आचार्य यशोभद्र सूरीश्वरजी (डहेलवाला) का चातुर्मास थरा में

7 जुलाई को भव्य नगर प्रवेश


थरा (गुजरात) :-
जिनशासन में सर्वाधिक संयमपर्याय   डहेलावाला समुदाय के वडील नायक,परम पूज्य आचार्य श्री विजय यशोभद्र सूरीश्वरजी महाराजा आदि ठाणा का चातुर्मास थरा नगर में हो रहा हैं।

गुजरात के बनासकांठा जिले में स्थित थरा जैन संघ के तत्वावधान में श्री शांतिनाथजी जैन मंदिर, कांकरेज तालुका में भव्य रूप से 7 जुलाई को संपन्न होगा।आचार्य श्री के साथ परम पूज्य आचार्य श्री पीयूशभद्र सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।शंखेश्वर से हारीज होकर थरा 60 कि.मी. शंखेश्वर से राधनपुर होकर थरा 70 कि.मी.हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।