निपुणरत्न विजयजी का चातुर्मास अहमदाबाद में

निपुणरत्न विजयजी का चातुर्मास अहमदाबाद में

16 जून को होगा प्रवेश


अहमदाबाद :-
श्री वासुपूज्य स्वामी के सानिध्य में व गुरुदेव प्रभु श्री राजेंद्र - धनचंद्र - भूपेन्द्र - यतींद्र - विद्याचंद्र -जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीर्वाद से पूण्य सम्राट, गुरु जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त ,आजीवन चरणोपासक,प्रखर प्रवचनकार,गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती समता गुण रसिक मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास अहमदाबाद में हो रहा है।

श्री सौधर्म ब्रहतोगछिय जैन श्वेतांबर त्रिस्तुतिक संघ अहमदाबाद (थराद तीर्थ) के तत्वावधान में मुनिराज का चातुर्मास प्रवेश 16 जून को होगा।चातुर्मास प्रवेश श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मंदिर, राज राजेंद्र नगर, मोटेरा में होगा।सकल श्री संघ के सामयिक मंडल की बहने,सामैया में पाठशाला के बच्चे विविध वेशभूषा में शामिल होंगे। सुबह 9:00 बजे पूज्य गुरु भगवंत का व्याख्यान होगा तथा  17-18 जून यहां स्थिरता रहेगी।


कलोल से विहार कर मुनिराज शुक्रवार को अदाणी शांतिग्राम पधारे,जंहा आपने अद्भुत शिल्पकला से शोभायमान भव्य मंदिर में आदिनाथ भगवान के दर्शन किए।यंहा पूण्य सम्राट के हाथों अंजनशलाका हुई एक प्रतिमाजी हैं।जिनालय उदारता व उत्तमता का संदेश देता हैं।दोपहर में अदाणी परिवार के वसंतभाई ने गुरुदेव के दर्शन किये व शासनलक्षी अनेक बातों पर चर्चा हुई अहमदाबाद में चातुर्मास करने पर प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर उनके साथ नैनावा श्री संघ के श्रावक व अहमदाबाद के शशिभाई सुवास,विहार सेवा ग्रुप के सदस्य त्रिस्तुतिक संघ के रितेशभाई,गौरावभाई व अहमदाबाद तरुण परिषद के सदस्यों ने भी मुलाकात की। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।