माइक्रो लैब्स के दिलीप सुराणा जैतपुरा तीर्थ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष

तीर्थ का मिलकर करेंगे विकास


जैतपुरा :-
विजय वल्लभ साधना केंद्र जैतपुरा में विराजमान तीर्थ प्रेरक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वर जी म.सा.के आशीर्वाद से गोडवाड़ के गौरव,प्रसिद्ध उद्योगपति वालराई हाल बेंगलुरु के दिलीप घेवरचंदजी सुराणा- माइक्रो लैब्स  ने इस तीर्थ से जुड़ कर अपनी सेवाएं प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान की है ।

जैतपुरा , ट्रस्ट के अध्यक्ष घीसुलालजी सुराणा ने गुरुदेव से सलाह करके दिलीप सुराणा को श्री आत्म वल्लभ समुद्र फाउंडेशन ट्रस्ट जैतपुरा का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया। ट्रस्ट ने उनकी नियुक्ति के बाद कहा कि ऐसे धर्मनिष्ठ व प्रभावशाली व्यक्तित्व के जुड़ने से भविष्य में इस तीर्थ स्थल के विकास में हम सब मिलकर कार्य कर सकेंगे ।इस अवसर पर प्रखर प्रवचनकार मुनिराज मोक्षानंद विजयजी म.सा.भी उपस्थित थे।

दिलीप सुराणा ने गुरुदेव से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया व नियुक्ति के लिए ट्रस्ट मंडल का आभार व्यक्त किया।ट्रस्ट मंडल की और से उनका स्वागत किया गया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।