जीतो हुबली चेप्टर का शपथ ग्रहण समारोह 24 अक्टूबर को

 नई कार्यकारिणी का गठन 


हुबली :-
जीतो हुबली चेप्टर की प्रमुख टीम के अलावा लेडीज और युथ विंगके 2021 -22 के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम 24 अक्टूबर को संपन्न होगा।

रविवार को होटल क्यूबिक्स में आयोजित कार्यक्रम में अपेक्सके उपाध्यक्ष पारस भंडारी,निदेशक जयचंद बाफना,महावीर मेहता, सतीश मेहता, प्रवीण बाफना की उपस्थिति में होगा।अतिथियों में JIW के चैयरमेन गौतम ओस्तवाल,सचिव सोहन जैन,उपाध्यक्ष ललिता गुलेच्छा,कर्नाटक झोन के चैयरमेन नरेन्द्रसिंह समर,रंजीत सोलंकी,सुधीर गादिया, दीपक बोहरा हैं।इस वर्ष यूपीएससी परीक्षा की रेंकर मेघा वी जैन विशेष आमंत्रित अतिथि हैं।

जीतो हुबली कार्यकारिणी में प्रकाश कोठारी चैयरमेन,अनिलकुमार जैन, शरद मोमाया वाईस चैयरमेन,भरत पटवारी महासचिव, कुणाल शाह,मनीष जैन सचिव,रमेश खींवसरा कोषाध्यक्ष, आशिष नाहटा सह कोषाध्यक्ष के अलावा अशोक भंडारी,अमित जैन,विनोद पटवा,दिलीप मुणोत होंगे।

महिला विंग में साधना जैन चैयरपर्सन ,रसीला कोठारी,विद्या पटवारी वाईस चेयरपर्सन,ललिता सुराणा महासचिव, वनिता बेतालरा सचिव, शीतल के शाह कोषाध्यक्ष, चंचल खींवसरा सचिव होगी।युथ विंग में सिद्धार्थ सुराणा चैयरमेन,भावेश जैन,दर्शन मुणोत वाईस चैयरमेन,भावेश नेतानी महासचिव,प्रतीक्षा जैन,रीत वडेरा सचिव तथा पायल कटारिया कोषाध्यक्ष होगी।

हुबली चेप्टर के निवर्तमान हो रहे अध्यक्ष शांतिलाल ओसवाल व महासचिव राकेश कटारिया ने सभी से उपस्थित रहने की अपील की हैं।कार्यक्रम के संयोजक प्रवेश कोठारी व जयंतीलाल जैन हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।