तीसरी लहर को लेकर अलर्ट मोड में MBMC

स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ आयुक्त ने की समीक्षा बैठक


भायंदर :- 
कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए मीरा-भायंदर मनपा पूरी तरह अलर्ट मोड में आ हो गई है. इसी पार्श्वभूमि पर आगे की तैयारियों को लेकर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले ने शुक्रवार को स्वास्थ्य अधिकारियों व चिकित्सा संघों के साथ बैठक की.

अधिक से अधिक लोगों की जांच पर जोर

 बैठक में आयुक्त ढोले ने अधिकारियों को जांच की गति और तेज करने का निर्देश दिया. रोगियों  का पता लगाकर उपचार का आदेश भी उन्होंने दिया ऑक्सीजन, इलेक्ट्रिक, स्ट्रक्चरल और फायर ऑडिट रिपोर्ट को समय- समय पर जमा करने का भी निर्देश दिया.निजी अस्पतालों को आयुक्त ने कड़े शब्दों में संदेश दिया कि मरीजों के स्वास्थ्य की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई होगी.

  बैठक में आयुक्त ढोले ने स्वास्थ्य अधिकारियों व चिकित्सा संघों को नियम बनाने और उन्हें सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. भायंदर मेडिकल एसोसिएशन , भारतीय फार्मास्युटिकल एसोसिएशन , नेशनल इंटीग्रेटिव मेडिकल एसोसिएशन , होम्योपैथिक इंटीग्रेटिव मेडिकल एसोसिएशन , मीरा- भायंदर फैमिली फिजिशियन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन आदि के सभी चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे.

अन्य लोगों को संक्रमण से बचाएं

बैठक में मनपा के चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रमोद पडवल, उपायुक्त विजय कुमार मसाल,डॉ प्रकाश जाधव, कार्यकारी अभियंता दीपक खांबित  भी मौजूद थे. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मेडिकल एसोसिएशन के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया. आयुक्त ने समीक्षा की कि जांच, रोगी की खोज और उपचार  किस प्रकार किया जा रहा है.

यहां तक कि अगर एक अस्पताल में एक मरीज भी ओपीडी में कोरोना के हल्के लक्षण से ग्रसित दिखता है, तो उसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए, ताकि उसका समय पर इलाज किया जा सके. वह कोरोना से कहां संक्रमित हुआ, इसका भी पता लगाएं, ताकि अन्य को संक्रमण से बचाया जा सके.

लोगों का स्वास्थ्य पहली प्राथमिकता

 हाल के दिनों में अस्पतालों में कई दुर्घटनाएं हुई हैं. इसलिए आयुक्त ने समय-समय पर  क्षेत्र के निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन, इलेक्ट्रिक, स्ट्रक्चरल और फायर ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है.लोगों का स्वास्थ्य मनपा की पहली प्राथमिकता है और जो अस्पताल लापरवाही करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. महानगरपालिका हर परिस्थिति से निपटने के तैयार है.आयुक्त ने सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील की कि यथासंभव सभी जनहित में शासन-प्रशासन की मदद करें.भले ही कोरोना रोगियों की संख्या नियंत्रण में है, लेकिन राज्य सरकार द्वारा 'कोरोना उन्मूलन' की ओर बढ़ने के लिए निर्धारित नियमों को लागू करना अत्यावश्यक है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।