संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गुजरात के गृहमंत्री ने वैभवरत्न का आशीर्वाद लिया

चित्र
अनेक मुद्दों पर हुई चर्चा  सूरत :-  त्रिस्तुतिक जैन संघ सूरत (थराद) में चातुर्मास हेतु बिराजमान गच्छाधिपति आचार्य श्री जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा. के शिष्यरत्न मुनिराज वैभवरत्न जी के दर्शन वंदन कर गुजरात के गृहमंत्री हर्षभाई संघवी ने आशीर्वाद लिया।भेट के दौरान संघवी ने  युवा संस्करण,आर्य संस्कृति, जिनशासन की महानता के साथ-साथ राज्य-देश के समाज में संस्करण हेतु विभिन्न विषयो पर चर्चा की।  वे युवाओं में विशेष लोकप्रिय ऐसे मुनिराज वैभवरत्न विजयजी म.सा. के विजन से  प्रभावित हुए।ज्ञात हो संघवी जिनशासन के कार्यो में अत्यंत अग्रसर हैं। मुनिवर ने भी उनके कार्यो की सराहना की एवं मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर थराद संघ की और से उनका स्वागत किया गया।   

आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तीन अनूठी प्रतियोगिताएं शुरू कीं

चित्र
  अमृत महोत्सव कला, संस्कृति, गीत और संगीत के रंगों से भरा हो : प्रधानमंत्री मुख्‍य विशेषताएं  : संस्कृति मंत्रालय देश भर में देशभक्ति गीत लेखन ,  रंगोली बनाने और लोरी लेखन के लिए तहसील/तालुका स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है।   इस पहल की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने  24  अक्टूबर ,   2021  को मन की बात कार्यक्रम में की थी और  31  अक्टूबर ,   2021  से राष्ट्रीय एकता दिवस पर सोशल मीडिया पर प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा शुरू की गई सार्वजनिक भागीदारी के लिए प्रविष्टियां खोली गई हैं। यह आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आता है जो भारत की आजादी के  75  साल पूरे होने का जश्न मनाने की एक अनूठी पहल है। ' आज़ादी का अमृत महोत्सव '  प्रगतिशील भारत के 75 वर्ष और इसके लोगों ,  संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को का जश्‍न मनाने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। यह महोत्सव भारत के उन लोगों को समर्पित है ,  जिन्होंने न केवल भारत को उसकी यात्रा में ,  बल्कि भारत को सामाजिक ,...

सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं हैं, बल्कि हर देशवासी के हृदय में हैं :- नरेन्द्र मोदी

चित्र
  सरदार पटेल चाहते थे कि भारत एक सशक्त, समावेशी, संवेदनशील और सतर्क राष्ट्र बने नई दिल्ली :- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ' एक भारत श्रेष्ठ भारत '  के आदर्श के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले सरदार पटेल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं हैं ,  बल्कि हर देशवासी के हृदय में हैं और जो लोग उनके एकता के संदेश को आगे ले जा रहे हैं ,  वे एकता की अटूट भावना के सच्चे प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि देश के कोने-कोने में राष्ट्रीय एकता परेड और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर होने वाले कार्यक्रम उसी भावना को प्रदर्शित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सिर्फ भौगोलिक रूप से ही एक नहीं है ,  बल्कि यह आदर्शों ,  विचारों ,  सभ्यता एवं संस्कृति के उदार मानकों से परिपूर्ण एक राष्ट्र है। उन्होंने कहा , “ धरती का भू-भाग, जहां  130  करोड़ भारतीय रहते हैं ,  वो हमारी आत्मा ,  हमारे सपनों और हमारी आकांक्षाओं का अभिन्न हिस्सा है।" एक...

अद्भुत इन्द्रदिन्न सूरीश्वर जी धाम का संकल्प ले :- धर्मधुरंधर सूरीश्वरजी

चित्र
गुरु इन्द्र के 99 जन्म वर्ष पर दीप प्रज्वलित किये  गुरु श्री विजय इन्द्र समाधि मंदिर अम्बाला में कार्यक्रम  अंबाला :- गुरु इन्द्र भूमि को चमन हम बनाये हम ,अदभुत हो इन्द्र सूरि का धाम प्रभु और यह संकल्प के बिना नहीं हो सकता। संकल्प में अगर बल हो, तो हर कार्य मे सफलता ही सफलता हैं।संकल्प ही अगर दुर्बल हो संकल्प ही अगर कच्चा हो तो मंजिल आज तक किसी ने नही पाई। जरूरत है आज संकल्प की, जरूरत है आज इच्छा बल की ,जरूरत है आज यह गाने की जो कुछ भी है  सब देने की तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मोरा  समर्पण भाव को सफल बनायें गाने के के साथ साथ इस वाक्य को हम सफल बनाये, आज यह अवसर हैकी हम गुरुदेव के उपकारों का स्मरण किया।। आगामी वर्ष गुरु इन्द्र के 100 में वर्ष का शुभारंभ होगा उसके लिए भी प्रेरणा दी । आज गुरु के जन्म स्थल पर भी भव्य रूप से जन्म दिन मनाया जा रहा है।   उपरोक्त विचार पंजाब केसरी परम पूज्य आचार्य श्री विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति परमार क्षत्रियोंद्धारक आचार्य श्री विजय इन्द्रदिन्न सूरीश्वर जी म.सा. के 99 वें जन्मोत्सव के अव...

सम्यक् ज्ञान और सम्यक् दृष्टि से भवसागर होगा पार: आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
आचार्यश्री ने मिथ्यादृष्टि को छोड़ने की दी पावन प्रेरणा भाजपा के गुजरात प्रदेश संगठनमंत्री ने किए आचार्यश्री के दर्शन भीलवाड़ा ( तेरापंथ नगर ) :- वर्ष 2021 का चतुर्मास कर रहे जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के एकादशमाधिशास्ता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, शांतिदूत आचार्यश्री महाश्रमणजी द्वारा जैन आगमों के माध्यम से नियमित रूप से होने वाले प्रवचन से जन-जन लाभान्वित हो रहा है।चातुर्मास की संपन्नता में भले ही अब चंद दिन ही शेष रह गए हैं,उनके मंगल प्रवचन श्रवण की ललक श्रद्धालुओं में नूतन ही दिखाई दे रही है।  शनिवार को महाश्रमण सभागार में आचार्यश्री के मंगल प्रवचन से पूर्व साध्वीवर्या साध्वी सम्बुद्धयशाजी ने कषायमुक्त जीवन जीने के लिए श्रद्धालुओं को उत्प्रेरित किया। तत्पश्चात् आचार्यश्री ने जैन आगम ‘सूयगडो’ के माध्यम से प्रावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि मिथ्या दृष्टि वाला इस संसार से पार नहीं पा सकता। जैसे कोई जन्मांध नौका में बैठ भी जाए तो वह बिना देखे तो नौका का संचालन अथवा उस जलराशि का किनारा देखे बिना पार कैसे पा सकता है। मिथ्या दृष्टिवाले जन्मांध की भांति ही होते हैं।...

राष्ट्रपति ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

चित्र
नई दिल्ली :-  राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति भवन के अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीर के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित सरदार पटेल चौक भी गए और वहाँ सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

जीवदया के मसीहा थे मेरे गुरुदेव ऋषभचंद्र सूरी मुनि रजतचंद्र विजयजी

चित्र
परोपकार सम्राट की 5 वी पुण्यतिथि सामायिक दिवस के रूप में मनाई झाबुआ :- स्थानीय बावन जिनालय श्री राजेन्द्र सूरी पौषधशाला भवन में श्री गुरुदेव को समर्पण चातुर्मास के अंतर्गत परम पूज्य परोपकार सम्राट, जीवदया के मसीहा आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी म.सा.की पाचवी पुण्यतिथि पर सामुहिक सामायिक का मंगलकारी आयोजन रखा गया।  मालवरत्न मुनि श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा. व मुनिराज श्री जीतचन्द्र विजयजी म.सा की निश्रा में आयोजित इस कार्यक्रम में धर्मसभा का प्रारंभ गुरुवंदन से हुआ। मुनिश्री ने मंगल चरण किया। सूरि ऋषभ गुरु इक्कीसा का सामुहिक मंगल पाठ के बाद उनके चित्र के समक्ष सभी सामायिक आराधकों ने मिलकर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया ।     मुनिश्री रजतचंद्र विजयजी ने प्रभु प्रार्थना कराईं एवं सामायिक महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामायिक एक ध्यान प्रक्रिया है । सामायिक में अंतर की दुनिया में प्रवेश किया जाता है। प्रभुवीर ने अनेक उपासना बताई उन सभी का समावेश सामायिक साधना में हो जाता है। एक सामायिक द्वारा साधु भगवंत श्री आराधना का लाभ प्राप्त होता है । आचार्य पद पर विराजित भी नमो ल...

भीलवाड़ा तेरापंथ महिला मंडल द्वारा विविध कार्यक्रम

चित्र
एक्यूप्रेशर कार्यशाला  व अंताक्षरी का आयोजन भीलवाडा (तेरापंथ नगर) :-  आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास स्थल तेरापंथ नगर के महाश्रमण समवसरण में तेरापंथ महिला मंडल (ते म म) भीलवाड़ा द्वारा एक्यूप्रेशर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें वरिष्ठ एक्यूप्रेशर चिकित्सक डॉ. हेमचन्द्र सुदेंचा (पाली) ने एक्यूप्रेशर, मुद्रा विज्ञान, प्राणायाम, कलर थेरपी द्वारा अनेक रोगों का इलाज बताया। मंडल अध्यक्षा मीना बाबेल ने समागत  चिकित्सक का स्वागत किया। आभार मंत्री  रेणु चोरड़िया व कार्यशाला की संयोजिका प्रेक्षा मेहता ने संचालन किया। महिला मंडल द्वारा आयुर्वेदिक कैंप 'निरामया' जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया। इसमें योगाचार्य डॉ. उमा शंकर, डॉ. शिव प्रसाद बाम्बू,  डॉ. युधिष्ठर सुथार ने जांच की। शिविर की संयोजिका  स्नेहलता पितलिया, विनीता सुतरिया, मनाली चोरडिया ने सेवाएं दी। मंडल द्वारा आध्यात्मिक अंताक्षरी का आयोजन हुआ। जिसे कन्या मंडल प्रभारी अंकिता कावड़िया व निकिता बागरेचा ने संचालित किया। पांच राउंड में आयोजित इस प्रतियोगिता के निर्णायक अभातेमम सहमंत्री नीतू ओस्तवाल, सोनल पीपाड़ा ...

नारियल तेल और मधुमेह:-

चित्र
  नारियल तेल और मधुमेह:- श्री गौतम मुनि / बरसादाता 💜नारियल तेल का नियमित सेवन मधुमेह से छुटकारा दिला सकता है 💜न सिर्फ मधुमेह, एल्जाइमर, मिर्गी, लकवा, हार्ट अटैक, आदि अंगों के मर चुके कोष भी दोबारा बनने लगते है 💚इंसुलन न बनने और इन्सुलिन को कोष ग्रहण न कर पाने से ही शुगर लेवल बढ़ता है 💚सभी तेलो को पचने के लिए पित्त की आवश्यकता होती है, किन्तु नारियल तेल अकेला ऐसा तेल है जिसे पचने के लिए पित्त की आवश्यकता नही होती 💚नारियल तेल बिना लीवर की सहायता के सीधा पित्त में पहुचता है 💚नारियल तेल नवीन कोष का निर्माण करता है 💛 उपाय:- -नारियल का शुद्ध तेल रोज एक चम्मच नारियल तेल पीना शुरू करें धीमे धीमे मात्रा बढाये एव 35 ml तक पहुचे शुगर जांच करते रहे इलाज से बेहतर बचाव है स्वदेशी बने प्रकृति से जुड़े

अनाग्रही बन हो सकता है यथार्थ का साक्षात्कार: आचार्य महाश्रमण

चित्र
टीपीएफ के कार्यक्रम में शामिल आर्किटेक्ट व इंजीनियर्स को भी मिला शांतिदूत का आशीर्वाद   भीलवाड़ा (तेरापंथ नगर) :- राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित तेरापंथ नगर में वर्ष 2021 का चतुर्मासरत अहिंसा यात्रा प्रणेता, भगवान महावीर के प्रतिनिधि, शांतिदूत, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के ग्यारहवें अनुशास्ता आचार्यश्री महाश्रमणजी की मंगलवाणी से जन-जन लाभान्वित हो रहे हैं। जैन शास्त्र ‘सूयगडो’ पर प्रतिदिन आचार्यश्री की धर्मदेशना हो रही है। जिसमें श्रोताओं को नित नवीन तत्त्वज्ञान राशि प्राप्त हो रही है।    महाश्रमण सभागार से आचार्यश्री महाश्रमणजी ने पावन प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा कि इस जगत में पंच महाभूत होते हैं। यह एक सिद्धान्त है। ये पांच महाभूत इस प्रकार हैं-पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश। इसके संयोग से ही एक चैतन्य आत्मा देह का निर्माण होता है, और इनके विनाश से ही उस देह का नाश भी हो जाता है। इन भौतिक तत्वों का योग ही शरीर है। इसका कठोर भाग पृथ्वी, शरीर में स्थित द्रव जल, शरीर में व्याप्त उष्णता अग्नि, चलन क्षमता वायु और पोला आकाश का प्रतिनिधित्व करता है। इस शरीर में पांच इ...

चेहरे की तरह दिल को साफ रखना जरूरी है :- ज्ञानचंद्रजी म.सा

चित्र
परमात्मा के नजरों की भी चिंता करें आगरा (राजेश जैन ) :- जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी महाराज साहब ने श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन ट्रस्ट के महावीर भवन में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि- इंसान चेहरा तो साफ रखता है जिस पर दुनिया की नजर होती है, पर दिल को साफ़ नहीं रखता है, जिस पर ऊपर वाले की नजर होती है । हमें लोगों से इज्जत पाने की चिंता है, लेकिन परमात्मा की नजरों में हम कैसे हैं उसकी चिंता नहीं है,इसलिए मानसिक तनाव और शारीरिक रोग बढ़ रहे हैं ।अंतरात्मा पर लगे काम, क्रोध, ईर्ष्या, लोभ के काले धब्बों को साफ करने की आवश्यकता है ।उन्होंने कहा कि सामायिक की साधना हो या परमात्मा की पूजा हो, भक्ति हो कुछ भी आत्मसाधना हो उसका प्रमुख लक्ष्य होता है- अपने आपका संप्रेक्षण ।अपनी गलतियों का परिमार्जन।  ज्ञानचंद्रजी ने बताया कि नवकारमंत्र के माध्यम से हम परमात्मा को पूरे भाव से नमन करते हैं । ताकि हमारे अंदर सद्गुणों की पात्रता तिक्खुत्तों के माध्यम से हम हाथ जोड़कर आदक्षिण - आए प्रदक्षिणा करते हुए प्रभु को वंदामि नमंसामि  वंदन, नमस्कार, सत्कार सम्मान करते हैं।गुरुदेव ने कहा कि...

छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण

चित्र
  लायंस क्लब ऑफ मुंबई हेरिटेज गेलेक्सी का कार्यक्रम मुंबई :- लायंस इंटरनेशनल के मार्गदर्शन में कार्यरत लायंस क्लब ऑफ मुंबई हेरिटेज गेलेक्सी,इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी व लियो क्लब ऑफ हेरिटेज गेलेक्सी के संयुक्त तत्वावधान में 150 छात्राओं को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। अंधेरी स्थित सावित्रीबाई फुले गर्ल्स स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायन डिस्ट्रिक्ट3231-A3 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ ख्वाजा मुद्दसिर थे।कार्यक्रम की संयोजिका लायन एकता गुप्ता ने सेनेटरी पैड के बारे में जानकारी दी।उन्होंने कहा अब कपड़े का उपयोग सुरक्षित नही हैं।इस अवसर पर लायन सीए अंकुश गुप्ता,, जिगीशा शाह,शीतल शाह,अदिति श्रॉफ,अंकिता श्रॉफ आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।उपस्थित मेहमानों का स्वागत स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति सूबेदार ने किया।

प्रदेश में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 के क्रमोन्नति की स्वीकृति

चित्र
  पशु पालकों को मिलेगी बेहतर सुविधाएं जयपुर :-  राज्य सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा संस्था विहीन ग्राम पंचायतों में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की है।  पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने बताया कि राज्य सरकार प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं के विस्तार के लिए सतत प्रयासरत है। इसी के तहत मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की अनुपालना में विभिन्न जिलों में 30 नवीन पशु चिकित्सा उप केंद्र खोलने एवं 43 पशु चिकित्सा उप केंद्रों को पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति जारी की गई है। उन्होंने बताया कि नए केंद्र खुलने से पशुपालकों को अपने नजदीक ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं एवं विभागीय योजनाओं का त्वरित लाभ मिल सकेगा। साथ ही उप केंद्रों के पशु चिकित्सालयों में क्रमोन्नत होने से वहां पशु चिकित्सा अधिकारी की सेवाएं मिल सकेगी और पशु शल्य चिकित्सा सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। पशुपालन विभाग की शासन सचिव डॉ. आरुषि मलिक ने जिलावार जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर जिले में 6, बांसवाड़ा, हनुमान...

नवगठित नगर पालिकाओं के लिए 2525 नवीन पदों का होगा सृजन

चित्र
मुख्यमंत्री ने दी प्रस्ताव को मंजूरी- जयपुर :- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 26 नवगठित नगर पालिकाओं में विभिन्न स्तर के 2,525 नवीन पदों के सृजन को मंजूरी दी है। गहलोत की इस मंजूरी से इन नई नगर पालिकाओं में कार्यों का सुचारू संचालन होने के साथ ही युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।  प्रस्ताव के अनुसार, नवसृजित पदों में अधिशाषी अधिकारी चतुर्थ, सहायक राजस्व निरीक्षक, कनिष्ठ अभियंता सिविल, कनिष्ठ लेखाकार, स्वास्थ्य निरीक्षक, नक्शानवीस एवं सर्वेक्षक तथा वरिष्ठ सहायक के 26-26 पद, कनिष्ठ सहायक के 52, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के 78, चौकीदार के 26, सफाई जमादार के 73 तथा सफाई कर्मचारी के 2114 पद शामिल हैं। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, चौकीदार, सफाई जमादार एवं सफाई कर्मचारियों का कार्य आउटसोर्सिंग के आधार पर करवाया जाएगा।  उल्लेखनीय है कि स्वायत्त शासन विभाग ने वर्ष 2020-21 की बजट घोषणा की पालना में गठित 17 नगर पालिकाओं, वर्ष 2013-14 में गठित 5 नगर पालिकाओं, वर्ष 2016-17 में गठित एक, वर्ष 2017-18 में गठित 3 नगर पालिकाओं के लिए इन नवीन पदों के सृजन का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा था...

रांका ज्वेलर्स के फतेचंद रांका को 'जेम ऑफ़ दे ईयर' पुरस्कार

चित्र
ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल ने दिया सम्मान  पुना :- सराफ एसोसिएशन के अध्यक्ष व रांका ज्वेलर्स समूह के मालिक फतेचंद रांका को ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल की और से 'जेम ऑफ़ दे ईयर' पुरस्कार से सम्मानित किया गया हैं। भारत के छह लाख ज्वेलर्स में से सामाजिक,व्यावसायिक,सार्वजनिक क्षेत्रमे उल्लेखनीय काम करनेवाले को यह पुरस्कार दिया जाता हैं।  गोवा स्थित ताज कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में सीने अभिनेत्री संगीता बिजलानी ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष आशिष सेठे,उपाध्यक्ष संयम मेहरा,नीलेश शोभावत,रांका ज्वेलर्स के वस्तुपाल रांका,श्लोक रांका सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। ज्ञात हो ऑल इंडिया जेम्स एंड ज्वेलरी डोमेस्टिक कौंसिल भारत में ज्वेलर्स की सबसे बड़ी संस्था हैं।इस कार्यक्रम में भारत के विभिन्न राज्यों से ज्वेलर्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  

उद्धव की आक्रामक अदाओं में बीजेपी का सिसकता सपना!

चित्र
राजनीतिक तौर पर पहली बार उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया है। इसके राजनीतिक मायने काफी गहरे हैं। ठाकरे के आत्मविश्वास से ज़ाहिर है कि उनकी सरकार को कहीं से कोई खतरा नहीं है, और अब वे बीजेपी के दबाव में भी नहीं है। पेश है, इसी का विश्लेषण - -निरंजन परिहार बीजेपी और उसके देवेंद्र फडणवीस भले ही उद्धव ठाकरे व उनकी सरकार को लगातार उसकी औकात बताते रहे हों और शरद पवार ने भी सबको साधकर उद्धव के नेतृत्व वाली आघाड़ी सरकार को टिकाए रखने का इंतजाम भले ही कर दिया हो,  मगर उद्धव ठाकरे कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते। उन्होंने चुनाव अभियान की शैली में बीजेपी को खुलकर ललकारना शुरू कर दिया है। इसी दशहरे पर वे शिवसेना के शेर की तरह गरजे,  बिल्कुल बाल ठाकरे की तर्ज पर। जिसकी दहाड़,  जब देश भर ने सुन ली है, तो दिल्ली में बैठे ‘उन दो’ ने भी जरूर सुनी होगी, क्योंकि दिल्ली अभी इतनी बहरी भी नहीं हुई है।  सामान्य तौर पर सरल व सहज और एक मनुष्य के तौर पर मासूम से लगने वाले उद्धव की ये आक्रामक अदाएं बीजेपी के लिए नए संकेत है, जो अगर वह समय रहते नहीं समझती है, तो महाराष्ट्र म...

स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) से जुड़ी महिलाएं लखपति बनने की राह पर

चित्र
  अगले 2 वर्षों में 25 मिलियन ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को आजीविका सहायता प्रदान की जाएगी नई दिल्ली :- ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महिलाओं को उच्च आर्थिक क्रम में ले जाने पर अधिक ध्यान देने के लिए, एसएचजी से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को लखपति बनाने के लिए एक पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को प्रति वर्ष कम से कम 1 लाख रुपये कमाने में सक्षम बनाना है। इस महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने के लिए मंत्रालय ने अगले 2 वर्षों में 2.5 करोड़ ग्रामीण एसएचजी महिलाओं को आजीविका सहायता प्रदान करने की योजना बनाई है। देश भर में मौजूद विभिन्न मॉडलों के आधार पर राज्य सरकारों को एक विस्तृत एडवाइजरी जारी की गई है। 28 अक्टूबर, 2021 को इस विषय पर विशेष चर्चा के लिए राज्यों, बीएमजीएफ (बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन) और टीआरआईएफ (ट्रांसफोमेशन रूरल इंडिया फाउंडेशन) के साथ एक हितधारक परामर्श कार्यशाला आयोजित की गई थी। 28.10.2021 को हुई चर्चा मेंकृषि और इससे जुड़ी गतिविधियों से लेकर पशुधन,एनटीएफपी (गैर-लकड़ी वन उत्पाद) और इनकेसम्मिलन के माध्यम से अन्य हस्तक्षेपों तक घरेलू स्तर पर आजीविका गतिवि...

नमाज के बाद लगेगा टीका

चित्र
  मीरा-भाईंदर में शुरू हुई अनोखी मुहिम मीरा-भाईंदर :-  शुक्रवार को मीरा-रोड के अल-शम्स मस्जिद में नमाज के बाद कोविड का टीका देने की मुहिम ही शुरुआत हुई। गौरतलब हैं कि कुछ समय पूर्व ही राज्य सरकार ने नियमों के अधीन धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत दी है। मीरा-भाईंदर में बडी संख्या में मुस्लिम आबादी है और दर्जनों मस्जिदें है। फिलहाल हर शुक्रवार को नमाज के बाद टीका लगाया जायेगा। मस्जिदों से सभी को टीका लगाने की अपील की है। अल-शम्स मस्जिद के ट्रस्टी और पूर्व विधायक मुजफर हुसैन ने लोगो से टीके संबंधित अफवाहों पर ध्यान न देते हुए टीका लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि महामारी का मुकाबला अफवाहों से नही बल्कि सही इलाज से होगा।

आचार्यश्री के दर्शन कर शताधिक आयु प्राप्त श्रद्धालु हुए भावविभोर

चित्र
तपती धूप में मध्यान्ह 12 बजे तक शांतिदूत द्वारा निराहार शहर विचरण भीलवाड़ा (तेरापंथ नगर) :-  अहिंसा यात्रा प्रणेता शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण जी का भीलवाड़ा चातुर्मास अब संपन्नता की ओर है। आगामी 20 नवंबर को भीलवाड़ा चातुर्मासिक स्थल से आचार्यश्री का विहार संभावित है। भीलवाड़ा वासियों पर कृपा कराते हुए आचार्य प्रवर आज शहर में एक दिवसीय प्रवास करते हुए आर.के, आर.सी व्यास आदि कॉलोनियों में पधारे। आचार्य भिक्षु सेवा संस्थान द्वारा संचालित जयाचार्य भवन में मंगल प्रेरणा प्रदान कर गुरुदेव संस्थान द्वारा नवनिर्मित भिक्षु विहार में एक दिवसीय प्रवास हेतु पधारे। इस दौरान भवन का लोकार्पण समारोह भी आयोजित हुआ। शहर भ्रमण के दौरान मुरली विलास, आजाद मोहल्ला, कृषि उपज मंडी, राजीव गांधी चौराहा आदि अनेक क्षेत्र शांतिदूत के चरणों से पावन बने। जिस-जिस मार्ग से आचार्यश्री पधार रहे थे वहां के जैन श्रद्धालु ही नहीं, अपितु जैनेत्तर लोगों में भी ऐसे महान संत के दर्शन कर श्रद्धा सैलाब उमड़ रहा था। मार्ग में एक स्थान पर जब 103 वर्षीय रणजीतसिंह ओर्डिया व 100 वर्षीय विजयलाल सुतरिया ने आचार्य श्री के दर्शन किए...

गाँवों की आवश्यकताओं के अनुरूप लें संकल्प और उन्हें पूरा करें

चित्र
"सबकी योजना-सबका विकास जन-अभियान में हुई 6 राज्यों के पंचायत प्रतिनिधियों की कार्यशाला भोपाल :-    ग्रामों के सतत संवहनीय एवं समावेशी विकास के लिए उनका वाइब्रेंट (जीवंत) होना आवश्यक है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर इस संबंध में पहल की है। हर ग्राम, जनपद एवं जिला पंचायत के विकास की योजनाएँ बनाई जा रही हैं। हमें संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा निर्धारित सम्वहनीय विकास के लक्ष्य को प्राप्त करना है। ग्राम पंचायतें अपनी विकास योजना बनाने के दौरान संकल्प लें कि वे अपने गाँवों में कौन-कौन से कार्य करना चाहती हैं। साथ ही गत वर्ष लिए गए संकल्पों की पूर्ति की समीक्षा करें। विभिन्न शासकीय विभाग योजनाओं का क्रियान्वयन करें तथा ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायतों द्वारा कार्यों की मॉनिटरिंग हो। भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय के सचिव सुनील कुमार ने आज "सबकी योजना-सबका विकास'' जन-अभियान वर्ष 2021-22 में मध्यप्रदेश सहित 6 राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों की दो-दिवसीय कार्यशाला में वीडियो कॉन्फ...

मुद्रा योजना में अधिकाधिक युवाओं को लाभान्वित करें

चित्र
योजना का सभी माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये उद्योग आयुक्त ने दिये सभी डीआईसी का निर्देश भोपाल :-   मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की युवाओं को रोजगार देने के लिए मुद्रा योजना का दायरा व्यापक किए जाने की मंशा अनुरूप प्रदेश में जिला स्तर पर क्रेडिट आउटरीच अभियान में अधिक से अधिक हितग्राहियों को मुद्रा लोन दिए जाने के निर्देश सभी जिला उद्योग कार्यालयों को उद्योग आयुक्त पी.नरहरि ने दिए हैं। उद्योग आयुक्त नरहरि ने बताया कि इसमें युवा वर्ग को स्वरोजगार के लिये प्रेरित करना मुख्य उद्देश्य है। युवा वर्ग ऋण लेकर सूक्ष्म उद्योगों के माध्यम से न केवल आजीविका कमाता है वरन् रोजगार प्रदाता बनता है, जिससे क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को गति मिलती है और क्षेत्र का विकास होता है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना केन्द्र सरकार की लोकप्रिय और व्यापक स्वरोजगार योजना है। जिसमें गैर कार्पोरेट कारोबार से आय के लिये लोगों को विनिर्माण, व्यापार और सेवा गतिविधियों के लिये 50 हजार से 10 लाख रूपए तक का ऋण दिया जाता है। इस योजना में वाणिज्यिक बैंक, आर.आर.बी, एम.एफ.आई, एन.बी.एफ.सी ...

हर परिवार का अधिकार है जमीन का एक टुकड़ा – मुख्यमंत्री चौहान

चित्र
  मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना के दिशा-निर्देश जारी भू-खण्ड प्राप्त होने से शासकीय योजनाओं और बैंकों से ऋण मिलने में होगी आसानी भोपाल :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए तय किया है कि ऐसे घर जिनमें एक से अधिक परिवार रहते हैं, परिवार मतलब पति-पत्नी एवं बच्चे और यदि उनके पास रहने का कोई भू-खण्ड नहीं है तो उन्हें सरकार रहने के लिए नि:शुल्क प्लॉट उपलब्ध कराएगी। इससे प्रधानमंत्री आवास योजना में मकान बनने की राह भी खुल जाएगी और बाकी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिसने इस धरती पर जन्म लिया है, उसका यह अधिकार है कि रहने के लिए जमीन का एक टुकड़ा तो कम से कम उसके नाम का हो, जिस पर मकान बनाकर वह अपने परिवार-बच्चों के साथ रह सके। यह गरीबों के हक में एक ऐतिहासिक फैसला है। मुख्यमंत्री चौहान ने निवास पर मीडिया के लिए जारी संदेश में कहा कि मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर भू-खण्ड आवंटन के दिशा-निर्देश राज्य शासन द्वारा जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रत्येक प...