संदेश

जून, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मध्यप्रदेश के हर जिले के जैन पत्रकारों को जोड़ेंगे :- दीपक दुग्गड़

चित्र
आईजा के प्रदेश महासचिव बने दुग्गड़ थांदला। नईदुनिया, स्वदेश, चौथा संसार, दबंग दुनिया, दैनिक चेतना, प्रभात किरण में अपनी सेवाएं देने वालें मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दीपक दुग्गड़ को ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) में प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। इंदौर पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान रखने वालें दुग्गड़  जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय है वही इंटरनेशनल जैन पत्रकार संघ के महासचिव व जैन पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके है।  करीब 4 दशक से पत्रकारिता करने वालें वरिष्ठ पत्रकार दीपक दुग्गड़ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर, राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, निवृत्तमान मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण व आईजा के नवीन ऊर्जावान अध्यक्ष प्रदीप बाफना की अनुसंशा पर आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  हार्दिक हुण्डिया ने डिजिटल नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें प्रदेश महासचिव मनोनित किया। दुग्गड के प्रदेश महासचिव मनोनयन पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई देते हुए उन्हें अग्रिम कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है वही मध्यप्रदेश आईजा ...

कुलदर्शन विजयजी के दीक्षा रजत जयंती पर चिकित्सा शिविर

चित्र
75 से ज्यादा मरीज लाभान्वित भायंदर :- परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के शिष्य रत्न प्रखर प्रवचनकार,पन्यास प्रवर कुलदर्शन विजयजी(के डी)म.सा.के दीक्षा रजत जयंती के अवसर पर सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम) व जन परिवर्तन प्रतिष्ठान ने भव्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में 75 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए।3 के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन व नागौर जिले के बुटाटी धाम में श्री चतुरदासजी महाराज मन्दिर विकास समिति को निर्मला माखीजा के सौजन्य से व्हील चेयर दी गई। शनिवार को क्रोस गार्डन में आयोजित शिविर में इंफीगो ऑय केअर हॉस्पिटल के प्रशांत जाधव,रमीज़ा रैनी,तनवी बने तथा कस्तूरी अस्पताल के डॉ जसवंत बहिस्कर,विनोद पवार,रेशमा वानखेड़े,कोमल कनोजिया, प्रियंका जाधव ने सेवाएं दी।प्रतिष्ठान के अध्यक्ष राजन भोसले ने कहा कि आगे भी युथ फोरम के साथ मिलकर काम जारी रहेगा।आभार फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने व्यक्त किया।उन्होंने कहा सितंबर महीने से हर 15 दिन में नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया जायेगा। शिविर को सफल बनाने में प्रतिष्ठान के सहयोगी अरुण कदम ...

भीमसेन जोशी अस्पताल (टेम्बा) में आर.सी.सी बेंचों का लोकार्पण

चित्र
श्री जीण माता प्रचार मंडलबक कार्यक्रम भायंदर :- श्री जीण माता प्रचार मंडल, मुंबई की और से भायंदर(वेस्ट) में स्थित भारत रत्न पंडित भीमसेन रुग्णालय (टेम्बा) में नागरिकों के बैठने के लिए आर.सी.सी. बैंचों का लोकार्पण किया जायेगा। मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि हॉस्पिटल कंपाउंड में शनिवार 29 जून दोपहर 2 बजे होनेवाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रताप सरनाईक,अतिथि विशेष डॉ. ज़ाफर तड़वी (मुख्य चिकित्सक),नियामक मंडल सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल (गाडोदिया),सुलतान पटेल, राजु वेतोसकर, अश्फाक़ शेख होंगे। मंडल के पदाधिकारियों में नरेन्द्र गुप्ता ट्रस्टी वअध्यक्ष,विजय डोकानियां ट्रस्टी, महासचिव, सावंलचन्द अग्रवाल ट्रस्टी, कोषाध्यक्ष,नन्दू अग्रवाल ट्रस्टी, मुख्य संरक्षक हैं।संस्था समय समय पर समाजउपयोगी कार्य करते रहती हैं।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ रोजगार की क्षमता विकसित करना

चित्र
मीरा भायंदर मनपा के स्कूली विद्यार्थियों के लिए रोजगारपरक @18 कैरियर मार्गदर्शन  भायंदर :- स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों में रोजगार की भावना भी पैदा हो, इसी उद्देश्य से मीरा भायंदर महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर (बी.पी.एस.) की संकल्पना एवं मार्गदर्शन में  सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एजुकेशन एम्प्लॉयबिलिटी@18 के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भारत रत्न गणसमराज्ञी लता मंगेशकर थिएटर में मनपा स्कूलों के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के विद्यार्थियों के लिए कैरियर मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अतिरिक्त आयुक्त अनिकेत मनोरकर, अतिरिक्त आयुक्त संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त कल्पिता पिंपले, सहायक आयुक्त (शिक्षा) संजय दोंदे, करियर विशेषज्ञ चंद्रकांत मुंडे, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से महेश रसाल, करियर सलाहकार प्रीति गंजू और 700 से अधिक छात्र शामिल हुए। मीरा भायंदर म्यूनिसिपल स्कूल के छात्रों को 18 वर्ष की आयु में अपने पैरों पर खड़े होने और भविष्य में जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए मार्गदर्शन करने के लिए शिक्षा में उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की गई है। शि...

पुना श्री सादड़ी राणकपुर संघ का 36वां सम्मेलन रविवार को

चित्र
सादड़ी री वात की होगी शुरुआत पुना :- महाराष्ट्र की सांस्कृतिक नगरी पुना में बसे सादड़ी निवासियों का 36 वां स्नेह सम्मेलन रविवार को होने जा रहा हैं।आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी उओ चुकी हैं।ज्ञात हो यह सम्मेलन बहुत ही शानदार तरीके से होता हैं, तथा सादड़ी निवासीयों को अपनी कला दिखाने का पूरा मौका मिलता हैं। संघ के अध्यक्ष सुभाष परमार ने बताया कि 30 जून,रविवार को श्री सादडी (राणकपुर) जैन संघ के तत्वावधान में बिबवेवाडी, गंगाधाम आईमाता मंदिर के पास होनेवाला सम्मेलन महेंद्र फुलचंदजी सुंदेशा(निदेशक जितो अपेक्स, ट्रस्टी श्री पार्श्वनाथ विद्यालय, वरकाणा) व विजय भंडारी डिस्ट्रीक्ट गर्व्हनर लायन्स क्लब, उपाध्यक्ष: जीतो श्रमण आरोग्यम्)की उपस्थिति में संपन्न होगा।इस अवसर पर श्रीसंघ के प्रतिभा संपन्न, उपलब्धी प्राप्त सदस्यगण तथा विशेष गुणवत्ता प्राप्त विद्यार्थीयों को सम्मानित किया जायेगा।  परमार ने कहा कि अनेक कार्यक्रमों के अलावा इस अवसर पर "सादडी री वात" समाचार पत्रिका का विमोचन किया जाएगा।इसे निकालने का उद्देश्य सादड़ी निवासियों को एक दूसरे से जोड़े रखना, उनकी विशेषताओं को जन जन तक पहुच...

लॉयन्स क्लब रानी (Distt 3233-E2) का39वां शपथ विधि 29 जून को

चित्र
उत्तचंद यू सोलंकी नये अध्यक्ष रानी स्टेशन :- प्रतिष्ठित संस्था लॉयन्स क्लब रानी (Distt 3233-E2) का39वां शपथ विधि 29 जून को होगा।वर्ष 2024 -25 के लिए उत्तचंद यू सोलंकी नये अध्यक्ष होंगे। सेवा और संस्कार की भावना के साथ चल रहे क्लब के अध्यक्ष व नाव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ विधि तथा लॉयन्स आई एण्ड डेन्टल हॉस्पीटल का 21 वीं वर्षगांठ समारोह का आयोजन शनिवार29 जून को सुबह 10 बजे से योगी सभाग्रह,दादर (ईस्ट) में होगा।इस अवसर पर समारोह के अतिथि प्रदीप-घीसूलालजी राठौड़ चेयरमैन / एम.डीः सेलो ग्रुप, माणकचन्दजी मुलचन्दजी शाह अध्यक्ष मूनिसूव्रत्स्वामी जैन ट्रस्ट नादाणा,पोपटलाल एफ. सुन्देशा अध्यक्षः विद्यावाड़ी, समाजसेवी उदयकुमार मांगीलालजी परमार मेनेजिंग ट्रस्टी श्री ऋषभदेव जैन मंदिर, ठाणा,अमृतलाल कुंदनमलजी समाजसेवी अरविंद-पन्नालालजी राणावत चेयरमैन जैन संघ, दुजाणा,  समाजसेवी,नरेन्द्रजी मगनजी समाजसेवी,सुभाष बाबुलालजी खीमावत समाजसेवी, शिक्षा प्रेमी एवं गौ सेवाप्रेमी, खुबीलालजी एल. राठौड़ C.A पूर्व अध्यक्ष श्री पार्श्वनाथ जैन विद्यालय वरकाणा,महेन्द्र सी. धोका (फालना) समाजसेवी बख्तावरमल चुन...

पहाड़ो पर स्थित तीर्थो पर अत्याधुनिक चिकित्सा व्यवस्था का विस्तार हो

चित्र
लोगों की जान बचाने में कारगर होगी मा.मनसुख मांडवियाजी, स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार,नई दिल्ली, भारत. विषय: पहाड़ों पर स्थित तीर्थ स्थलों पर चिकित्सा व्यवस्था के विस्तार के संबंध में महोदय, हम आपका ध्यान भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में स्थित तीर्थ स्थलों पर चिकित्सा सुविधाओं की अत्यावश्यकता की ओर आकर्षित करना चाहता हूँ। ये स्थल लाखों श्रद्धालुओं द्वारा वर्षभर भ्रमण किए जाते हैं, जिनमें से कई लोग बुजुर्ग, बीमार, या शारीरिक रूप से कमजोर होते हैं। वर्तमान में, इन स्थानों पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधाओं का अभाव है, जो गंभीर परिस्थितियों में जानलेवा साबित हुआ है।पिछले कुछ समय से यंहा अनेक मौते हुई है,और इसका एक ही कारण था यंहा पर चिकित्सा का अभाव। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को अक्सर ऊंचाई, ठंड, और अन्य प्राकृतिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में चिकित्सा सहायता की उपलब्धता अत्यंत आवश्यक है। मैं निम्नलिखित सुझाव प्रस्तुत करता हूँ: चिकित्सा केन्द्रों की स्थापना :-  हर प्रमुख तीर्थ स्थल पर एक प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र की स्थापना की जाए। इन केन्द्रों ...

दो सादगी पसंद नेताओं की मुलाकात के मतलब तलाशती राजस्थान की राजनीति

चित्र
सियासत में कोई मुलाकात यूं ही नही होती रा जस्थान की राजनीति में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sjarma) की पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मुलाकात के मायने तलाशे जा रहे हैं, क्योंकि राजनीति (Politics) में हर मुलाकात का मतलब होता है। यह आम धारणा है कि सियासत में कोई भी मुलाकात यूं ही नहीं होती । माना जाता है कि किसी से भी, किसी के भी मिलने के कुछ तो मतलब होते ही हैं। अगर मतलब नहीं होते, तो कोई किसी से मिलता ही क्यूं? फिर शर्मा तो बीजेपी (BJP) के नेता हैं और गहलोत कांग्रेस (Congress) के। इसी कारण पहले राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी का पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत से मिलना और अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का उनसे मिलना राजस्थान की सियासत में कई सवाल पैदा कर रहा है। सवाल यही कि विरोधी पार्टी के बड़े बड़े नेता उनसे मिलने आ सकते हैं, तो उनकी अपनी ही पार्टी के सचिन पायलट (Sachin PIlot) अब तक क्यों नहीं आए? इन मुलाकातों के राजनीतिक मायने इसलिए भी तलाशे जा रहे हैं, क्योंकि 3 जुलाई से राजस्थान विधानसभा का सत्र भी शुरू होने जा रहा है। मेल मुलाकात, कुशलक्षेम और प...

प्रसन्न सागरजी का चातुर्मास कुलचारम में

चित्र
चार महीने तेलंगाना में अध्यात्म की गंगा बहेगी स्वाती जैन  कुलचारम (हैदराबाद) :- कठोर तपस्या और साधना के लिए प्रचलित संत श्री प्रसन्न सागरजी म.सा.आदि 19 साधु साध्वियों का चातुर्मास तेलंगाना राज्य के कुलचारम शहर में हो रहा है।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर जैन समाज मे उत्साह का वातावरण हैं। श्री आगापुरा दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में हो रहे चातुर्मास के बारे में समिति के कार्यकारिणी सदस्य महावीर चांदवाड जी ने बताया कि तेलंगाना की धरा पर पहली बार यह गुरुदेव का पहला चातुर्मास हैं, और इसे ऐतिहासिक बनाने हेतु सभु प्रयत्नशील हैं।चांदवाड ने बताया कि आचार्य श्री का भव्य प्रवेश 13 जुलाई तथा 21 जुलाई को चातुर्मास कलश की स्थापना होगी।संघ ने निवेदन किया है कि बाहर से आनेवाले गुरु भक्त आने की सूचना दे। अधिक जानकारी के लिए सुमेर पाण्डया, 9849002772 अथवा राजेश पहाड़े से 9849000414 पर संपर्क कर सकते  हैं।

रियल इस्टेट शिक्षा को नई ऊंचाई देता इंस्टिट्यूट ऑफ रियल इस्टेट एंड फाइनेंस

चित्र
3000 + सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं IREF में  सा ल 2010 में स्थापित इंस्टीट्यूट ऑफ रियल फाइनेंस (IREF) स्वीकार करता हैं कि व्यक्ति के जीवन मे ज्ञान उसके सपनों को पंख देता हैं।इसे ध्यान में रखते हुए इस इंस्टीट्यूट की नींव रखी गई और शुरू हुआ रियल इस्टेट को नई ऊंचाई  देने का दौर और यह सफर अब सफलता की ओर अग्रसर है।आज हजारों विद्द्यार्थी देश विदेश में अपना परचम लहरा रहे हैं। युवाओं को संस्थान के बाहर जीवन के लिए तैयार करने में औपचारिक शिक्षा की भूमिका अविश्वसनीय है। इसलिए, हम यह मानते हैं कि हमें स्पष्ट ज्ञान और नो हाउ के साथ नो व्हाट की प्रारंभिक बुनियाद रखनी चाहिए इसलिए IREF ने निर्माण, रियल एस्टेट, वित्त और व्यापार प्रबंधन में छात्रों, पेशेवरों और उद्यमियों के लिए कई व्यावसायिक आधारित पाठ्यक्रम तैयार  डिजाइन किए हैं। एक दशक से अधिक के व्यापक अनुभव के कारण, हम उद्योग की अपेक्षा और विद्यार्थियों के ज्ञान के बीच व्यापक अंतर को समझते हैं। इसलिए, 3000 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्स और पीजी में डिप्लोमा, परियोजना प्रबंधन में एक समर्पित पाठ्यक्रम और निर्माण प्रबंधन के लिए कई पाठ्यक्रमों सहित ...

श्री भटेवा पार्श्वनाथ जैन मंदिर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ

चित्र
श्री भटेवा पार्श्वनाथ जैन मंदिर में अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव प्रारंभ गच्छाधिपति राजशेखर सूरीश्वरजी की उपस्थिति में आयोजन भायंदर :- भायंदर(वेस्ट) में स्थित श्री भटेवा पार्श्वनाथ मंदिर में  श्री भटेवा पार्श्वनाथ, श्री मुनिसुव्रत स्वामी, श्री कलिकुंड पार्श्वनाथ आदि जिनबिंबो की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा व एवं मुमुक्षु जिनलकुमारी एवं मुमुक्षु विधिकुमारी की दीक्षा के उपलक्ष्य में भव्य महोत्सव का प्रारंभ आज से हुआ।इसका समापन 1 जुलाई को होगा। श्री भटेवा पार्श्वनाथ मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में महोत्सव कलिकुंड तीर्थोद्वारक परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराज के आशीर्वाद से आजीवन गुरु चरणोपासक सुल्तान तीर्थयात्री, गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजशेखर सूरीश्वरजी म. सा,आचार्य श्री विजय राजपरम सूरीश्वरजी म. सा, परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजहंस सूरीश्वरजी म. सा, पंन्यास प्रवर श्री राजधर्म विजयजी म. सा. पन्यास प्रवर श्री राजहर्ष विजयजी म. सा.आदि ठाणा की निश्रा में संपन्न होगा। संघ के अनुसार 23 जून से 1 जुलाई तक भायंदर(वेस्ट) के संतोक टॉकीज ग्राउंड में होनेवाले होन...

INSTITUTE OF REAL ESTATE AND FINANCE

चित्र
3000 + certificates and various management courses  Mumbai :- Established in the year 2010, we at the Institute of Real Finance (IREF) acknowledge that knowledge is the new rich that gives wings to your dreams. The role of formal education in preparing the youth for life beyond the institution is unquestionable. Hence, we believe in laying the foundation by offering explicit knowledge and know-how long with the know-what. IREF has designed serveral practical-based courses for the students, professionals and entrepreneurs in construction, real estate, finance and business management. Owing to the extensive experience of more than a decade, we understand the wide gap between the expectation of the industry and the knowledge of the pupils. Hence, with more than 3000+ certificates and various management courses including a diploma in PG, a dedicated course in project management and numerous courses for construction management, IREF has emerged as one of the most promising institutes o...

योग से जीवन मे सुधार आता हैं :- निर्मला माखीजा

चित्र
वेलंकनी हाईस्कूल व गुड़ शेपर्ड में योगा दिन मनाया भायंदर :- योग का महत्व अत्यधिक है, क्योंकि यह मन, शरीर, और आत्मा के बीच संतुलन स्थापित करने में मदद करता है। योग अभ्यास से मानसिक शांति, शारीरिक स्वास्थ्य और आत्मिक उन्नति में सहायक होता है। इसके माध्यम से स्वास्थ्य को उन्नत किया जा सकता है और जीवन की गुणवत्ता में सुधार किया जा सकता है। उपरोक्त विचार अवर लेडी ऑफ वेलंकनी हाईस्कूल एन्ड जूनियर कॉलेज की अध्यक्षा निर्मला माखीजा अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किये।उन्होंने कहा कि योग का अभ्यास करने से शारीरिक लाभ मिलते हैं जैसे कि लचीलापन, संतुलन, और स्थिरता की वृद्धि होती है।गुड शेपर्ड स्कूल की संचालिका पिंकी सतसंगी ने कहा कि योगासन और प्राणायाम द्वारा शारीरिक रोगों का नियंत्रण किया जा सकता है और मानसिक तनाव को कम किया जा सकता है व इसके अलावा, योग आत्मिक विकास में भी मदद करता है और अंततः जीवन की गुणवत्ता को सुधारता है। इस अवसर पर योगा प्रशिक्षक किम दोशी, श्रद्धा धनवड़े ने योगा के बारे मे विस्तार से बताया व स्कूल के विद्द्यार्थी चित्रांशी सतसंगी,जुली मिश्रा, रुचि म...

गच्छाधिपति आचार्य मुक्तिप्रभ सूरीश्वरजी का चातुर्मास पश्चिम बंगाल में

चित्र
13 जुलाई को होगा भव्य चातुर्मास प्रवेश सांकडा (पश्चिम बंगाल) :- सराक उध्दारक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री मुक्तिप्रभ सूरीश्वरजी म.सा.,परम पूज्य बंगाल केशरी आचार्य श्री डॉ. विनीतप्रभ सूरीश्वरजी म.सा. आदि विशाल साधु-साध्वी भगवंत का चातुर्मास पश्चिम बंगाल राज्य के सांकडा पुरूलिया में स्थित श्री शंखेश्वरपुरम् पार्श्वनाथ जैन श्वे. तीर्थ में भव्यातिभव्य चातुर्मास होने जा रहा है। श्री शंखेश्वरपुरम् पार्श्वनाथ जैन श्वे.तीर्थ ट्रस्ट एवं श्री मुनि मोहन फाउण्डेशन - मुंबई के तत्वावधान में गुरुदेव का चातुर्मास प्रवेश शनिवार 13 जुलाई को होने जा रहा है।गच्छाधिपति के साथ मुनि श्री गुणयश मुनिजी म.सा., मुनि श्री अर्हम्प्रभ मुनिजी म.सा., मुनि श्री हीतप्रभ मुनिजी म.सा.,मुनि श्री केवल्य प्रभमुनिजी म.सा., के अलावा साध्वी श्री जिनरत्ना श्रीजी म.सा.,साध्वी श्री धर्मरत्ना श्रीजी म.सा., साध्वी श्री अमीरत्ना श्रीजी म.सा., साध्वी डॉ. श्री ऋषभरत्ना श्रीजी म.सा., साध्वी श्रुतरत्ना श्रीजी म.सा. तथा साध्वी तीर्थरत्ना श्रीजी म.सा. आदि विशाल साधु-साध्वी भगवंतों का भी प्रवेश होगा। ज्ञात हो आचार्य ...

भाईंदर में रेल आंदोलन के नेता गौतम जैन का निधन

चित्र
भायंदर लोकल शुरू करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका भाईंदर :- भाईंदर में 1985 में हुए रेल रोको आंदोलन के नेतृत्वकर्ता गौतम जैन का निधन हो गया है। वह 80 साल के थे।वह काफी समय से बीमार थे। जैन ने फरवरी 1985 में 'संघर्ष सेवा समिति' के बैनर तले भाईंदर में लोकल ट्रेन सेवाएं बढ़ाने के लिए भूख हड़ताल की थी। 7वें दिन 5 फरवरी को जैन ने आंदोलनकारियों के साथ राजधानी ट्रेन को रोक दिया था। पत्थरवाजी होने पर पुलिस ने गोली चला दी, जिसमें 9 आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी।जैन के पी.एल. चतुर्वेदी बताते हैं कि जैन की पत्नी को भी गोली लगी थी। आंदोलन का नतीजा यह हुआ कि घटना के कुछ घंटों वाद ही रेलवे ने 5 नई लोकल ट्रेनें शुरू कर दीं। ज्ञात हो कि, 5 फरवरी 1985 को ' रेल रोको आंदोलन ' के दौरान पुलिस की गोली से शहीद 7 नागरिकों के नाम शहीद 1) बसंत बाबूलाल शाह, 2)  दत्ताराम तात्या आबे, 3) हितेश सी. पारिख,4)  एल.के.शाह, 5) रशीद मियां, 6 ) मेघराज एन. जाधव एवं  7) प्रणिलाल शाह के नाम शिलालेख पर अंकित हैं।   इस रेल रोको आंदोलन  के गौतम जैन ही थे। उनके निधन पर संघर्ष समिति के संस्थापक पंडित ...

राजरत्न सूरीश्वरजी का चातुर्मास कोल्हापुर में

चित्र
12 जुलाई को होगा भव्य चातुर्मास प्रवेश कोल्हापुर :- हर कार्य को संभव करनेवाले ऐसे श्री संभवनाथ भगवान के सानिध्य में कलिकुंड तीथर्थोद्धारक परम पूज्य आचार्य विजय श्री राजेन्द्र सूरीश्वरजी महाराजा के दिव्य आशीष से व सुलतान तीर्थोद्धारक-गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय राजशेखर सूरीश्वरजी महाराजा, मरुधर रत्न परम पूज्य आचार्य श्री विजय रत्नाकर सूरीश्वरजी महाराजा के आशीर्वाद से परम पूज्य आचार्य श्री राजरत्न सूरीश्वरजी महाराजा (भगवान महाराज) का चातुर्मास महाराष्ट्र की कलाभूमि कोल्हापुर नगर में होने जा रहा है। श्री संभवनाथ जैन श्वेतांबर ट्रस्ट के तत्वावधान में 12 जुलाई को भव्य नगरप्रवेश में गुरुदेव के साथ गणि श्री राजवल्लभ विजयजी म.सा. आदि ठाणा 4 का भी प्रवेश होगा।महिलाओं को धर्म आराधना हेतू प्रवर्तिनी पु, साध्वीजी श्री सूर्यप्रभाश्रीजी म.सा. के शिष्या साध्वी श्री सौम्यवंदना श्रीजी म.सा. आदि ठाणा 4 का सानिध्य प्राप्त होगा।संघ ने सभी को प्रवेश पर व चातुर्मास में दर्शन वंदन का लाभ देने की विनंती की हैं।यह जानकारी राजेश निम्बजिया ने दी। निमंत्रक एवं चातुर्मास स्थल :- श्री संभवनाथ जैन श्वेतांब...

मुनिसुव्रत राजेंद्र ऋषभ आराधना भवन का भूमि पूजन

चित्र
  ऋषभ बापजी के 45 वें दीक्षा दिन विविध आयोजन इंदौर :- महानगर सिलिकॉन सिटी के प्रांगण में शनिग्रह के स्वामी 20 वें तीर्थंकर श्री मुनिसुव्रत स्वामी राजेंद्र ऋषभ आराधना भवन का भूमि पूजन आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ति एवं शिष्य वरिष्ठ मुनिप्रवर परम पूज्य श्री पीयूषचंद्र विजयजी महाराज और परम पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म. सा.के सानिध्य और आशीर्वचन के साथ संपन्न हुआ।  उपस्थित मेहमानों का स्वागत समाज के अध्यक्ष सुनील श्रीश्रीमाल, ट्रस्ट के अध्यक्ष सचिन जैन एवं सभी पदाधिकारियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर राऊ विधानसभा के विधायक मधुवर्मा, एफएम रेडियो 93.4 के आशीष गुप्ता, कमल जिराती, आलोक शर्मा के कैलाश नाहर, राजेंद्र लोढ़ा, महेश डाकोलिया, विमल तांतेड, ललित श्रीश्रीमाल,  श्रेणिक लुणावत, संतोष पुराणी त्रिसोक भंडारी श्री मनोज एरिस्टो पंकज धारिवाल जावरा श्रीदेवेंद्रजी भंडारी, पंकज लोढ़ा, सुभाष कोठारी प्रेम डोसी,जितेन्द्र बाबेल एवं  श्री श्वेतांबर जैन श्रीसंघ सिलिकॉन सिटी के समस...

कपिल मुनि का चातुर्मास मारेडपल्ली में

चित्र
कपिल मुनि का चातुर्मास मारेडपल्ली में  रविवार 7 जुलाई को होगा प्रवेश सिकंदराबाद :- ओजस्वी वक्ता पूज्य गुरुदेव श्री कपिल मुनिजी म.सा. का चातुर्मास मारेडपल्ली-सिकंदराबाद में हो रहा हैं।गुरुदेव के चातुर्मास को लेकर संघ में उत्साह का वातावरण हैं। श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ, के तत्वावधान में चातुर्मास प्रवेश रविवार 7 जुलाई को तातेड़ भवन में होगा।संघ ने सभी धर्मप्रेमी महानुभावों को ससंघ उपस्थिति रहने की अपील की हैं।चातुर्मास दौरान अनेक धार्मिक अनुष्ठान होंगे।सोमवार को चैतन्यपुरी-हैदराबाद में रोचक व्याख्याता श्री ज्ञान मुनिजी म.सा. व श्री कपिल मुनिजी म.सा. का आध्यात्मिक मिलन हुआ व विविध विषयों पर चर्चा हुई।

वसंत जांवतराज रांका एवीजेएसम के अध्यक्ष निर्वाचित

चित्र
वरिष्ठ सदस्यों का सम्मान रखा नरेश रांका ने मुंबई :- पंजाब केसरी,परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. के आशीर्वाद से स्थापित संस्था श्री आत्म वल्लभ जैन सेवा मंडल के अध्यक्ष पद पर वसंत जांवतराज रांका सर्व सम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित हुए।यह नियुक्ति तीन साल के लिए होगी। गोरेगांव स्थित राजस्थान हॉल में रविवार को हुई एजीएम में प्रदीप राठौड़(सेलो ग्रुप),खुबीलालजी राठौड़ आदि वरिष्ठ सदस्यों की बातों का मान रखते हुए नरेश रांका ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन नहीं भरा।वसंत रांका 2024 -27 के लिए नई कमिटी की आनेवाले सात दिनों में घोषणा करेंगे।वसंत रांका ने अध्यक्ष पद स्वीकारने के बाद कहा कि वे सभी को साथ लेकर मंडल के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।उन्होंने कहा कि बोलने से ज्यादा वे काम करने में विश्वास रखते हैं।दोनों  उम्मीदवारों ने देश के विभिन्न राज्यों से आए सादड़ी निवासियों का आभार माना। प्रदीप राठौड़(सेलो ग्रुप),हेमंत जैन(किलर ग्रुप)सहित उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी।संचालन मंडल सचिव दिलीप सुंदेशा ने किया।

वसंतराव पाटिल को महाराष्ट्र जीवन गौरव पुरस्कार सम्मान

चित्र
 वसंतराव पाटिल को महाराष्ट्र जीवन गौरव पुरस्कार सम्मान मीरा-भाईंदर में ग्रीष्मकालीन आवासीय कुश्ती एवं संस्कार शिविर संपन्न भायंदर :-   मीरा भायंदर महानगरपालिका द्वारा आयोजित और मीरा भायंदर कुस्तिगिर संघ द्वारा संचालित श्री गणेश अखाड़ा की और से भायंदर में ग्रीष्मकालीन आवासीय कुश्ती और संस्कार शिविर 2024 का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ।  भायंदर(वेस्ट) के गणेश अखाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में वसंतराव पाटिल को महाराष्ट्र जीवन गौरव पुरस्कार सम्मान प्रदान किया गया।ज्ञात हो पाटिल पिछले कई वर्षों से कुश्ती को और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में प्रयत्नशील हैं।कार्यक्रम में शिव छत्रपति पुरस्कार विजेता नज़रुद्दीन नायकवड़ी,व्यवसायी हुक्मीचंद जोशी, डाॅ. जीतकुमार यादव, संपतराव ज़ंबरे, उद्यमी यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। राष्ट्रीय पदक विजेता एनएसआय कोच पै विवेक,नायकल, एनएसआय कुश्ती कोच महेंद्र जाधव ने 21 दिनों तक कुश्ती का प्रशिक्षण दिया। इस दौरान कैंप में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को प्रमाण पत्र, ट्रॉफी और ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया।  कार्यक्रम में ...

स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना जरूरी

चित्र
श्री सादड़ी (राणकपुर) का हेल्थ सेमिनार मीरा - भायंदर :- श्री सादड़ी राणकपुर मंडल, मीरा भाइंदर द्वारा आयोजित हेल्थ सेमिनार सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।सेमिनार में विषेशज्ञों ने स्वस्थ रहने के टिप्स दिए व स्वस्थ के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया। मीरारोड स्थित वॉकहार्ट हॉस्पिटल में 200 से ज्यादा महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधित शिविर में डॉक्टर मंगला पाटिल , डॉ अदिति अग्रवाल, डॉ राजश्री भास्ले, डॉ नीतू मुंधरा, डॉ मानसी शाह आदि ने निरोग पूर्ण जीवन शैली, शरीर में होने वाली बीमारियां व उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सेवन इलेवन एजुकेशन की अध्यक्षा सुमन नरेंद्र मेहता व  VNNO की  निदेशक गुणवंती प्रदिप रांका थी।  कार्यक्रम के लाभार्थी  नयनाबेन मेंहद्रजी जोधावत थे।कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी ने मेहनत की।यह जानकारी मंडल की सचिव संगीता बागरेचा बाफना (संगी) ने दी।

उदयरत्न सागरजी का चातुर्मास पालीताणा में

चित्र
उदयरत्न सागरजी का चातुर्मास पालीताणा में 19 जुलाई को नगर प्रवेश पालीताणा :- अनंत सिद्धो की सिद्ध भूमि श्री सिद्धाचल तीर्थ में आत्मिक उत्थान के लिये प्रयाण हेतू मालव भूषण परम पूज्य आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराजा के कृपाप्राप्त शिष्यरत्न जिनशासन हितचिंतक, युवाहृदय सम्राट आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वरजी महाराजा के शिष्यरत्न दिशतावाधानी, क्रियाकुशल मुनिराज श्री उदयरत्न सागरजी म.सा. हृदयस्पर्शी प्रवचनकार प.पू. मुनिराज उत्तमरत्न सागरजी म.सा. व साध्वीवर्या श्री मुक्तिप्रिया श्रीजी म.सा. आदि श्रमण श्रमणी भगवंत का चातुर्मास पालीताणा में हो रहा हैं। चातुर्मास प्रवेश आषाढ़ सुद 13, शुक्रवार 19 JULY 2024 नवरत्न धाम, तलेटी रोड़, पालिताणा में होगा।गुरुदेव के दर्शन वंदन का लाभ लेवे।

पश्चिम रेलवे का वसई रोड एवं भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

चित्र
  पश्चिम रेलवे पर रविवार को दिवसकालीन ब्लॉक नहीं मुंबई :-  पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव हेतु शनिवार और रविवार अर्थात 15/16 जून, 2024 की मध्यरात्रि को वसई रोड एवं भायंदर स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन फास्‍ट लाइनों पर 23.30 बजे से 04.45 बजे तक जम्बो ब्लॉक लिया जायेगा। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान फास्‍ट लाइन की सभी ट्रेनों को विरार और भायंदर/बोरीवली स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। तदनुसार, रविवार 16 जून, 2024 को पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा। इस ब्‍लॉक के संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे उपरोक्त व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर यात्रा करें।

पालीताणा तीर्थ के महत्व को बताता अतुलनीय नाटक शत्रुंजय-एक शौर्य गाथा

चित्र
जिनशासन के तीर्थो के महत्व को जन जन तक पहुंचाना है :- पक्षाल लोढा गुरु भगवंतों से विनंती जिनशासन के सभी गच्छाधिपति,आचार्य भगवंत तथा सभी समुदायों के साधु साध्वियों से निवेदन है कि पक्षाल लोढ़ा के इस नाटक  शत्रुंजय-एक शौर्य गाथा नाटक का मंचन अपने चातुर्मास के दौरान अवश्य कराने का प्रयास करे ताकि आनेवाली पीढ़ी तीर्थो की महिमा व महत्व को समझ सके। दीपक जैन  मुंबई :- कहते हैं पालीताणा के कंकर कंकर में भगवान बसते हैं।इस तीर्थ तीर्थ में सिद्ध अनंतों का वास हैं।23 23 तीर्थंकर परमात्माओं ने इस धरती पर विचरण किया है।हजारों गणधर परमात्मा की कल्याणक भूमि के साथ करोड़ों मुनियों ने यंहा मोक्ष प्राप्त कर अपने जीवन का उद्धार किया है।यह  महान तीर्थ ऐसे ही पवित्र और श्रेष्ठ नहीं कहा जाता हैं।इस तीर्थ की महत्ता को कायम रखने के लिए लोगो के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता हैं। शत्रुंजय-एक शौर्य गाथा ,यह नाटक इसी तीर्थ की महिमा को दर्शाता हैं।इस नाटक का निर्देशन पक्षाल प्रकाश लोढ़ा ने बहुत शानदार तरीके से किया हैं।इसकी प्रस्तुति से रोम रोम में रोंगटे खड़े हो जाते है।पक्षाल बताते हैं कि यह 14वीं शताब्द...

निपुणरत्न विजयजी का चातुर्मास अहमदाबाद में

चित्र
निपुणरत्न विजयजी का चातुर्मास अहमदाबाद में 16 जून को होगा प्रवेश अहमदाबाद :- श्री वासुपूज्य स्वामी के सानिध्य में व गुरुदेव प्रभु श्री राजेंद्र - धनचंद्र - भूपेन्द्र - यतींद्र - विद्याचंद्र -जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीर्वाद से पूण्य सम्राट, गुरु जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के कृपा प्राप्त ,आजीवन चरणोपासक,प्रखर प्रवचनकार,गच्छाधिपति श्री विजय नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री विजय जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा.के आज्ञानुवर्ती समता गुण रसिक मुनिराज श्री निपुणरत्न विजयजी म.सा. आदि ठाणा का चातुर्मास अहमदाबाद में हो रहा है। श्री सौधर्म ब्रहतोगछिय जैन श्वेतांबर त्रिस्तुतिक संघ अहमदाबाद (थराद तीर्थ) के तत्वावधान में मुनिराज का चातुर्मास प्रवेश 16 जून को होगा।चातुर्मास प्रवेश श्री वासुपूज्य स्वामी जैन मंदिर, राज राजेंद्र नगर, मोटेरा में होगा।सकल श्री संघ के सामयिक मंडल की बहने,सामैया में पाठशाला के बच्चे विविध वेशभूषा में शामिल होंगे। सुबह 9:00 बजे पूज्य गुरु भगवंत का व्याख्यान होगा तथा  17-18 जून यहां स्थिरता रहेगी। कलोल से विहार कर मुनिराज शुक्रवार को अदाणी शांतिग्राम पधारे,जंहा आपने अ...

इको फ्रेंडली गणेश मूर्ति बिक्री को बढ़ावा देने की पहल

चित्र
  बिक्री के लिए मूर्तिकारों को मुफ्त मिले जगह :- हसमुख गहलोत भायंदर :-  गणेशोत्सव के दौरान इको फ्रेंडली श्री गणेश मूर्ति की बिक्री करने वाले मूर्तिकारों को मुफ्त में जगह उपलब्ध कराने की मांग पूर्व उप महापौर हसमुख गहलोत ने मनपा आयुक्त संजय श्रीपतराव काटकर से की है. गहलोत ने आयुक्त को दिए निवेदन में कहा है कि शाडू मिट्टी, मिट्टी या अन्य पर्यावरण पूरक सामग्री से निर्मित मूर्ति पीओपी से निर्मित मूर्तियों की अपेक्षा महंगी होती है. इसलिए अधिकांश लोग पीओपी की मूर्तियां खरीदना पसंद करते हैं, अगर पर्यावरण पूरक मूर्तियों के प्रति लोगों में तीन सालों से लोगों को कर रहे हैं जागरूक जागरूकता और प्रोत्साहन देना हो तो ऐसे मूर्ति विक्रेताओं को मुफ्त में जगह उपलब्ध कराने की आवश्यकता है.बता दें कि मीरा भायंदर शहर में गणेशोत्सव के दौरान अधिक से अधिक लोग पर्यावरण पूरक मूर्ति ही स्थापित करें. इसके लिए गहलोत लगातार 3 वर्षों से सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरुकता करते आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने इसके लिए एक भव्य प्रदर्शनी और लघु चित्रपट के माध्यम से भी लोगों को पीओपी की मूर्तियां से पर्यावरण और ज...

राजस्थान में बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन?

चित्र
 राजस्थान में बीजेपी का अगला अध्यक्ष कौन? राजेंद्र गहलोत का नाम सबसे आगे लो कसभा चुनावों में राजस्थान (Rajasthan) में 11 सीटें गंवाने से प्रदेश में बीजेपी (BJP) को बड़ा नुकसान पहुंचा हैं। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) भले ही 3,89,877 वोटों से जीत गए हों, लेकिन लगातार दो आम चुनावों में सभी 25 सीटें जीतने वाले राजस्थान में बीजेपी की सत्ता होने के बावजूद 11 सीटों का नुकसान होना बीजेपी को साल रहा है। लोकसभा चुनाव हो जाने के बाद और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का मंत्रिमंडल बन जाने के बाद अब राजनीतिक चर्चाओं में संगठन में बदलाव की बातचीत शुरू हो गई है। राजस्थान की सियासत में चर्चा केवल एक ही हैं कि बीजेपी का अगला प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा? प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में फिलहाल राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत (Rajendra Gehlot) सबसे आगे हैं। उनके अलावा पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी (Prabhulal Saini) और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ (Madan Rathod) के नाम भी चर्चा में हैं। खास बात यह है कि बीजेपी को अपने प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह किसी और के अध्यक्ष बनाना ही पड़ेगा। क्...

वैष्णव बिजनेस नेटवर्क के नए अध्याय का शुभारंभ

चित्र
वैष्णव समाज का आयोजन भायंदर :-  वैष्णव बिजनेस नेटवर्क (वीबीएन) द्वारा अपने दो नए चैप्टर के लॉन्च का दिलीप देसाई के मुख्य आथित्य  140 से भी अधिक वैष्णव  सदस्यों की उपस्थिति में समारोह का जश्न मना कर कार्यक्रम के माध्यम से गुजरात में अपने मजबूत आधार से परे नेटवर्क के बढ़ते प्रभाव को प्रदर्शित किया।  गुजरात में अपनी  उपस्थिति के आधार पर, वीबीएन अब चित्रकूट (अंधेरी) और काशी (बोरीवली) चैप्टर के लॉन्च के साथ अब मुंबई में अपने नेटवर्क का विस्तार कर रहा है। जहा विभिन्न क्षेत्रों और संगठनों से कुल 61 सदस्य जो एक विविध पेशेवर समुदाय को बढ़ावा देने के लिए वीबीएन की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। आयोजन को और भी बेहतर बनाते हुए, गुजरात से 35 वीबीएन सदस्यों ने इस विस्तार का समर्थन करने और जश्न मनाने के लिए मुंबई का दौरा किया। जहा प्रसिद्ध व्यवसायियों और प्रतिष्ठित सामुदायिक नेताओं जैसे अतिथि वक्ताओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम की प्रतिष्ठा को बढ़ाया और वीबीएन को परिभाषित करने वाली सहयोगात्मक भावना पर प्रकाश डाला। सभी वीबीएन सदस्यों के सामूहिक प्रयासों और उत्साह ने इस आयोजन क...

शिद्दत और समर्पण ने इम्पीरियल अकादमी के छात्र छात्राओं को बेस्ट

चित्र
नीट परीक्षा में रुहीन खान 696 अंक के साथ मीरा भायंदर में प्रथम अन्य चार का श्रेष्ठ प्रदर्शन भायंदर :- जब हम किसी काम को शिद्दत और समर्पण से करते हैं, तो हर काम संभव हो जाता है। यह एक प्रेरणादायक सत्य है जो हमें सिखाता है कि मेहनत और ध्यान से किया गया हर काम सफलता की गारंटी प्रदान करता है। जब हम अपने लक्ष्यों को लेकर संवेदनशीलता से काम करते हैं, तो हमें अपनी संभावनाओं को पूरा करने का साहस मिलता है। इस तरह की दृढ़ता और प्रतिबद्धता ही हमें सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाती है। अतः, हर काम को शिद्दत से करने का तत्व हमारे जीवन में महत्वपूर्ण है, जो हमें सफलता की ओर अग्रसर करता है। उपरोक्त बातें सौरभ शर्मा संचालित इम्पीरियल अकादमी के छात्र छात्राओं पर बिल्कुल सटीक बैठती हैं जिन्होंने मई 2024 की नीट परीक्षा में 600 से ज्यादा अंक अर्जित किये।इन सफल विद्दार्थियों के परिवार को भी इन पर भरोसा नहीं था लेकिन सौरभ सर को इनपर पूरा विश्वास था कि ये सभी सफल होंगे।रुहीन खान 696 अंक लाकर मीरा भायंदर में प्रथम है।नवीन वसाना, कौस्तुभ खेडेकर, प्रिया गुप्ता, कौशिक गुप्ता ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। रुहीन खा...

डहेलावाला समुदाय के वडील नायक आचार्य यशोभद्र सूरीश्वरजी (डहेलवाला) का कुंवाला में कालधर्म (निधन)

चित्र
अंतिम संस्कार (पालखी) कल 11 बजे कुंवाला गुजरात) :-परम पूज्य आचार्य श्री सुरेंद्र सूरीश्वरजी म,.सा.के शिष्य रत्न,  जिनशासन में सर्वाधिक संयमपर्याय, डहेलावाला समुदाय के वडील नायक,परम पूज्य आचार्य श्री विजय यशोभद्र सूरीश्वरजी महाराजा का कुंवाला में आज सुबह समाधिपूर्वक कालधर्म हो गया। गुरुदेव का अंतिम संस्कार (पालखी) कल सुबह 11 बजे होगा।पालखी के चढ़ावे सुबह 9बजे होंगे।डहेलावाला समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय अभयदेव सूरीश्वरजी म.सा.ने उनके निधन को जिनशासन व समुदाय के लिए क्षति बताया हैं।उनके द्वारा जिनशासन के लिए कार्यों को हमेशा याद किया जाएगा।गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी म.सा.,गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा., गच्छाधिपति आचार्य श्री कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के सी)म.सा सहित अनेक गुरु भगवंतों ने दुख व्यक्त किया है। शांति वल्लभ टाइम्स ने गुरुदेव के दीक्षा पर्याय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर भायंदर(वेस्ट) में अभिवादन किया था।

विनीत अभिषेक पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

चित्र
सस्‍टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन और पब्लिक पॉलिसी के मुद्दों पर एक उत्साही टिप्पणीकार हैं मुंबई :- सिविल सेवा, 2010 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा (IRTS) के वरिष्‍ठ अधिकारी विनीत अभिषेक ने पश्चिम रेलवे के नए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) का कार्यभार ग्रहण किया है। प्रबंधन में स्नातक विनीत को शहरी नियोजन और परिवहन में 19 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्‍त है और आपने सार्वजनिक, कॉर्पोरेट और गैर-लाभकारी क्षेत्रों में काम किया है। विनीत इससे पूर्व पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्‍य प्रबंधक के रूप में आपने टिकट जाँच और गैर-किराया राजस्व के क्षेत्र में कई पहलों की शुरुआत की, जिसके कारण मंडल ने अपने इतिहास में पहली बार वर्ष 2023-2024 में 4000 करोड़ रुपये के राजस्व का आंकड़ा पार कर लिया। विनीत ने वर्ष 2019-2020 और 2021-2023 के दौरान मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT), यूएसए में उच्च अध्ययन और शोध कार्य किया, जहां हार्वर्ड केनेडी स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में क्रॉस रजिस्ट्रेशन के साथ आपने सस्‍टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्‍लानिंग, म्‍यूनिसिपल फाइनेंसिंग, बजटिंग ...