चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता बनाएं रखे :- आचार्य महाश्रमण

 चिकित्सको ने लिया आचार्य श्री का आशीर्वाद


भीलवाड़ा (तेरापंथ नगर) :- 
नगर में चातुर्मास कर रहे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता, महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगल सन्निधि में भीलवाड़ा जिले भर के फैटर्निटी, डॉक्टर्स और रेसिडेंट्स डॉक्टर उनसे आशीर्वाद व मार्गदर्शन लेने उपस्थित हुए।

 


चिकित्सा सेवा का क्षेत्र है।चिकित्सक,  को भगवान माना जाता है,  इसलिए इसमें नैतिकता बनाए रखने का प्रयास रहना चाहिए।उपरोक्त विचार आचार्य महाश्रमणजी ने भीलवाड़ा जिले के चिकित्सकों का मार्गदर्शन करते हुए व्यक्त किये।इस अवसर पर  राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पवन कुमार, महात्‍मा गांधी चिकित्‍सालय अधीक्षक डॉ.अरूण गौड, इंडियन मेडिकल ऐसोसिएशन भीलवाड़ा के अध्‍यक्ष डॉ.कैलाश काबरा और पूर्व अध्‍यक्ष डॉ.दुष्‍यंत शर्मा ने गुरुदेव के समक्ष अपने विचार रखे।कार्यक्रम में 100 से ज्यादा डॉक्टर्स उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।