मीरारोड में पशु पक्षी उपचार केंद्र का उद्घाटन

आज से लागू होगा रेबीज मुक्त मीरा भायंदर अभियान


भायंदर :-
मीरा भाईंदर महानगर पालिका अय्यप्पा मंदिर के पास मीरा रोड में पशु पक्षी उपचार केंद्र का उद्घाटन आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर (बी.पी.एस.) द्वारा किया गया। साथ ही मिशन रेबीज मुक्त मीरा भायंदर शहर अभियान की भी शुरुआत की गई। उक्त अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त डाॅ. संभाजी पानपट्टे, उपायुक्त रवि पवार, सिटी इंजीनियर दीपक खांबित, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. डॉ. विक्रम निरातले, पशु चिकित्सके,शीतल भोये एवं स्टाफ उपस्थित थे।

पशु-पक्षी उपचार केंद्र में सड़कों के आवारा कुत्ते-बिल्लियों का इलाज किया जाएगा। वहीं इस पशु एवं पक्षी उपचार केंद्र में बिल्लियों की नसबंदी भी की जाएगी।साथ ही WVS के सहयोग से मीरा भायंदर शहर में मिशन रेबीज अभियान के तहत आज से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। मीरा भयंदर मनपा ने अगले सात दिनों में 15,000 से 20,000 आवारा कुत्तों का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए डॉक्टरों की 10 टीमें और 40 सहयोगियों का उपयोग टीकाकरण के लिए किया जाएगा। अभियान बहुत पहले ही शुरू हो गया था।आयुक्त डाॅ. संभाजी पानपट्टे द्वारा एक कुत्ते को टीका लगाया गया। इस अवसर पर आयुक्त एवं प्रशासक संजय श्रीपतराव काटकर (बी.पी.एस.) ने शहर के सभी आवारा एवं घरेलू कुत्तों को टीका लगाकर उन्हें रेबीज से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया है। कार्यक्रम में शहर के जीवदया प्रेमियों ने भाग लिया और अपनी संतुष्टि व्यक्त की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।