मध्यप्रदेश के हर जिले के जैन पत्रकारों को जोड़ेंगे :- दीपक दुग्गड़
आईजा के प्रदेश महासचिव बने दुग्गड़ थांदला। नईदुनिया, स्वदेश, चौथा संसार, दबंग दुनिया, दैनिक चेतना, प्रभात किरण में अपनी सेवाएं देने वालें मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार दीपक दुग्गड़ को ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजा) में प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है। इंदौर पत्रकारिता जगत में अपनी अलग पहचान रखने वालें दुग्गड़ जैन सोश्यल ग्रुप अरिहंत के माध्यम से सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय है वही इंटरनेशनल जैन पत्रकार संघ के महासचिव व जैन पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके है। करीब 4 दशक से पत्रकारिता करने वालें वरिष्ठ पत्रकार दीपक दुग्गड़ को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पवन नाहर, राष्ट्रीय सलाहकार प्रदीप जैन, निवृत्तमान मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजकुमार हरण व आईजा के नवीन ऊर्जावान अध्यक्ष प्रदीप बाफना की अनुसंशा पर आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुण्डिया ने डिजिटल नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए उन्हें प्रदेश महासचिव मनोनित किया। दुग्गड के प्रदेश महासचिव मनोनयन पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने उन्हें बधाई देते हुए उन्हें अग्रिम कार्यों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है वही मध्यप्रदेश आईजा ...