परोपकार द्वारा स्कूली बच्चों को शिक्षा सहायता

100 से ज्यादा बच्चों को दिए चेक 


भायंदर :-
मुंबई महानगर की प्रमुख साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान ‘परोपकार’ द्वारा भायंदर क्षेत्रीय समिति के माध्यम से शिक्षा हेतु स्कूली बच्चों को प्रतिवर्ष अनुदान दिया जाता हैं।संस्था अध्यक्ष शंकर केजरीवाल ने जानकारी दी कि गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर के भायंदर पश्चिम के विनायक मंदिर समाज हॉल में परोपकार भायंदर क्षेत्रीय समिति के चेयरमैन मदनलाल भूतड़ा, संयोजक ओमप्रकाश गाड़ोदिया के मार्गदर्शन में स्कूली बच्चों को आर्थिक सहयोग देने का आयोजन किया गया।इसमें 10 स्कूल के 100 से अधिक बच्चों को प्रति वर्ष की भाँति शिक्षा हेतु अनुदान राशि दिया गया।

इस अवसर पर भायंदर विधायक गीता जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई एवं उन्होंने परोपकार द्वारा किये गये सामाजिक एवं मानवीय कार्यों की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि परोपकार शिक्षा, चिकित्सा, कन्याविवाह, गौसेवा, राष्ट्रीय एवं प्राकृतिक आपदाओं जैसे मानवसेवा कार्यो में सक्रिय है एवं हाल में संस्था द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में  टाटा मेमोरियल सेन्टर के साथ मिलकर ‘परोपकार डे केयर सेन्टर’ (केमोथेरपी) भवन का निर्माण किया जा रहा है यह संस्था के लिए गौरव की बात है | समारोह में भीमसेन जोशी अस्पताल के अनिल गीते द्वारा कोरोना काल में मानवसेवा हेतु डॉ. अल्पेश मिश्रा,आर्थोपैथिक सर्जन का सम्मान किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।