एमबीएमसी की सभी प्रभाग समितियों पर बीजेपी का कब्जा

 प्रभाग समिति 2 में दरोगा पांडे

 


मीरा-भाईंदर :-
बुधवार को हुए चुनाव में एमबीएमसी की सभी प्रभाग समितियों पर बीजेपी के उमीदवार विजयी हुए। प्रभाग क्रमांक 2 और 5 पर बीजेपी के दोनों उमीदवार निर्विरोध चुने गए। अन्य 4 समितियों में बीजेपी के उमीदवारों ने तीन शिवसेना और एक कांग्रेस के उमीदवार को पराजित किया। विगत चार वर्षों से सभी प्रभाग समितियों पर बीजेपी का कब्जा रहा है। इस बार भी बीजेपी के सभी उमीदवारों की जीत लगभग तय थी।


● ये होंगे प्रभाग समितियों के नये अध्यक्ष


प्रभाग समिति- 1 --- नयना म्हात्रे

प्रभाग समिति- 2 --  पंकज ( दरोगा) पांडेय

प्रभाग समिति- 3-     गणेश शेट्टी

प्रभाग समिति- 4  --   प्रीति पाटिल

प्रभाग समिति- 5  --   अनिल वीरानी

प्रभाग समिति- 6  --   मोहन म्हात्रे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।