श्री दिगम्बर जैन समाज ने होम क्वॉरेंटाइन सेंटर को दिए ऑक्सीजन कंसर्नट्रेटर

 नवकार महामंत्र का प्रतिदिन जाप करें


राजपुरा(फागी) में बिराजमान विश्व की गणिनी प्रमुख,परम पूज्य भारत गौरव ,गणिनी आर्यिका श्री विशुद्ध मति माताजी  की उपस्थिति में श्री दिगम्बर जैन समाज ने होम क्वॉरेंटाइन सेंटर को दिए ऑक्सीजन कंसर्नट्रेटर मशीनें भेंट की.

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में टोंक  समाज के सचिव धर्मेंद्र पारसोटिया ,कोषाध्यक्ष पप्पु मलारना,नरेंद्र छामुनिया, अंशुल आड़रा आदि उपस्थित थे. 

संघस्थ अदिति दीदी ने बताया के मंगल आशीर्वाद एवं उन्हीं की सुप्रियाग्र शिष्या संघस्थ  परम पूज्या प्रज्ञा पद्मिनी आर्यिका रत्न 105 श्री विज्ञमती माताजी की प्रेरणा से से, आर.सी.गुप्ता,जयपुर,पीयूष बज,कोटा के निर्देशन में, कोरोना महामारी की इन विकराल परिस्थितियों में, पूज्या माताजी की मानव कल्याण की भावना को साकार करने के उद्देश्य से 2 ऑक्सिजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराकर दिये.

इस अवसर पर पूज्या गणिनी गुरु माँ विशुद्धमति माताजी ने कहा कि इस कोरोना महामारी का खात्मा करने  के लिए सभी परिवार शाम को 1 घंटे का नवकार मंत्र का जाप करें ताकि जल्दी ही इस कोरोना महामारी से निजात मिल सके। क्योंकि पुण्य हैं तो धर्म हैं और धर्म हैं तो जीवन हैं। 

अभिषेकजैन लुहाड़िया / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।