ओवला माजीवाड़ा के सह प्रभारी बने हसमुख गहलोत

भायंदर और ठाणे के कुछ क्षेत्रों का समावेश है. 


भायंदर :- 
ओवला माजीवाडा विधानसभा क्षेत्र में मीरा-भायंदर और ठाणे के कुछ क्षेत्रों का समावेश है. समिति में पदों पर नियुक्ति करते समय दोनों शहरों में सामंजस्य बैठाने की कोशिश की गई है. प्रभारी के रूप में विलास साठे और सह प्रभारी पद पर हसमुख गहलोत की नियुक्ति की गई है. विधानसभा संयोजक मनोहर डुंबरे, अनिल भोसले, अक्षय तिवरामकर, गौरव सिंह, नितिन नाईक, आलोक ओक, रजनीकांत मयेकर, अमोल एतवाडेकर, पराग पद पर आलसी, निलेश फाफाले, श्रुति महाजन, जय दयाल शुक्ला, सुषमा ठाकुर आदि को विविध जिम्मेदारी दी गई है.

पराग नार्वेकर, प्रिया चौगुले, चंद्रकांत वैती, प्रसाद आलसी,नीलेश फाफाले,जय दयाल शुक्ला,सुषमा ठाकुर आदि को विविध जिम्मेदारी दी गई हैं.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।