बाली नगर में श्री संभवनाथ प्रभु मंदिर का शिलान्यास

तीन दिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन


बाली :-
पाली जिले के बाली नगर की धन्यधरा पर श्री सूरि महामंत्र मंदिर जैन ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन सूरिमंत्र मंदिर के अन्तर्गत श्री संभवनाथ प्रभु के शिलान्यास के पावन प्रसंग पर त्रिदिवसीय महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया हैं।

श्री सूरि महामंत्र मंदिर जैन ट्रस्ट के तत्वावधान में महोत्सव परम शासन प्रभावक आचार्य देव श्री विजय रामचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा., शासन प्रभावक आचार्य श्री विजय शांतिचंद्रसूरीश्वरजी म.सा. की दिव्य कृपा,गच्छाधिपति आचार्य श्री पुण्यपाल सूरीश्वरजी म.सा.,शासन प्रभावक गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय सोमसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री विजय पुण्यसुंदर सूरीश्वरजी म.सा.के आशीर्वाद व प्रेरणा से तथा अध्यात्म योगी,पंन्यास प्रवर श्री भद्रंकर विजयजी गणिवर्य के कृपापात्र शिष्य रत्न मरुधरत्न, गोड़वाड़ के गौरव, बाली नगर की शान परम पूज्य आचार्य श्री विजय रत्नसेन सूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 5 की निश्रा में संपन्न होगा।

कार्यक्रम के तहत 27 से 29 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों व पूजन का आयोजन किया गया है।प्रथम दिन प्रातः 5:30 बजे प्रभातीया (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) मातुश्री पानीबाई हस्तीमलजी चौपडा, प्रातः 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौक से शिला सहित पूज्य आचार्य भगवंत का भव्य नगर प्रवेश एवं सामैया, मांगलिक प्रवचन स्थल मीठी मां आराधना भवन,सकल संघ का नाश्ता मातुश्री पवनबेन घेवरचंदजी धोका परिवार,सकल संघ का स्वामीवात्सल्य मातुश्री पवनबेन घेवरचंदजी धोका परिवार शाम चौविहार (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) शाम 5.30-7.00 मातुश्री पानीबाई हस्तीमलजी चौपडा ह. शांतिलाल चौपडा,दृतिय दिन प्रातः 5:30 बजे प्रभातीया (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) श्रीमती कंचनबेन जीवराजजी पुनमिया एवं श्रीमती सेवंतीबेन बाबुलालजी राठोड, प्रातः 7 बजे श्री क्षेत्रपाल पूजन (सूरिमंत्र मंदिर परिसर शुद्धिकरण हेतु) लाभार्थी मातुश्री कंकुबाई मांगीलालजी परमार परिवार प्रातः 9:15 बजे पूज्य आचार्य भगवंत का प्रवचन,सकल संघ का नाश्ता मातुश्री कंकुबाई मांगीलालजी परमार परिवार,सकल संघ का स्वामीवात्सल्य मातुश्री पीस्ताबेन पारसमलजी मुथा,शाम चौविहार मातुश्री रतनबेन मदनराजजी भंडारी की तरफ से होगा।

तृतीय दिन प्रातः 5:30 बजे प्रभातीया (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) मातुश्री सरसोबाई हरकचन्दजी कोठारी प्रात 7:30 बजे सूरिमंत्र मंदिर में संभवनाथ प्रभु की शिला स्थापना लाभार्थी: शा. धीरजराजजी छगनराजजी भंडारी सकल संघ का नाश्ता मातुश्री मोतीबेन वालचंदजी परमार परिवार व सकल संघ का स्वामीवात्सल्य धीरजराजजी छगनराजजी भंडारी शाम चौविहार (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) मातुश्री पोसीबेन छगनराजजी कोठारी त्रिदिवसीय शीतल पेयजल (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) मातुश्री पानीबेन हस्तीमलजी चौपडा त्रिदिवसीय पानी टेंकर (सूरिमंत्र सदस्यों हेतु) मातुश्री सरसोबेन हरकचन्दजी कोठारी परिवार की तरफ से होगा।

विधि विधान मोतीलालजी देसुरीवाले करवाएंगे।पूज्य आचार्य भगवंत का पोसालिया में चातुर्मास प्रवेश बुधवार,17 जुलाई को सुबह 8.00 बजे होगा तथा पोसालिया में उपधान तप का मंगल प्रारम्भ गुरुवार, दि. 17 अक्टूबर से होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।