कुलदर्शन विजयजी के दीक्षा रजत जयंती पर चिकित्सा शिविर

75 से ज्यादा मरीज लाभान्वित


भायंदर :-
परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न प्रखर प्रवचनकार,पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी(के डी)म.सा.के दीक्षा रजत जयंती के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व जन परिवर्तन प्रतिष्ठान ने भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 75 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए।3 के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व नागौर जिले के बुटाटी धाम में श्री चतुरदासजी महाराज मन्दिर विकास समिति को निर्मला माखीजा के सौजन्य से व्हील चेयर दी गई।

शनिवार को क्रोस गार्डन में आयोजित शिविर में इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल के प्रशांत जाधव,रमीज़ा रैनी,तनवी बने तथा कस्तूरी अस्पताल के डॉ जसवंत बहिस्कर,विनोद पवार,रेशमा वानखेड़े,कोमल कनोजिया, प्रियंका जाधव ने सेवाएं दी।प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजन भोसले ने कहा कि आगे भी युथ फोरम के साथ मिलकर काम जारी रहेगा।आभार फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने व्यक्त किया।उन्होंने कहा सितंबर महीने से हर 15 दिन में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा।

शिविर को सफल बनाने में प्रतिष्ठान के सहयोगी अरुण कदम के मार्गदर्शन में बाबुराव भिलारे, सुनिल सुर्वे, संतोष खोबरेकर, मणीभाई, अनिल पहाडे, प्रतिभा परदेशी, विजय सलोत आदि ने मेहनत की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।