प्रधानमंत्री के रूप में मोदी के तीसरी बार शपथ लेते ही झूम उठा मीरा भायंदर

संपूर्ण देशवासियों के लिए गौरव का क्षण – एंड रवि व्यास


भायंदर :-  
नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ लेते ही देश भर के भाजपा कार्यकर्ताओं मे जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिल रहा है. मीरा भायंदर भाजपा जिला कार्यालय में इस अवसर पर जल्लोष मनाया गया. मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड रवि व्यास के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे बीजेपी कार्यकर्ताओ ने ढ़ोल तासे के साथ आतिशबाजी के बीच जश्न मनाया. मिठाई खिलाकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामना दी और 60 वर्षों के बाद लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का जश्न मनाया।

इस अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए एड रवि व्यास ने कहा कि देशवासियों के लिए यह गौरव का क्षण है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश एक बार फिर नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल में भारत विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहा है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।