फेरीवालों के खाते में 1500 !

 विनोद मिश्रा

 7 हजार को हुआ लाभ
 मुख्यमंत्री ने दिया था वचन

भायंदर :- कोरोना महामारी संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य में लागू की गई संचारबंदी के दौरान हुए आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए मीरा-भायंदर शहर के अधिकृत फेरीवालों को 1,500 रुपए की राशि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दी है। यह राशि सीधे मीरा-भायंदर शहर के अधिकृत 7,221 फेरीवालों के बैंक खाते में जमा कराने की शुरुआत २४ मई से कर दी गई है।
बता दें कि इससे पूर्व इस संचारबंदी में असंगठित मजदूरों, जनजातियों और ऑटोरिक्शा चालकों को सहायता प्रदान करने के लिए 1,500 रुपए आर्थिक मदद देने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की थी। इस वादे को पूरा किया जा रहा है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने ऑटो चालकों के बैंक खाते में भी सीधे सहायता राशि जमा करने की प्रक्रिया शुरू की है। ऑटो रिक्शावालों की मदद के लिए राज्य सरकार ने करीब 107 करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा की है।

हां कर दिखाया!
मीरा-भायंदर शहर के अधिकृत फेरीवालों को आर्थिक सहायता देने की महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत शिवसेना ने कोई भी भेदभाव न करते हुए फेरीवालों की मदद में उनके पीछे खड़े रहने की भूमिका निभाई है!
-
नीलम ढवण, शिवसेना गटनेता

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।