जीवदया अभियान के अंतर्गत कुत्तों को लगाए गए रेबीज के टीके

जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति का अभियान


भायंदर :
- जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति द्वारा चलाए जा रहै जीवदया अभियान के अंतर्गत आज उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन, मुलुंड के सौजन्य व महानगरपालिका की अनुमति से जेसल पार्क, आर न पी पार्क, राहुल पार्क, कोलीवाड़ा, आशा नगर, एस वी रोड़, रेलवे स्टेशन (भायंदर, पूर्व ) आदि क्षेत्रों में समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा 130 कुत्तों को रेबीज के टीके लगाए गए। रेबीज के टीके लगने के पश्चात अगर सड़क पर घूमने वाला कोई कुत्ता कभी किसी व्यक्ति को काट भी ले तो व्यक्ति रेबीज की बीमारी होने से बच जाता है।

उल्लेखनीय है कि जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति द्वारा कोरोना काल में पिछले वर्ष लॉकडाउन होने से अब तक  लगातार 18 महीनों से जीवदया अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत पशु-पक्षियों को उनका आहार और पीने के लिए जल और दूध आदि की व्यवस्था की जा रही है। यही नहीं इसके साथ-साथ कुत्ते बिल्लियों की नसबंदी और समय-समय पर उनका इलाज भी करवाया जाता है।

कुत्तों को रेबीज़ टीका लगाने के अभियान में जेसल पार्क चौपाटी कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं -  संगीता शेट्टी, नयना मलोडे, वर्षा सिंह, संतोष कुचेरिया,  डॉ. एम. एल गुप्ता, नरेन्द्र गुप्ता, भरत अग्रवाल, सुमित अग्रवाल और गौरव तथा उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन के लक्ष्मण काम्बले तथा डॉ. विक्की आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

टिप्पणियाँ

  1. पृथ्वी पर जीने का अधिकार केवल मनुष्यों का नहीं बल्कि मूक पशु पक्षियों का भी है।

    दया धर्म का मूल है पाप मूल अभिमान,
    तुलसी दया न छोड़िए जब लगि घट में प्राण।

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।