पुलिस के एफआइआर ऐप को मिल रहा हैं प्रतिसा
दीपक आर जैन / भायंदर
मीरा-भायंदर शहर में आपात्कालीन स्थिति के दौरान ठाणे ग्रामीण पुलिस ने लांच किये एफआयआर (FIR) एप को जनता का भरपूर प्रतिसाद मिल रहा हैं. मात्र देड महीने में ही एक लाख से ज्यादा लोगों ने इस ऎप को अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड किया हैं. जिसमे बड़ी संख्या में लोगों ने ट्रायल के लिए मदद के बटन दबाए. इसके अलावा लाखो लोगों ने फेसबुक पर इसका वीडियो भी देखा और हजारों की संख्या में लोग इसे शेयर कर रहे हैं.यह जानकारी मीरा-भायंदर पुलिस उप-अधीक्षक सुहास बावचे ने दी.
ज्ञात हो मीररोड पुलिस उपविभागीय कार्यालय ने एम्पायर इटेक सोल्युशन कंपनी के सहयोग से इसे बनाया गया है. श्री बावचे ने इसके लिये काफी मेहनत की हैं.उन्होंने बताया की गूगल प्ले स्टोर में जाकर एंड्राइड ओएस प्रणाली वाले मोबाइल में इसे डाउनलोड करने के बाद व्यक्ति को अपने दो वैकल्पिक संपर्क नंबर एवं पता लेकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. जो लोग पड़े लिखे नहीं हैं उनके लिए भी यह सुविधा बहुत उपयोगी हैं.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें