लॉयन्स क्लब रानी (Distt 3233-E2) का39वां शपथ विधि 29 जून को

उत्तचंद यू सोलंकी नये अध्यक्ष


रानी स्टेशन :-
प्रतिष्ठित संस्था लॉयन्स क्लब रानी (Distt 3233-E2) का39वां शपथ विधि 29 जून को होगा।वर्ष 2024 -25 के लिए उत्तचंद यू सोलंकी नये अध्यक्ष होंगे।

सेवा और संस्कार की भावना के साथ चल रहे क्लब के अध्यक्ष व नाव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि तथा लॉयन्स आई एण्ड डेन्टल हॉस्पीटल का 21 वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन शनिवार29 जून को सुबह 10 बजे से योगी सभाग्रह,दादर (ईस्ट) में होगा।इस अवसर पर समारोह के अतिथि प्रदीप-घीसूलालजी राठौड़ चेयरमैन / एम.डीः सेलो ग्रुप, माणकचन्दजी मुलचन्दजी शाह अध्यक्ष मूनिसूव्रत्स्वामी जैन ट्रस्ट नादाणा,पोपटलाल एफ. सुन्देशा अध्यक्षः विद्यावाड़ी, समाजसेवी उदयकुमार मांगीलालजी परमार मेनेजिंग ट्रस्टी श्री ऋषभदेव जैन मंदिर, ठाणा,अमृतलाल कुंदनमलजी समाजसेवी अरविंद-पन्नालालजी राणावत चेयरमैन जैन संघ, दुजाणा,  समाजसेवी,नरेन्द्रजी मगनजी समाजसेवी,सुभाष बाबुलालजी खीमावत समाजसेवी, शिक्षा प्रेमी एवं गौ सेवाप्रेमी, खुबीलालजी एल. राठौड़ C.A पूर्व अध्यक्ष श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा,महेन्द्र सी. धोका (फालना) समाजसेवी बख्तावरमल चुन्नीलालजी रांका अध्यक्ष एस.पी. यु. कॉलेज, फालना,भरतकुमार जीवराजजी मेहता समाजसेवी,युगराजजी भेरुमलजी जैन कवि एवं समाजसेवी, जुगराजजी तिलोकचन्दजी मुठलिया उपाधय्क्ष आनन्दधाम, रमणिया, संजयजी हस्तीमलजी मुठलिया समाजसेवी, जुगराजजी जावंतराजजी पुनमिया अध्यक्ष अष्टापद तीर्थ, रानी,लंकेश सोहनलालजी मुणोत,सुरेशकुमार पारसमलजी राजावत समाजसेवी, विवेकजी हनवन्तमलजी सुराणा समाजसेवी, जब्बरमल मनोहरमलजी मेहता समाजसेवी होंगे।पदाधिकारियों को शपथ लायन रविंद्र कड़ेल (Council Secretary & Treasurer Multiple District 3231 (21-22) Mumbai) देंगे।

ज्ञात हो रानी क्लब लॉयनवाद के मूल सूत्र मानव सेवा के आत्मीय भाव को आत्मसात् करते हुए, नैत्र, दंत चिकित्सालय का निर्माण 21 वर्षों से अविरल सेवा करते हुए, एक और अत्याधुनिक भव्य चिकित्सालय " ललित मेमोरियल लॉयन्स हॉस्पिटल" का निर्माण करवाया हैं,और इसको व्यापक रूप देने की आवश्यकताओं और क्षमताओं की सम्भावनाओं को रूबरू साझा करने के लिए शपथ विधि मुंबई में किया जा रहा हैं।यह  हॉस्पीटल विशेषज्ञ सेवायें सुचारू रूप से नियमित प्रदान कर रहा हैं, जिसकी पुरे क्षेत्र में सराहना की जा रही हैं।

हॉस्पिटल के वर्तमान पदाधिकारियों में नवरतन सी. मेहता अध्यक्ष लायंस आई हॉस्पिटल ट्रस्ट, रानी,कांतिलाल पी. जैन,उपाध्यक्ष, घीसूलाल चौधरी सचिव व प्रोजेक्ट चैयरमेन,क्लब के वर्तमान पदाधिकारी में भरत के. प्रजापति अध्यक्ष हरीशकुमार सुराणा सचिव,रूपचंद पुनमिया कोषाध्यक्ष तथा समारोह संयोजक लॉयन युगराज बी. जैन हैं।ललित मेमोरियल लॉयन्स हॉस्पिटल में अत्याधुनिक उपकरणों, सोनोग्राफी, लेबोरेट्रीज एवं X-ray से सुसज्जित रानी क्षेत्र का एक मात्र चिकित्सालय है।क्लब का नारा है कि लक्ष्य हमारा यही प्रधान, हर रोग का करे निदान।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।