राजरत्न सूरीश्वरजी का चातुर्मास कोल्हापुर में

12 जुलाई को होगा भव्य चातुर्मास प्रवेश


कोल्हापुर :-
हर कार्य को संभव करनेवाले ऐसे श्री संभवनाथ भगवान के सानिध्य में कलिकुंड तीथर्थोद्धारक परम पूज्य आचार्य विजय श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के दिव्य आशीष से व सुलतान तीर्थोद्धारक-गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजशेखर सूरीश्वरजी महाराजा, मरुधर रत्न परम पूज्य आचार्य श्री विजय रत्नाकर सूरीश्वरजी महाराजा के आशीर्वाद से परम पूज्य आचार्य श्री राजरत्न सूरीश्वरजी महाराजा (भगवान महाराज) का चातुर्मास महाराष्ट्र की कलाभूमि कोल्हापुर नगर में होने जा रहा है।

श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के तत्वावधान में 12 जुलाई को भव्य नगरप्रवेश में गुरुदेव के साथ गणि श्री राजवल्लभ विजयजी म.सा. आदि ठाणा 4 का भी प्रवेश होगा।महिलाओं को धर्म आराधना हेतू प्रवर्तिनी पु, साध्वीजी श्री सूर्यप्रभाश्रीजी म.सा. के शिष्या साध्वी श्री सौम्यवंदना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का सानिध्य प्राप्त होगा।संघ ने सभी को प्रवेश पर व चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ देने की विनंती की हैं।यह जानकारी राजेश निम्बजिया ने दी।

निमंत्रक एवं चातुर्मास स्थल :-

श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर ट्रस्ट,

गुजरी, संभवनाथ चौक, कोल्हापूर.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।