गुजरात के गृहमंत्री ने वैभवरत्न का आशीर्वाद लिया

अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा 


सूरत :- 
त्रिस्तुतिक जैन संघ सूरत (थराद) में चातुर्मास हेतु बिराजमान गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज वैभवरत्न जी के दर्शन वंदन कर गुजरात के गृहमंत्री हर्षभाई संघवी ने आशीर्वाद लिया।भेट के दौरान संघवी ने  युवा संस्करण,आर्य संस्कृति, जिनशासन की महानता के साथ-साथ राज्य-देश के समाज में संस्करण हेतु विभिन्न विषयो पर चर्चा की। 

वे युवाओं में विशेष लोकप्रिय ऐसे मुनिराज वैभवरत्न विजयजी म.सा. के विजन से  प्रभावित हुए।ज्ञात हो संघवी जिनशासन के कार्यो में अत्यंत अग्रसर हैं। मुनिवर ने भी उनके कार्यो की सराहना की एवं मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर थराद संघ की और से उनका स्वागत किया गया।   



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।