संदेश

अप्रैल, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सॉल ने किया 1800 से ज्यादा परिवारों को सहयोग

दैनिक आवश्यकता की चीजें दी भायंदर - कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन के चलते रोज मजदूरी कर खानेवालों पर संकट छा गया है। ऐसे में सामाजिक संगठन सॉल ने ऐसे लोगों को अनाज व दैनिक आवश्यकता की चीजें देकर उनकी तकलीफों को दूर करने का प्रयास किया है। संस्था के संस्थापक राधेश आर सिंघानिया ने बताया कि अबतक 1800 से ज्यादा लोगों को दानदाताओं के सहयोग से सामान दिया जा चुका है।यह क्रम आज भी जारी हैं और लॉक डाउन पूरा होने तक शुरू रखने का प्रयास रहेगा। उन्होंने बताया कि हम ऐसे लीगों को खोजकर सामान दे रहे हैं जो दैनिक मजूरी पर काम करते है और बिल्कुल अकेले हैं।जिन परिवारों की स्थिति बहुत ही दयनीय है उन्हें भी समान दिया जा रहा हैं। संस्था की और से अबतक उत्तन,गोराई, राई, मूर्धा, मोर्वा, काशीगांव, जय अम्बे नगर, साईंबाबा नगर, बांग्लादेश, गणेश देवल नगर आदि जगहों पर राशन दिया है। सिंघानिया ने कहा कि हमने लोगों को संदेश देने का प्रयास किया है कि संकट के समय मे आप अकेले नही है।उन्होंने सहयोग के लिए सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया।

मीरा भायंदर मनपा का होम डिलीवरी एप

चित्र
घर बैठे मंगा सकते है जीवनावश्यक वस्तुएं भायंदर -मीरा भायंदर महानगरपालिका ने कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन में नागरिकों को जीवनावश्यक वस्तुएं घर घर पहुंचानें के उद्देश्य से एप लॉन्च कर दिया है।प्रथम चरण में नया नगर क्षेत्र में यह सुविधा शुरू की गई है,क्योंकि यह इलाका सबसे ज़्यादा प्रभावित है।यह सुविधा पूरे शहर में शुरू करने की योजना है। मिली जानकारी के अनुसार एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।जो विक्रेता होम डिलीवरी की सेवा देने चाहे,वे भी प्ले स्टोर में जाकर सेलर विकल्प इंस्टॉल कर सकते हैं।ज्ञात हो जीवनावश्यक वस्तुओं की खरीददारी को लेकर काफी भीड़ करते है,और सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन नहीं करते हैं।इससे कोरोना फेलने का खतरा बढ़ जाता है।इसी को ध्यान में रखते हुए मनपा आयुक्त चंद्रकांत डांगे ने यह एप तैयार करवाया है।इस एप पर जाकर किराना,दूध,दावा जैसी चीजें घर बैठे मंगाई जा सकती है।

लॉक डाउन में वरिष्ठ नागरिको व जरूरतमंदों की मदद

चित्र
कोरोना वॉरियर्स को सलाम :लायन सीए अंकुश गुप्ता दीपक आर जैन मुंबई - कोरोना के कारण कई परिवारों के हाल बेहाल तो वरिष्ठ नागरिकों की स्थिति भी कई जगहों पर विकट हैं।ऐसे में कई गैर-सरकारी संगठन, धर्मार्थ संस्थाएं अनाज किट आदि का वितरण करके लॉकडाउन संकट से प्रभावित सभी लोगों की सेवा के लिए आगे आयी है। इसी क्रम में लायंस क्लब ऑफ मुंबई हेरिटेज गैलेक्सी के सक्रिय सदस्य लायन सीए अंकुश गुप्ता इस नेक सेवा में पीछे नही है। वह उन वरिष्ठ नागरिकों की सेवा कर रहे हैं जो लॉकडाउन अवधि में अपने घर से बाहर नहीं जा पा रहे व बिल्कुल अकेले रहते है,उन्हें किराने का सामान, सब्जियां फल आदि पहुंचा देते है। उपरोक्त काम मे अलावा उन्होंने विले पार्ले (ईस्ट) पुलिस स्टेशन में 100 सैनिटाइज़र और 200 फेस मास्क उपलब्ध करवाने के अलावा अंधेरी के चकाला स्थित स्नेह सदन में जहां40 से अधिक बच्चें रहते है वहां जरूरत का सामान,अनाज फल आदि उपलब्ध करवाए। विशेष बात यह है कि यह सारी सेवाएं वे अपनी व्यक्तिगत क्षमता में और स्व खर्च से कर रहे हैं।वे कहते है कि इस विकट परिस्थितियों में उनसे जितनी सेवा हो सकेगी वे करने का प्रयास कर

विश्व स्तर पर बढ़ता ग्राफोलॉजी का काम

चित्र
हस्ताक्षर विज्ञान विशेषज्ञ का पीएचडी कर सकते है  श्रीप्रकाश केशरदेव जालुका  (लेखक हस्ताक्षर विज्ञान विशेषज्ञ है )  ग्राफ़ोलॉजी अर्थात हस्ताक्षर विज्ञान आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है। हस्ताक्षर विज्ञान वैसे तो हजारों साल पुराना है, हमारे भारत देश में भी सुलेख पर हमेशा ध्यान दिया जाता था, किंतु ग्राफ़ोलॉजी की शुरुआत लगभग  300 साल पहले इटली में हुई और धीरे धीरे पूरे यूरोप और फिर विश्व पटल पर लोग इसके बारे में जानने लगे और अनेक प्रकार की रिसर्च करने लगे ।आज अनेक विश्वविद्यालयों में इस विषय पर पीएचडी की जा सकती है। जब भी हम कुछ लिखना सीखते हैं तो यह हमारे चेतन मन की क्रिया होती है ,किंतु जब धीरे-धीरे हम जब सीख लेते हैं और लिखते हैं तो फिर उसके लिए हमें अधिक सोचना नहीं पड़ता क्योंकि यह हमारे अवचेतन मन से होने वाली क्रिया होती है । यह ठीक वैसे ही होता है जैसे गाड़ी चलाना सीखते समय हम अति सावधानी पूर्वक से गाड़ी चलाते हैं किंतु जब हम उस में निपुण हो जाते हैं तो हमें ध्यान नहीं रखना पड़ता हम अपने अवचेतन मन से ही ड्राइविंग कर रहे होते हैं। जब हम बार बार एक ह

फील्ड में चिकित्सकों की सेवा देने के लिए भी तैयार नाहर अस्पताल

चित्र
कोरोना संकट में सहयोग के लिए सीएम को अपने अस्पताल का प्रस्ताव दिया नाहर ने जयपुर। कोरोना संकट से जूझ रही जनता की मेडीकल सहायता के लिए जाने माने समाजसेवी सुखराज नाहर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना अंतर्राष्ट्रीय स्तर का अस्पताल सरकार को सौंपने एवं बाहर भी जरूरत हो, तो चिकित्सकों की सेवाएं देने का प्रस्ताव दिया है। राजस्थान में बहुत तेजी से फैल रही कोरोना वायरस की बीमारी को लेकर सरकार बहुत गंभीर है एवं जनता को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है। सरकार के इसी प्रयास को मजबूती देने के लिए नाहर ग्रुप के चेयरमेन सुखराज नाहर ने भीनमाल स्थित अपने अंतर्राष्ट्रीय स्तर अस्पताल को लेकर सरकार के प्रति यह सहयोग दर्शाया है। मुख्यमंत्री गहलोत से मिलकर नाहर ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चिकित्सा व स्वास्थ्य सुविधाओं से सुसज्ज नाहर हॉस्पिटल की उपचार की गुणवत्ताओं के बारे में पूरी जानकारी दी, तो मुख्यमंत्री ने उन्हें धन्यवाद देते हुए कहा कि आवश्यकता पड़ने पर वे इस बारे में जरूर सोचेंगे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न अवसरों पर संकट के समय में अपनी मातृभूमि के सहयोग के लिए दानदाताओं के सहयोग की प्रशंसा

लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है, अपने भारत को बचाया है- नरेंद्र मोदी

चित्र
कोविड-19 संक्रमण के खिलाफ राष्‍ट्र के संघर्ष में लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री का सन्देश लॉक डाउन 3 मई तक    नई दिल्ली - कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत की लड़ाई, बहुत मजबूती के साथ आगे बढ़ रही  है। आपकी तपस्या, आपके त्याग की वजह से भारत अब तक, कोरोना से होने वाले नुकसान को काफी हद तक टालने में सफल रहा है। आप लोगों ने कष्ट सहकर भी अपने देश को बचाया है, अपने भारत को बचाया है। उपरोक्त बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंगलवार को राष्ट्र के नाम संदेश में कही। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं,आपको कितनी दिक्कते आई हैं। किसी को खाने की परेशानी, किसी को आने-जाने की परेशानी, तो कोई घर-परिवार से दूर है। लेकिन आप देश की खातिर, एक अनुशासित सिपाही की तरह अपने कर्तव्य निभा रहे हैं इसलिए आप सबको आदर पूर्वक नमन करता हूं। हमारे संविधान में जिस “We the People of India” की शक्ति की बात कही गई है, वो यही तो है। उन्होंने कहा की  बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की जन्म जयंती पर, हम भारत के लोगों की तरफ से अपनी सामूहिक शक्ति का ये प्रदर्शन, ये संकल्प, ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। मोदी ने कहा

फोटो फ्रेम प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्र
तेरापंथ महिला मंडल का कार्यक्रम  मदुरै -  तेरापंथ महिला मंडल के तत्वाधान में आर्ट खज़ाना फॅमिली फोटो फ्रेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत श्री संभवनाथ व अभिनंदन स्वामी  प्रभु की चौबीसी व भक्तामर से  हुई। प्रियंका चोपड़ा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।कन्या मंडल की प्रभारी मधु जीरावला एवं ममता संकलेचा ने विजेताओं की घोषणा की।मंडल अध्यक्षा नयना पारख ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी दी एवं नारी लोक का वाचन किया एवं भाग लेनेवाले प्रतियोगीयों व निर्णायक मंडल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सचिव दीपिका किया। अशोक जीरावला ( संवाददाता ) मदुरै 

रामायण देख भावुक हुए रावण

चित्र
भूमिका निभानेवाले कलाकार भी देख रहे रामायण दीपक आर जैन /मुंबई मुंबई-दूरदर्शन पर सफलता की बुलंदिया छूनेवाला प्रसिद्द धारावाहिक रामायण एकबार फिर दूरदर्शन पर शुरू हो गया हैं. इसके निर्देशक रामानंद सागर थे. इस शो के समय देश में उस समय कर्फ्यू जैसी स्थिति रहती थी. 1987 में बने इस धारावाहिक में अभिनेता अरविंद त्रिवेदी ने इस पौराणिक शो में रावण की भूमिका निभाई थी. इस शो के फिर से शुरू होने पर अरविंद त्रिवेदी भी इस शो को देख रहे हैं और उनका एक वीडियो देख रहे हैं जिसमें वह सीता का अपहरण कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। वीडियो में,अरविंद त्रिवेदी उर्फ ​​रावण, जो अब 84 साल के है, उस दृश्य को देखने में व्यस्त है और बाद में अपने हाथों को जोड़कर लोगों से माफी मांगते है। वह दृश्य उन्हें बहुत भावुक कर गया। ज्ञात हो , COVID-19 महामारी के कारण लॉकडाउन अवधि के बीच इस धारावाहिक को फिर से लॉन्च किया गया हैं,और श्रृंखला को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकारी तंत्र द्वारा बहुत जोर दिया गया था। तीन दशक पुरानी टीवी श्रृंखला ने अपने शुरुआती चार शो में 170 मिलियन दर्शकों को आकर्षित किया था।

जन जन की श्रद्धा के केंद्र जयंतसेन सूरीस्वरजी म.सा

चित्र
   पुण्यतिथि पर वशेष  विश्व वंदनीय  त्रिस्तुतिक संघ नायक राष्ट्रसंत आचार्य श्री  विजय जयंतसेन सूरीस्वरजी म.सा.  संकलन - बृजेश बोहरा /नागदा  परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य विजय जयंतसेन सूरीस्वरजी म.सा. जिनशासन का वह सूर्य हैं जिसकी चमक ने भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व में थी. उनके कार्यों ने जैनो में ही नहीं जैनेतर में भी अपनी अमिट छाप छोड़ी. उनके कार्यों को कुछ पन्नों में लिखना ऊंट के मुहं में जीरा के समान हैं.   🍁 जन्म : आपका जन्म थराद तहसील के पेपराल गांव में वि. स्. 1993 मगसर वदी 13, दिनाँक 11.12.1936, शुक्रवार की शुभ बेला में धरु कुल मे श्रेष्ठीवर्य  स्वरूपचन्दजी के घर पुण्यवती माता पार्वतीदेवी की कुक्षी से हुआ था । आपका नाम पूनमचंद रखा गया l 🍁 दीक्षा : 16 वर्ष की युवा अवस्था में आपश्री को वैराग्य उच्च सीमा को छू गया और वि. स. 2010, माघ सुदी 4 को प. पूज्य आचार्यदेव श्री मद् यतीन्द्र सूरीश्वरजी म. सा. के वरद हस्ते आप दीक्षित हुए और आपका नाम मुनि जयन्तविजय रखा गया । कुछ ही वर्षो में आपके मधुर और शांत स्वभाव के कारण आपश्री " मधुकर " उपनाम से पहचाने जाने लगे l उ

कबीर में समाये थे महावीर

चित्र
पूरा विश्व प्रभावित है भगवान महावीर से रुचि अनेकांत जैन भगवान् महावीर का व्यक्तित्व इतना विराट था कि भारत ही नहीं बल्कि विश्व का कोई भी मानव उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहा | कहते हैं उनके जन्म के समय नरकों में भी कुछ समय के लिए मार-काट बंद हो गयी थी | उनके दर्शन ,चिंतन और शिक्षाओं का प्रभाव बाद में  भारत की निराकार निर्गुण ब्रह्म की उपासना करने वाले संत कवियों पर भी पड़ा और मुस्लिम सूफी परंपरा पर भी | सभी ने महावीर के क्रांन्तिकारी विचारों से प्रभावित होकर अपने - अपने तरीके से उनके सिद्धांतों को अपनाया | इसी कड़ी में एक बहुत ही प्रभावशाली और क्रन्तिकारी संत हुए ‘कबीर’ | इनके साहित्य को साखी,सबद और रमैनी में संकलित किया गया है | कबीर को पढ़ते हैं तो एक नहीं अनेक स्थलों पर ऐसा लगता है जैसे भगवान् महावीर बोल रहें हैं | कबीर की वाणी में महावीर वाणी की गूँज स्पष्ट्या दिखाई देती है |कबीर ने जीवन के व्यावहारिक पक्षों में अध्यात्म की अभिव्यक्ति बड़ी कुशलता से की है | ऐसा लगता है मानो संत कबीर की दृष्टि में सच्चा धर्म वही था, जिसमे आत्मा या जीव ने स्वयं परमात्मा बनने या परमात्मा तक पहुँचन

लायंस ने रिलीफ कैंप में किया सहयोग

चित्र
मुंबई- लायंस हमेशा से ही सेवा करने में सक्रिय रहे हैं. कोरोना की वजह से हुए लॉक डाउन के चलते कई बहार गांव के लोग मुंबई में फस जाये हैं. इन्ही लोगों के लिए लायंस ने मदद के हाथ बढ़ाये व इन्हे जरूरी सामान उपलब्ध करवाया. लायंस क्लब ऑफ़ हेरिटेज गैलेक्सी ने वर्सोवा रिलीफ कैंप में जहां 275 से ज्यादा प्रवासी, 25 पुलिस कर्मी और 25 वर्कर रह रहे हैं,उन्हें टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, तेल,ओडोमॉस, तौलिया,स्टील प्लेट,स्टील,ग्लास आदि सामान उपलब्ध करवाया.करीब 400 से ज्यादा लोगों को सामान दिया गया.क्लब के लायन सीए अंकुश गुप्ता ने यह सामग्री कैंप में जाकर वितरित की.

ट्रस्टों ने दिया राज्यपाल को सहयोग का आश्वासन

चित्र
राज भवन में हुई मुलाकात  _पब्लिक ट्रस्टों का धन राज्यकोष में लेने के मामले में हस्तक्षेप की मांग मुंबई। सामाजिक, धार्मिक व जनसेवा के काम करनेवाली संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से मांग की है कि पब्लिक ट्रस्टों का धन राज्यकोष में लिए जाने के मामले में वे अपनी ओर से हस्तक्षेप करे। विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा के नेतृत्व में विभिन्न पब्लिक ट्रस्टों, धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के कुछ प्रमुख लोगों ने राज्यपाल से मिलकर उन्हें यह विश्वास दिलाया कि वर्तमान संकट में सभी ट्रस्ट व संस्थाएं जनसेवा के कार्यो में जो सहयोग कर रहे हैं, उस काम को और मजबूती के साथ आगे बढ़ाया जाएगा। विधायक लोढ़ा ने राज्यपाल से कहा कि सरकार द्वारा पब्लिक ट्रस्टों का धन लिए जाने के दायरे में आमतौर पर केवल हिंदू ट्रस्टों को ही रखा है, जो कि समस्त हिंदू समाज के साथ अन्याय है। राजभवन में हुई इस मुलाकात में महाराष्ट्र में जरूरतमंद लोगों के लिए जनसेवा के कार्य कर रहे ट्रस्टों के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से निवेदन किय़ा कि अगर इस तरह से आपदा के नाम पर पब्लिक ट्रस्टों  का धन लिए जाने का कानून बना लिया

रथाकार जैन संघ का प्रधानमंत्री राहत कोष में सहयोग

चित्र
भीमसेन जोशी अस्पताल को वाटर कूलर भायंदर - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर व स्थानीय विधायक  गीता भरत जैन की प्रेरणा से श्री भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव के उपलक्ष में श्री शंखेश्वर शणगार श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ रथाकार जैन मंदिर, भायंदर (वेस्ट) ट्रस्ट मंडल ने कोरोना महामारी मे सहयोग करने को कहा , जिसे ट्रस्ट मंडल ने सहर्ष स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री केयर में 200000 ( दो लाख ) की सहायता राशि का चैक ट्रस्टी एवं कमेटी  सदस्यों ने मीरा भायंदर मनपा आयुक्त  चंद्रकांत डांगे और विधायक गीता जैन को सौंपा। इसके अलावा भगवान महावीर के जियो और जीने दो के संदेश से प्रेरणा लेते हुए भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी अस्पताल ( टेंबा) में 12 वाॅटर डिस्पेंसर (वॉटर कूलर) मशीनें भी सौंपी जिससे कोरोना से पीडितो को समय समय पर गर्म पानी आसानी से मुहैया कराया जा सकेगा। विधायक जैन ने इस कार्य के लिए संघ का आभार व्यक्त किया व आगे भी इस तरह के काम जारी रखने का आग्रह किया। आयुक्त डांगे ने भी संघ को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

प्रशासन को जैन संघ करेगा सहयोग

चित्र
227 परिवारों को मदद   नागदा जं. - कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन द्वारा लगाए गए लाॅक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को एक माह की खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए स्थानिय प्रशासन द्वारा सकल जैन श्रीसंघ को एसडीएम आरपी वर्मा ने जिम्मेदारी सौंपी है।जैन श्रीसंघ के प्रतिनिधि मंडल ने एसडीएम श्री वर्मा से मुलाकात कर 227 परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की सहमती प्रदान की। श्रीसंघ ऐसे परिवारों को सामग्री प्रदान करेगा जिनको किसी भी प्रकार की सरकारी राशन  सहायता नहीं मिल रही है। बैठक में तहसीलदार विनोद शर्मा भी उपस्थित थे। बृजेश बोहरा ने बताया की समाज द्वारा 227 जरूरतमंद परिवारों को जो सामग्री प्रदान की जाऐगी उसकी लागत 1200 रूपये प्रति कीट आंकी गई है, उसमें   आटा, दाल, तेल,  मसाला, चावल, चायपत्ती, शक्कर शामिल है। जिन स्थानों पर समाज की और से  शासन द्वारा चिन्हित वार्ड मे से 227 लोगो राशन सामग्री कीट प्रदान कि जायेगी।सकल जैन श्रीसंघ ने स्थानीय समाजजनो से अधिक से अधिक सहयोग करने की अपील  की है। बैठक में  राजेन्द्र कांठेड,विरेन्द सकलेचा, सुनील जैन, प्रकाश  लुणावत, सुरेन्द्र कांकरिया ,

मॉर्निंग वॉक करनेवालों पर मामला दर्ज

चित्र
 बिना मतलब घूमनेवालों पर सख्त कार्यवाई  मीरा-भायंदर - कोरोना की पार्श्वभूमि पर सारे देश में सरकार ने लॉक डाउन की घोषणा कर संचारबंदी लागु हैं  . उसके बाद भी सुबह घूमने निकले 19 नागरिकों पर काशीमीरा पुलिस में मामला दर्ज किया गया हैं. ज्ञात हो मीरा-भायंदर में दिनोदिन कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं जो प्रशासन के लिए चिंता का विषय हैं. शहर में कोरोना मरीजों की संख्या 22 हो गई,लेकिन 2 पॉजिटिव मामले नेगेटिव आने से कुल संख्या 20 हैं. कोरोना से पहली मौत 50 वर्षीय महिला की हुई हैं जो मीरारोड के पूजा नगर से हैं. इसी वजह से शहर के नया नगर,मेड़तिया नगर,नित्यानंद नगर,विनय नगर,एस वी रोड व आर एन ए ब्रॉडवे परिसर को प्रतिबंधात्मक उपाय स्वरुप बंद किया गया हैं. ऐसी परिस्थिति में भी अनेक लोग मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे होने की जानकारी पुलिस को मिली थी. ऐसे लोगों के खिलाफ काशीमीरा चौक,हाटकेश व सिल्वर पार्क परिसर से हिरासत में लेकर 19 लोगों के खिलाफ साथ रोग प्रतिबंधात्मक कानून व महाराष्ट्र कोविड 19 उपाय योजना नियम 2020 के तहत मामला दर्ज किया हैं.  अति आवश्यक सेवाओं के अलावा घूमनेवालों के खिलाफ