार्थी क

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब नागदा के वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान

चित्र
  प्रेस क्लब नागदा के वरिष्ठ पत्रकारो का सम्मान   लोकतंत्र का चौथा स्तम्भहैं पत्रकारिता नागदा - लोकतंत्र के तीन स्तंभ माने गए हैं - विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका। इन तीनों को उनके कर्तव्य की याद दिलाने, सचेत करने और शिथिल होने पर सजग करने का कार्य मीडिया अर्थात्‌ समाचार पत्र करते हैं I इसलिए, इसे लोकतंत्र का 'चौथा पाया' (स्तम्भ )भी कहा जाता है I  30 मई हिंदी पत्रकारिता दिवस पर प्रेस क्लब नागदा की और से वरिष्ठ पत्रकार कैलाश सनोलिया (राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार), ओमप्रकाश पुरोहित (तहसील स्तरीय अधिमान्य पत्रकार) एवं निर्मल गर्ग को स्मृतिचिन्ह प्रदान कर वरिष्ठ पत्रकार के निवास स्थान पर जाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान,सचिव राजेश सकलेचा, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन , सलीम खान , ब्रजेश बोहरा , अशोक दायमा , महेश कछावा ,मनिष गर्ग, मनिष ओरा आदि सदस्यो की उपस्थिती रही।कार्यक्रम मे पत्रकार ब्रजेश बोहरा ने कविता के माध्यम से कहा कि पत्रकार   पक्ष नहीं,विपक्ष नहीं निष्पक्ष विचारों की पहचान हो आप,,,,, अत्याचार अन्याय के विरुद्ध नयी तरंग हो आप,,,, मजदूर

श्री संभवनाथ जिनालय की 15वीं ध्वजारोहण निमित्त रत्नत्रयी महोत्सव

चित्र
स्वद्रव्य से निर्माण किया हैं जिनालय का पचपदरा :- संघवी उमरावदेवी कुशलराज चौपड़ा के आशीर्वाद से पचपदरा नगर में श्री संभवनाथ भगवान के मंदिर की पन्द्रहवीं ध्वजा के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। श्री ओसवाल श्री संघ के तत्वावधान में 30 मई से 1 जून तक कार्यक्रम का आयोजन प.पू. आचार्य श्री कीर्तिचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा. व प.पू.आ. श्री कीर्तिदर्शन सूरीश्वरजी म.सा. आदि साधु-साध्वी की उपस्थिति में संपन्न होगा।हाल ही में इस परिवार ने गुरुदेव की निश्रा में विरार में श्री विमलनाथ भगवान मंदिर का प्रतिष्ठा महोत्सव किया था।त्रिदिवसीय कार्यक्रम में 30 मई को सुबह 7.00 बजे गुरु भगवतों का प्रवेश व आराधना भवन में मंगलाचरण,31 को मंदिरजी में 18 अभिषेक, शाम 8.00 बजे: रात्रि भक्ति,शनिवार 1 जून को श्री माणिभद्रवीर का हवन, रात्रि भक्ति मंदिरजी में,2 जून को सत्तरभेदी पुजा होगी व सुबह 8 बजे श्री संघ की आज्ञानुसार परिवार की और से कायमी ध्वजा सिद्धाचल बंगले से श्री सकल संघ के साथ गाजते बाजते भव्य वरघोडा के रूप में श्री संभवनाथ शिखरबद्ध मन्दिरजी में। सुबह ध्वजा पूजन के बाद ध्वजारोहण के बाद गु

भोपावर में भव्य रूप से मनाया जाएगा शांतिनाथ भगवान का जन्म,दीक्षा, मोक्ष कल्याणक

चित्र
त्रिदिवसीय आयोजन की तैयारियां भोपावर :- श्री भोपावर महातीर्थ में बिराजमान 87 हजार वर्ष प्राचीन श्री शांतिनाथ प्रभु के जन्म कल्याणक ,दीक्षा कल्याणक, मोक्ष कल्याणक  के उपलक्ष में आयोजित महोत्सव प्रभु शांतिनाथ आराधना- उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। श्री शांतिनाथ जैन श्वेताम्बर मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष रमण जैन (मोन्टेक्स) ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में 4 से 6 जून अठ्ठम (तीन दिन उपवास),स्नात्र महोत्सव - जन्माभिषेक का आयोजन भोपावर तीर्थोद्धारक, आचार्य श्री नवरत्नसागर सूरीश्वरजी महाराजा के प्रशिष्यरत्न, भोपावर तीर्थ मार्गदर्शक गणिवर्य श्री आदर्शरत्न सागरजी म.सा. आदि साधु साध्वी की उपस्थिति में संपन्न होगा। आराधना करने इछुक आराधक ऑनालाईन फॉर्म भरकर या नीचे दिये गये नंबर पर अपना नाम, पता, मोबाईल नं. WhatsApp करके इस आयोजन में जुड़ सकते हैं   94250-61201, 93022-36000

शत प्रतिशत रहा सेंट जेवियर्स हाई स्कूल का एसएससी का रिजल्ट

चित्र
तनुश्री शिंदे प्रथम स्थान पर भायंदर :- मीरा रोड पूर्व के शांति पार्क स्थित सेंट जेवियर्स और भायंदर पश्चिम में स्थित अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल के एसएससी का रिजल्ट शत प्रतिशत आया है. महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड ने सोमवार को परिणाम घोषित किये हैं. सेंट जेवियर्स हाई स्कूल की तनुश्री शिंदे 95.60 प्रतिशत के साथ अपने स्कूल में प्रथम रही, वहीं युक्ता यादव 95.20 प्रतिशत , धरजी चैजल 95.20 प्रतिशत तथा ओम सालवी 95.20 प्रतिशत के साथ द्वितीय तथा मोक्ष दवे 94 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान पर रहे.सभी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के टीचर्स व माता पिता को दिया हैं.

भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (BBBF) द्वारा निःशुल्क नोट बुक वितरण

चित्र
 8 हजार बच्चे हुए लाभान्वित भायंदर :- सेवा में समर्पित भोला भैरव भक्ति फाउंडेशन (BBBF) द्वारा इस वर्ष भी मीरा-भायंदर में जरुरतमंद 8 हजार बच्चों को निःशुल्क नोटबुक वितरित की गई।संस्था पिछले कई वर्षो से विभिन्न क्षेत्रों में सेवा कार्य कर रही हैं।  फाउंडेशन के राकेश लोढ़ा ने बताया कि भायंदर(वेस्ट) के राजस्थान हॉल में आयोजित कार्यक्रम में हर बच्चें को आधा दर्जन लोंग नोट बुक दी गई। नोट बुक के मुख्य सहयोगी कान्तादेवी सुभाषखीमावत चेरिटेबल ट्रस्ट थे। विशेष सहयोगी मे बसंतदेवी स्व. जीतमलजी कोठारी थे।मुख्य सहयोगी सुभाष खीमावत ने बच्चों को आशिर्वाद दिया और फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की व आगे भी सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सांसद राजन विचारे,विधायक गीता जैन,राम रत्ना विद्धा मंदिर की प्रिंसिपल,नरेंद्र मेहता,गिल्बर्ट मेंडोंसा, सिद्धराज लोढ़ा,भवन निर्माता प्रकाश जैन,पूर्व उप महापौर प्रवीण पाटिल, जितेंद्र पाठक,एंड राजकुमार मिश्रा, बृजेश तिवारी, सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर मेघावी छात्राए हिमांशी दुगड़, सनिका मेहता का फाउंडेशन द्वारा सम्मान किया गया। मंच संचा

श्री विजय शांति सुरिश्वरजी गुरु मंदिर का 9वां ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
हर साल होता हैं कार्यक्रम भायंदर :- श्री शांति योगी ट्रस्ट,भायंदर संचालित श्री विजय शांति सुरिश्वरजी गुरु मंदिर का 9वां ध्वजारोहण उत्साह के साथ संपन्न हुआ। भायंदर(वेस्ट) में स्थित मंदिर में सोमवार को सुबह में पक्षाल, वासक्षेप पुजा, आरती एवम मंगल दीपक, अष्ट प्रकारी पुजा, दोपहर में जाप, सामायिक आदि कार्यक्रम का आयोजन हुआ।इस अवसर पर स्वामीवात्सल्य का लाभ रक्षा राजेश जैन परिवार ने लिया।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गुरुभक्त परिवार के साथ उपस्थित थे।उपस्थित सभी भक्तों का ट्रस्ट ने आभार व्यक्त किया।

अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत

चित्र
अलीफिया कांचवाला प्रथम भायंदर :- पिछले 27 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल का एसएससी का इस वर्ष का  रिजल्ट शत प्रतिशत रहा हैं।महाराष्ट्र एसएससी बोर्ड ने आज परिणाम घोषित किये हैं। स्कूल की अध्यक्षा निर्मला माखीजा ने बताया कि प्रथम अलीफिया कांचवाला 91.20%,जया मिश्रा 89.60% दृतिय तथा 86.80% के साथ खुशी सिंह तृतीय स्थान पर रही हैं।कुल 74 विद्धार्थी परीक्षा में बैठे थे।अलीफिया ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के टीचर्स व माता पिता को दिया हैं।

सुव्रत अट्ठम तप आराधना

चित्र
कल्याण मित्र जैन महासंघ के आयोजन भायंदर  :-भायंदर में  पहलीबार 20वें तीर्थंकर श्री  मुनिसुव्रत स्वामी भगवान के जन्मकल्याणक एवं मोक्ष कल्याणक के अवसर पर सुव्रत अट्ठम तप आराधना (तीन दिन उपवास) का आयोजन किया गया है। कल्याण मित्र जैन महासंघ ने बताया कि आराधना 30 मई से 1 जून तक चलेगी व उत्तर पारणा 29 मई को आयंबिल भवन, बावन जिनालय में होंगे।उपरोक्त तप प्रवचन प्रभावक, परम पूज्य आचार्य श्री विमलसागर सूरीश्वरजी महाराजा एवं श्री लब्धि-विक्रम-यशोवर्म सूरि म. सा. के सा. श्री विकसीत मालाश्रीजी म. सा. के आशीर्वाद से हो रही है।श्री मुनिसुव्रत स्वामी के कल्याणक निमित मुनिसुव्रत स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव एवं महाअभिषेक महाप्रभाविक श्री मुनिसुव्रत स्वामी पूजन,श्री गौतमस्वामी पूजन व भक्ति के सभी कार्यक्रम राजस्थान हॉल भायंदर (वेस्ट) में होंगे।

जीवन के रंग सतरंग के संग कार्यक्रम 2 जून को

चित्र
आत्म वल्लभ जैन सेवा मंडल का आयोजन मुंबई :- परम पूज्य पंजाब केसरी आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से स्थापित श्री आत्मवल्लभ जैन सेवा मंडल, (सादड़ी- राणकपुर) द्वारा सादड़ी सतरंग 2024 कार्यकम का आयोजन किया गया हैं।  मंडल के सचिव दिलीप सुंदेशा ने बताया कि कांदिवली(ईस्ट) के श्री तेरापंथ भवन में रविवार 2 जुन को दोपहर 2 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत नवकार महामंत्र से होगी।उन्होंने कहा कि कार्यक्रम मैं अपने ही गांव के लोगों से मिलने का आनंद, एक दुसरे के विचारों का आदान प्रदान,गांव के कलाकारों के हुनर एवं कला को देखने का अवसर सतरंग में मिलेगा। मंडल के पदाधिकारियों में अध्यक्ष श्रीपाल बी.बाफना,उपाध्यक्ष विकास पी. जैन,सचिव दिलीप एस. सुंदेशा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र एम. जैन,सह सचिव,जयंत ए. तलेसरा,सह कोषाध्यक्ष,वीरेन्द्र एस. जोधावत,संयोजक प्रवीण के. राठोड,वित्त समिती में श्रीपाल बाफना, दिलीप सुंदेशा नरेश रांका, वसंत रांका, बाबुलाल गुंगलीया,भोजन व्यवस्था समिती में राजेन्द्र रांका, श्रेणीक जैन, प्रवीण भंडारी, विजय रांका,मंच संचालन समिती में अरूण संघवी ,जयंत तलेसरा,विनोद रांका, प्रफुल च

जैन श्वेतांबर दादावाडी टेम्पल ट्रस्ट के चुनाव संपन्न

चित्र
तीन साल का होगा कार्यकाल पुना :- महाराष्ट्र की शान और पुना शहर की पेश्वेकालीन ऐतिहासिक घरोहर श्री जैन श्वेतांबर दादाबाडी टेंम्पल ट्रस्ट,के चुनाव संपन्न हुए।संघ के अध्यक्ष पद पर अशोक सोहनलाल गुंदेचा को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया।यह नियुक्ति2024 से 2027 तक होगी। संघ के अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रीमलजी केरींग,सचिव मीठालाल तेजराज जैन,कोषाध्यक्ष कांतीलाल हिराचंद पालेशा,सह कोषाध्यक्ष महावीर मांगीलाल बाफना,सह सचिव महेन्द्र शंकरलालजी राठोड,सह कोषाध्यक्ष महावीर मांगीलालजी बाफना,चंद्रकांतजी डाहयालाल संघवी, वालचंद मोटाजी जैन (कटारिया), नरेश लालचंदजी मेहता,सुरेश मोहनलाल ललवाणी रमेश राजमल बोराणा, मुकेश जयप्रकाश ललवाणी को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।ज्ञात हो दादावाड़ी में पूरे साल धार्मिक सामाजिक अनुष्ठान होते रहते हैं। लाभेश विजयजी का चातुर्मास इस वर्ष संघ में मुनिराज डॉ. लाभेश विजयजी म.सा., मुनिराज ललीतेश विजयजी म.सा.आदि ठाणा का चार्तुमास हो रहा हैं। चार्तुमास प्रवेश 15 जुलाई को सुबह 9 बजे होगा।

श्री शांतिनाथ महामंडल विधान का आयोजन संपन्न

चित्र
पुण्योदय अतिशय क्षेत्र, शिरसाड में हुआ कार्यक्रम मुंबई :- श्री शीतलनाथ दिगंबर जैन मंदिर (कादिवली) में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव में भगवान के पिता बनने का लाभ लेनेवाले स्व- बालचंद जी सिधई जैन (सागर निवासी) की13 वा पुण्यतिथि पर श्री 1008 श्री शांतिनाथ महामंडल बिधान का भव्य आयोजन किया गया।  नेशनल हाईवे नंबर 8,पर  महावीर धाम के पास स्थित पुण्योदय अतिशय क्षेत्र शिरसाड, विरार पूर्व में इसका आयोजन 22 मई 2024, बुधवार सकल दिगंबर जैन समाज की उपस्थिति में संपन्नH हुआ।विधान पंडित कीर्ति कुमार जैन के सानिध्य में हुआ।उपस्थित मेहमानों व भक्तों का स्वागत  पुष्पादेवी बालचंद सिंघई जैन परिवार ने किया।

बावन जिनालय जैन मंदिर का 37वां ध्वजारोहण संपन्न

चित्र
महाराष्ट्र का एकमेव जिनालय हैं भायंदर :- महाराष्ट्र के एकमेव बावन जिनालय का 37 वां ध्वजारोहण हाल ही में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।ज्ञात हो इस मंदिर का निर्माण सिद्धांतनिष्ठ आचार्य श्री  विजय प्रतापसूरीश्वरजी म. स. एवं युगदिवाकर आचार्य विजय धर्मसूरीश्वरजी म. सा.की पावन प्रेरणा से इस श्री बावन जिनालय तीर्थ का भव्य निर्माण मोढुका निवासी देवचंद जेठालाल संघवी द्वारा करवाया गया हैं।  भायंदर(वेस्ट) जैन मंदिर रोड पर स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ बावन जिनालय की 37वीं वर्षगांठ के अवसर पर 18 अभिषेक, नवीन ध्वजारोहण, जिनेंद्र भक्ति महोत्सव,सत्तरभेदी पूजन आचार्य श्री विनयसागर सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा-4 एवं प.पू. साध्वीजी श्री तत्त्व गुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा की उपस्थिति में व श्री शंखेश्वर बावन जिनालय के तत्वावधान में हुआ।मुख्य ध्वजा के लाभार्थी डायालाल छगनलाल संघवी परिवार हैं।

कैंसर से संघर्ष करते हुए 10वीं क्लास में 95 फीसदी

चित्र
भायंदर की सानिका मेहता की सफलता, बोनमेरो ट्रांसप्लांट से बीमारी मुक्त भायंदर :- राजस्थान के सेवाड़ी गांव के भायंदर निवासी ललित मेहता की पुत्री सानिका मेहता ने कैंसर जैसी भयानक बीमारी से दो साल की लड़ाई और बड़ी बीमारी के बाद भी हार न मानते हुए पढ़ाई करने के दृढ़ संकल्प के कारण हाल ही में घोषित सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल किए।  सानिका मीरा रोड के आर.बी. के ग्लोबल स्कूल में पढ़ रही थी. जब वह आठवीं कक्षा में थीं, तब उन्हें ल्यूकेमिया का पता चला था,और उनके पिता ललित मेहता और मां वर्षा उन्हें दिल्ली के पास गुरुग्राम ले गए और दो साल तक वहीं रहे। कैंसर का इलाज बहुत तकलीफदेह था लेकिन ऐसी स्थिति में भी सानिका ने पढ़ाई नहीं छोड़ी। पढ़ाई में स्कूल ने भी उनका भरपूर साथ दिया. सानिका बहुत ही होशियार छात्रा हैं।सातवी कक्षा तक उसके रिजल्ट को देखते हुए स्कूल ने उन्हें 9वीं कक्षा में दाखिला दिया और ऑनलाइन शिक्षा की सुविधा प्रदान की। 9वीं कक्षा की पूरी पढ़ाई उन्होंने ऑनलाइन शिक्षा तो दूसरी तरफ एक तरफ इलाज के साथ पूर्ण की ओर अच्छे अंक प्राप्त किये और दसवीं में दाखिला ले लिया। इसी बीच उनका क

जिनशासन स्थापना दिन को उत्सव के रूप में मनाएं

चित्र
वैशाख सुदी ग्यारस को भगवान महावीर ने की थी स्थापना भायंदर :- शहर की विभिन्न संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में जिनशासन स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर शहर के विभिन्न मार्गों से शोभायात्रा निकाली गई।ज्ञात हो  साढ़े 12 वर्ष की कठोर साधना के बाद वैशाख सूद 11 (ग्यारस) तिथि को तीर्थंकर भगवान महावीर ने ज्ञान की प्राप्ति कर समवशरण में देशना दी और दुबारा वैशाख सुदी ग्यारस को देशना दी जिसे सुन कर इंद्रभूति गौतम स्वामी सहित 11 गणधरों तथा 4400 शिष्यों ने दीक्षा ली थी। इसके बाद भगवान ने श्रमण प्रधान चतुर्विद संघ की स्थापना इसी दिन की थी। इनमें साधु-साध्वी, श्रावक एवं श्राविका भी शामिल थे।और इसीलिए इस दिन को जिनशासन स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। भायंदर(वेस्ट) में आईडीबीआई बैंक से शुरू हुई शोभायात्रा में प.पू. योगनिष्ठ आचार्य भगवंत श्रीबुद्धिसागर सूरीश्वरजी म.सा. की समुदायवर्ति असाम प्रदेशोद्धारक प.पु.आचार्य भगवंत श्री विनयसागर सुरीश्वर जी म.सा.,आचार्य नयपद्मसागर सूरीश्वरजी म.सा.,प्रवचन प्रभावक गणिवर्य श्री रविपद्म सागरजी म.सा., बालमुनि श्री योग्य सागरजी नूतन मुनिश्री बुद

ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ता भाजपा से नाराज हैं :- ओमप्रकाश गाड़ोदिया (अग्रवाल)

चित्र
भाजपा के पूर्व नगरसेवक ने राजन विचारे को जिताने की अपील  भायंदर : भायंदर  (वेस्ट) में 15 वर्षों तक भाजपा के नगरसेवक रहने वाले ओमप्रकाश गाडोदिया (अग्रवाल) को आज की बदलती राजनीति रास नहीं आ रही है। उनका मानना है कि आज की राजनीति व्यवसाय हो गई है जिसमें भ्रष्टाचार का बोलबाला है। इसलिए ईमानदार और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को कोई पूछ नहीं रहा है। इस बार के लोकसभा चुनाव में आप अपनी पार्टी भाजपा को किस तरह से सहयोग कर रहे हैं? इस सवाल पर उनके चेहरे पर थोड़ी उदासी छा जाती है और वह कहते हैं कि मैं आरएसएस का पुराना स्वयंसेवक हूं और भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं। लेकिन आज हमारी पार्टी में निष्ठावान कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा हैं। में 12 वर्ष से नगरसेवक नहीं हूं। इतने वर्षों के बीच पार्टी के किसी नेता ने मुझसे संपर्क नहीं किया। जाहिर सी बात है कि जब पार्टी में ईडी की जांच में फंसे नेताओं को शामिल किया जा रहा है तो मेरे जैसे ईमानदार कार्यकर्ता की उनको जरूरत नहीं है। बावजूद इसके मुझसे अब कहा जा रहा है कि महायुति के उम्मीदवार को मदद करूं। लेकिन संघ से जो मुझे संस्कार मिला हैं उस वजह से मेरे

आसपास के गांवों की महिलाओं को मिलेगा रोजगार :- रुमादेवी

चित्र
रुमा देवी फाउण्डेशन बाड़मेर के क्राफ्ट सेंटर का मांगता में भूमिपूजन  बाड़मेर :- राजस्थान के बाड़मेर शहर से 35 कि.मी.की दूरी पर स्थित मांगता गांव के मुख्य सड़क मार्ग पर रुमा देवी फाउण्डेशन क्राफ्ट सेन्टर का भूमि पूजन कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।इस सेंटर के निर्माण से आसपास की गांवों की महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इस क्राफ्ट सेंटर के लिए बाड़मेर से अहमदाबाद नेशनल हाईवे 68, पर मांगता गांव में बहनों के रोजगार सेंटर के लिए सांचोर निवासी छगनलालजी एवं मातुश्री प्यारीदेवी की पूण्यस्मृति में प्रकाश-बबितादेवी कानुंगो,(प्रकाश फाउडेंशन) ने जमीन भेट की हैं। कानूनगो ने बताया कि सेंटर के पहले चरण का काम फाउंडेशन की और से किया जाएगा।वे पिछले 5 वर्षों से रुमादेवी के संपर्क में हैं व उनके नारी सशक्तिकरण के कार्यों से बेहद प्रभावित हैं। कुल 68 वींगा जमीन पर सेंटर के पास ही परम पूज्य युगदिवाकर,अवंति तीर्थोद्वारक, खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद से व साध्वी डॉ.विद्युतप्रभा श्रीजी म.सा.की प्रेरणा से साधु साध्वियों के लिए विहारधाम का भी निर्माण किया जाएग

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

चित्र
भाईंदर की हिमांशी दुग्गड़ देश मे पांचवे व ठाणे जिले में अव्वल 99.40% प्रतिशत अंक सफल उद्यमी बनना चाहती हैं हिमांशी भाईंदरः- भाईंदर पश्चिम की रहने वाली हिमांशी दुग्गड़ मीरा- भाईंदर का नाम रोशन करते हुए सीबीएससी की दसवीं परीक्षा में न केवल ठाणे जिले में अव्वल आई हैं, बल्कि उन्होंने देश भर में पांचवीं रैंक हासिल की है। भाईंदर पूर्व के तपोवन विद्यालय में पढ़ने वाली हिमांशी ने दसवीं की परीक्षा में 99.40% अंक हासिल किए हैं। अंग्रेजी, संस्कृत और गणित में हिमांशी ने 100 में से 100 नंबर हासिल किए हैं। व्यवसायी महावीर दुग्गड़ और गृहिणी सविता दुग्गड़ को दो संतानों में हिमांशी बड़ी हैं हिमांशी की इस उपलब्धि पर विधायक प्रताप सरनाईक और गीता जैन,उपमहापौर हसमुख गहलोत,युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन,अतुल गोयल ने उन्हें वधाई दी है। तपोवन विद्यालय के ट्रस्टी सीए चेतन मेहता ने हिमांशी की सफलता को भविष्य के विद्यार्थियों के लिए एक प्रेरणा बताया है। सीबीएसई बोर्ड की में 10वीं परीक्षा हिमांशी का देश भर में 5वां नंबर सफल उधमी बनना चाहती है हिमांशी :- हिमांशी बताती है कि उन्हें एमबीए की पढ़ाई कर आगे एक सफल उद्यमी

देवेंद्र ब्रह्मचारी ने भारतीय संस्कृति के उच्च मानदंड वासुदेव कुटुम्बकम अवधारणा को चरितार्थ किया है :- भजनलाल शर्मा

चित्र
भारत गौरव पुस्तक का विमोचन मुंबई :- संतों का महत्व अत्यधिक होता है। वे समाज के लिए मार्गदर्शक होते हैं और धार्मिक अनुष्ठान की प्रेरणा देते हैं। उनका जीवन और उनकी शिक्षाएं हमें सही मार्ग पर चलने की सीख देती हैं।संतों का महत्व यह भी है कि वे समाज में अन्याय और असहिष्णुता के खिलाफ आवाज उठाते हैं और लोगों को सामाजिक और आध्यात्मिक सुधार के लिए प्रेरित करते हैं। उनके उदाहरण और संदेश से समाज में सौहार्द और सामर्थ्य का संदेश मिलता है। उपरोक्त विचार बीकेसी में आयोजित भारत गौरव श्रद्धेय देवेंद्र ब्रह्मचारी के जीवन पर आधारित  ‘भारत गौरव’ पुस्तिका का विमोचन करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि देवेंद्र ब्रह्मचारी ने भारतीय संस्कृति के उच्च मानदंड वासुदेव कुटुम्बकम अवधारणा को चरितार्थ किया है और इसके अनवरत आगे बढ़ने की शुभकामनाएं प्रदान की। मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते देवेंद्र ब्रह्मचारी ने कहा कि  संतों का कार्य विभिन्न होता है, परंतु मुख्यत धार्मिक शिक्षा और अनुयायियों को सही मार्गदर्शन करना हैं। उनका कार्य समाज में शांति, संवाद, और सामर्थ्य का संदेश

लूट, झूठ ख़सोट और भ्रष्टाचार ही विरोधियो का मुलमंत्र :भजनलाल शर्मा

चित्र
भायंदर मे प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन मे राजस्थान और सभी वर्ग के लोगों से की मोदी को जिताने की अपील  भायंदर -लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत मिनी राजस्थान कहे जाने वाले मीरा भायंदर मे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भायंदर पश्चिम के मैक्सस मॉल मे आयोजित प्रवासी प्रबुद्धजन सम्मेलन मे प्रमुख अतिथि के तौर पर हिस्सा लिया.मीरा भायंदर भाजपा (145) मीरा भायंदर के चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास के संयोजन मे नियोजित इस भव्य सभा मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विरोधियो पर जमकर प्रहार किया.  मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा की कांग्रेस सहित इंडिया अलायंस मे शामिल सभी पार्टियां सभी झूठ और भ्रम फैलाकार लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है. ताकि कई कई सालों तक लूट और ख़सोट के जरिये भ्रष्टाचार का उनका धंदा व्यापार चलता रहे. लेकिन जनता अब समझदार हो चुकी है और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल के कार्यकाल और विकसित भारत की संकल्प यात्रा के आधार पर उन्हें तीसरी बार भारी बहुमत से प्रधानमंत्री बनाने का दृढ संकल्प कर लिया है.वही बड़ी संख्या मे उपस्थित राजस्थानी समाज के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों

मेरे लिए जनता का हित सर्वोपरि है :- राजन विचारें

चित्र
मीरा-भायंदर और काल्हेर में जेट्टी का काम शुरू करने के लिए 100 करोड़ रुपए की मंजूरी मीरा भायंदर का सर्वश्रेष्ठ विकास हो यह प्रयत्न रहेंगे भायंदर :- लोकसभा चुनाव में ठाणे संसदीय क्षेत्र से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष की तरफ मशाल चुनाव चिन्ह पर से लगातार दो बार सांसद चुने गए नेता राजन विचारे को एक बार फिर से हैट्रिक बनाने के लिए चुनाव मैदान में उतारा गया है। नगरसेवक, महापौर और विधायक रहते हुए शिवसेना नेता राजन विचारे ने मनपा और विधानसभा में जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाने का काम किया है। इसी तरह बीते दस सालों में उन्होंने मीरा भायंदर, दीघा रेलवे स्टेशन, नया ठाणे स्टेशन, ठाणे कोस्टल रोड परियोजना, गायमुख से फाउंटेन तक एलिवेटेड मार्ग, जल परिवहन जैसी कई परियोजनाओं के क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाई है। इसके साथ ही उन्होंने नई मुंबई और मीरा-भायंदर में दमदार तरीके से विकास कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया है। इस बार भी वे जनता के हितों से जुड़े विकास के मुद्दों को लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं। इसके जरिए वे लोगों को भाजपा के साथ ही शिंदे सरकार का भी असली चेहरा दिखाएंगे। ठाणे लोकसभा क्षेत्र

राजस्थान के मुख्यमंत्री आज भाईंदर में

चित्र
गणमान्य राजस्थानी रंहेंगे उपस्थित भायंदर :- राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को भाईंदर आ रहे हैं। वह भाईंदर वेस्ट में स्थित मैक्सस मॉल के बैंक्वेट हॉल में राजस्थानी जनजागरण सेवा संस्था द्वारा आयोजित प्रवासी प्रबुध्दजन सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के संयोजक रवि व्यास और गजेंद्र भंडारी ने बताया कि शाम को सात बजे से आयोजित इस सम्मेलन में मुंबई और मीरा-भाईंदर में रहने वाले राजस्थानी समाज के लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। उन्होंने प्रवासी राजस्थानी समाज की तरफ से ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील भी की है। कार्यक्रम समन्वयक अनुराग शर्मा और सुरेश शहा ने कहा कि भाईंदर को मिनी राजस्थान कहा जाता है।

वर्चुअल सम्मान एवं प्रमाणपत्र वितरण समारोह

चित्र
आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम पुना :- श्री आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल द्वारा आयोजित इंडो जर्मन वर्चुअल एजुकेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम (IGVEE 2023-24) में भाग लेने वाले सभी छात्र छात्राओं को वर्चुअली सम्मानित किया जाएगा।स्कूल के अध्यक्ष सुभाष परमार ने बताया कि गुरुवार 9 मई को सुबह 11 बजे वर्चुअली होनेवाले कार्यक्रम के सम्मानित अतिथि अंतर्राष्ट्रीय प्रशंसा के शिक्षाविद और शिक्षाविद (Educationists & Academicians of International Acclamation) एलिसिया पादरोस,उप निदेशक जिओथ इंस्टीट्यूट- मैक्स म्युलर भवन,डॉ सविता केलकर (Prabandhak DES.First Lady Life Of DES) के अलावा क्रिस्टिन पोहल,(Principal Städtische Gesamtschule Emmerich am Rhein, Germany) व इसी स्कूल के संयोजक मेलानी प्रीजर,आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल, भारत चेयरमैन सुभाष परमार व अंजलि परमार समन्वयक, आईजीवीईई उपस्थित रंहेंगे।

ठाणे जिला के उत्तरभारतीय वोटरों को रिझाएंगे योगी और तेजस्वी यादव

चित्र
  मुंबई और ठाणे में होगा महायुति के स्टार प्रचारकों का जमावड़ा विनोद मिश्रा भायंदर :-  लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपने-अपने दल के स्टार प्रचारकों की सूची बनाई है और उनके कंधों पर विभिन्न संसदीय सीटों के प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है।इसी क्रम में 25 ठाणे लोकसभा सीट के 145 मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र में महाविकास आघाड़ी के शिवसेना (उद्धव) पार्टी से उम्मीदवार राजन विचारे के चुनाव प्रचार के लिए 9 मई को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री राजद नेता तेजस्वी यादव,शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी, ज्योति ठाकरे और कांग्रेस के पूर्व विधायक मुजफ्फर हुसैन की एक संयुक्त सभा का आयोजन किए जाने की सूचना मिली है। इसी तरह से महायुति से शिवसेना (शिंदे) पार्टी के उम्मीदवार नरेश म्हस्के के चुनाव प्रचारार्थ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सभा के आयोजन की शीघ्र घोषणा किए जाने की जानकारी विधायक प्रताप सरनाईक ने दी है। इस विधानसभा क्षेत्र में 68.96% हिंदू, 16.28% मुस्लिम, 6.01% ईसाई, 5.67% जैन, 1.86% बौद्ध और अन्

साइफरसोल का बैंक स्टेटमेंट एनालाइजर सॉफ्टवेयर लॉन्च

चित्र
सॉफ्टवेयर वित्तीय प्रक्रियाओं को सरल और सशक्त बनाने के लिए भायंदर :-   साइफरएसओएल फिनटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने चार्टर्ड अकाउंटेंट और डीएसए के लिए एक बैंक स्टेटमेंट एनालाइजर सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है। जिसकी प्रमुख विशेषताये पीडीएफ से एक्सेल रूपांतरण, स्वचालित लेजर ग्रुपिंग, सस्पेंस लेनदेन की पहचान एवम ऋण पात्रता मूल्यांकन हैं। इस सॉफ्टवेयर का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट और ऋण एजेंटों के बैंक विवरणों के विश्लेषण के मैन्युअल श्रम को कम करके उनकी कठिनाइयों को कम करना है। यह टूल न केवल उनकी लागत कम करता है, बल्कि उन्हें क्रॉस सेल अवसरों के माध्यम से अधिक कमाई करने में सक्षम बनाता है। यह सॉफ्टवेयर इमरान सेबल (सीईओ), शामलता पुजारी (एमडी और सीटीओ), सीए दीपक सिंघानिया (सीएफओ), समिधा देवकर (सीओओ) और तबस्सुम इनामदार (बीओडी और सलाहकार) के मार्गदर्शन में तैयार किया गया है। कंपनी ने आईसीएआई वसई शाखा के तत्वाधान में ईसीएआई की जीएसटी और अप्रत्यक्ष कर समिति द्वारा आयोजित जीएसटी कॉन्क्लेव में इस टूल का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम में सीए अमित अग्रवाल (पूर्व अध्यक्ष वसई शाखा, आईसीएआई), सीए ललित बजाज (

भारतीय संजय जैन को 'द प्राइड ऑफ लागोस' पुरस्कार मिला

चित्र
भारत का नाम रोशन किया नाईजीरिया में नाईजीरिया :- यह हर तरह से मज़ेदार और चकाचौंध भरा था, जब व्यवसायी, संजय जैन ने प्रतिष्ठित लागोस - इकेजा सिटी अवार्ड्स 2024 समारोह में "द प्राइड ऑफ़ लागोस" पुरस्कार जीता। रंगारंग कार्यक्रम में सभी क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति थी। जैन, जो एक भारतीय हैं, का पिछले तीन दशकों में नाइजीरियाई लोगों के साथ एक अनोखा रिश्ता रहा है, उन्हें एक प्रभावशाली योरूबा पारंपरिक शासक द्वारा असिवाजू (Asiwaju) की उपाधि भी दी गई थी, इसलिए यह  लोगों के लिए आश्चर्य की बात नहीं थी कि इस कार्यक्रम में फिर से उन्हें सम्मानित किया गया। जैन का नाइजीरिया में सामाजिक जीवन पर बहुत बड़ा प्रभाव रहा है। वह ऐसे कई संगठनों से जुड़े हुए हैं और 'जरूरतमंद लोगों' के लिए कई परियोजनाओं में शामिल हैं। अपने समुदाय के सदस्यों को मेज़बान समुदायों से जोड़ने में बड़ी भूमिका रही हैं।यही कारण है कि उन्हें 'सबसे प्रभावशाली और प्रसिद्ध लागोस प्रमुख' कहा जाता है। वह नाइजीरियाई-भारतीय चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के सदस्य, लागोस, नाइजीरिया के राजस्थानी समाज के उपाध्यक