मुनिराज धर्मचंद विजयजी का चातुर्मास केशवणा में

8 जुलाई को होगा प्रवेश


केशवणा (राजस्थान) :- 
श्री मुनिसुव्रत स्वामी भगवान की छत्र छाया में व श्री धर्म भक्ति प्रेम सुबोध लब्धि शांतिचंद्र सुरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीष से प्रवचन प्रभावक,जाप - ध्यान निष्ठ महामांगलिक प्रदाता मुनिराज श्री धर्मचंद विजयजी म.सा. का चातुर्मास केशवणा में हो रहा हैं।

श्री केशवणा जैन संघ के तत्वावधान में मुनिराज का प्रवेश सोमवार 8 जुलाई को संपन्न होगा।चातुर्मास के दौरान अनेक धार्मिक,सामाजिक अनुष्ठान होंगे।ज्ञात हो केशवणा नगरआध्यात्म योगी, श्री विजय कलापूर्ण सूरीश्वरजी म.सा. की स्वर्ग भूमि हैं।श्री संघ ने चातुर्मास में गुरु भक्तों को दर्शन वंदन का लाभ लेने की विनंती की हैं।

स्थल :- श्री कलापूर्ण विहार धाम, केशवणा (राजस्थान)



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।