रियायती दरों पर नोटबुक वितरण रविवार को

सॉल का कार्यक्रम


भायंदर :-
सामाजिक संस्था सोशियल ऑर्गेनाईजेशन अपॉन लाईफ (SOUL) की तरफ से किफायती दरों पर लोंगबुक (नोटबुक) वितरण का आयोजन किया गया है।

संस्था के संस्थापक राधेश आर सिंघानिया ने बताया कि छात्र छात्राओं को रविवार 9 जून को भायंदर(वेस्ट) के महाराणा प्रताप रोड पर महावीर कृपा बिल्डिंग में सुबह 10 से दोपहर 2बजे तक मात्र 200रुपये प्रति दर्जन से वितरण किया जाएगा।सिंघानिया ने कहा कि केशरिया राशन कार्ड धारक विद्यार्थी को अपने साथ अंक तालिका ओरिजनल (मार्कशीट) प्रस्तुत करने पर ही रियायती दर पर नोट बुक मिलेगी तथा लाँग नोटबुक सिर्फ महाराष्ट्रा बोर्ड के कक्षा ५ की से १५ तक के छात्र छात्राओं को दी जाएगी।अधिक जानकारी के लिए 9324592346/ 9665888931 पर संपर्क करें।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।