कुत्रिम अंग व कैलिपर्स का वितरण

 नारायण सेवा संस्थान व सहयोग ग्रुप का कार्यक्रम

70 से ज्यादा लाभान्वित,

 विष्णु पारिख / मुंबई


दीन दुःखी एवं दिव्यांगों की सेवा में पिछले 36 वर्षों से समर्पित नारायण सेवा संस्थान उदयपुर शाखा, भायंदर तथा सहयोग सेवा ग्रुप, मुम्बई ने बोरीवली के राजस्थान हॉल में कृतिम अंग एवं केलिपर्स वितरण का आयोजन किया गया।

संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने  बताया कि संस्थान कि भायंदर शाखा द्वारा 73 ऐसे दिव्यांग भाई-बहनों जो किसी दुर्घटना या बीमारी से हाथ-पाँव कटने से अंग विहीन हो गए हैं, उन दिव्यांग भाई- बहनों को संस्थान की ओर से 19 अक्तूबर, बोरीवली में शिविर लगाकर कृतिम अंग पहनाये गए। 

संस्थान के मुंबई शाखा संयोजक कमलचंद लोढा ने बताया कि  राजस्थान हॉल में आयोजित शिविर में 73 दिव्यांगों को कुत्रिम एवं केलिपर्स अंग पहनाये गए।

इस अवसर पर सांसद गोपाल शेट्टी, आमदार सुनील राणे, नगर सेवक प्रवीण शाह,भायंदर शाखा के संरक्षक  उमराव सिंह ओस्तवाल, सलाहकार कांतिलाल बाबेल, सहयोग सेवा ग्रुप के यनित मागिया सहित कई समाजसेवी दानदाता उपस्थित थे।वर्षों बाद अपने पांव पर चलने वाले दिव्यांगों की मुसकान देखकर शिविर में आये मेहमानों व लोगों ने खुशी व्यक्त की। 

उल्लेखनीय है कि नारायण सेवा संस्थान अब तक  15000 से ज़्यादा अंगविहीन बन्धुओं को कृतिम अंग लगा चुका है। संस्थान के उदयपुर के मुख्यालय पर प्रतिदिन 50 से ज़्यादा लोगों को आर्टिफिशियल लिम्ब निःशुल्क लगाए जाते हैं। शिविर में उदयपुर से शिविर प्रभारी हरिप्रसाद लड्डा, नाथूसिंह प्रकाश, मुकेश त्रिपाठी सहित मुम्बई आश्रम से मुकेश सेन, ललित लौहार, आनंद सिंह आदि टीम ने अपनी सेवाएं दी।


                   

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।