सार्वजनिक पार्किंग जरूरी हैं मीरा- भायंदर में

 नगरविकास मंत्री को दिया निवेदन विधायक गीता जैन ने


भायंदर :- 
मीरा भायंदर शहर में इस समय पार्किंग की समस्या दिनोदिन गंभीर होती जा रही हैं। समस्या को देखते हुए विधायक गीता जैन ने नगर विकास व ठाणे जिला पालकमंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की है कि मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र में ४ से ५ स्थानों पर वाहनों की पार्किंग के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाए।

उन्होंने बताया कि यंहा कुल 14 प्रभाग हैं। इसमें वाहन पार्किंग के लिए कोई भी सार्वजनिक वाहन तल नहीं है,जो नागरिकों के लिए एक बड़ी समस्या है। शहर की आबादी तेजी से बढ़ रही है और वाहनों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है, इस वजह से शहर में अवैध पार्किंग बढ़ रही है और वाहन धारक- चालक बिना किसी हिचकिचाहट के सड़कों पर ही वाहनों की पार्किंग कर रहे हैं।यही वजह है जिससे शहर में हंमेशा ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए भविष्य में यह समस्या और भी बढ़ जाएगी, इसलिए प्रशासन को समय रहते इस पर ध्यान देने की  जरूरत है।

जैन ने बताया कि शहर में कई सरकारी आरक्षित भूखंड हैं। मनपा प्रशासन शहर की विकास योजना में वाहन डिपो के लिए भूखंड आरक्षित करके उन्हें विकसित करना चाहिए। हाल ही में राज्य सरकार ने इमारतों के निर्माण के लिए चार चटाई क्षेत्र की अनुमति दी है। अधिकांश पुरानी इमारतों का पुनर्विकास करते समय मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र में फ्लैटों की संख्या में वृद्धि होगी ,जिसका असर जनसंख्या वृद्धि पर भी पड़ेगा।


वाहन तल की जरूरत कहां है...


मीरा भायंदर मनपा क्षेत्र में विकास योजना एवं संबंधित विकास नियंत्रण एवं प्रोन्नति विनियमों के अनुसार मीरा रोड शांति नगर, नया नगर,पेणकरपाड़ा पाड़ा, भायंदर पूर्व के केबिन रोड से जैसल पार्क, भायंदर पश्चिम डा. बाबासाहेब अम्बेडकर (60 फुट रोड़) पर स्थायी पार्किंग की आवश्यकता है।

मीरा भायंदर विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश इमारतें ग्राम पंचायत और नगर परिषद काल के हैं। विकासकों ने उस समय निर्मित भवनों में पार्किंग की सुविधा नहीं दी थी।टेंपो ,ट्रक, बस आदि निजी वाहनों के, पार्किंग की सुविधा शहर में नहीं है, इसलिए मैंने नगर विकास मंत्री एकनाथ शिंदे से मांग की गई है कि वाहन डिपो के निर्माण की दिशा में शीघ्र ध्यान दें - 

गीता जैन (विधायक)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।