टीम जीवनदाता प्लाज़्मा डोनेशन अभियान

तूफान के भय को दरकिनार कर बिटिया हर्षिका जैन ने दिया एमरजेंसी में प्लाज़्मा

टीम जीवनदाता की प्रेरणा बन रही है शहर के लिए मिसाल

दो डोनर के द्वारा रविवार को 4 मरीजो को मिला प्लाज़्मा

दिल मे ज़ज़्बा, प्रबल इच्छाशक्ति हर चुनौती के सामना करने का संबल देती है


कोटा:-
प्लाज़्मा डोनेशन में वैसे कई चुनौतियां है जिन्हें पार कर अधिकांशतः डोनर मन मे एक सकारात्मक भाव लेकर ब्लड बैंक पहुँच रहे है, ऐसे में एक चुनौती मौसम के खराब मिजाज की भी जुड़ जाए तब भी इंसानियत के लिए दौड़ने वालो का हौसला कभी कम नही होता।
मानवीय जिद्द के आगे पिता झुके ऐसी दीवानगी रविवार को देखने को मिली। लायंस क्लब के ज़ोन चैयरमैन व टीम जीवनदाता के संयोजक भुवनेश गुप्ता के अनुसार कोटा में कोरोना के दो मरीज़ो के परिजनों के लगातार फ़ोन आ रहे थे, उन्हें ओ पोज़िटिव प्लाज़्मा की आवश्यकता थी। ऐसे में सोशल मीडिया पर ज़ारी संदेश को पढ़कर जवाहर नगर निवासी एडवोकेट महिंद्र राय जैन ने बिटिया से चर्चा की । उन्होनें अपनी बिटिया ओ पॉजिटिव हर्षिका जैन (21) से बात की। हर्षिका दो बार कोरोना पॉजिटिव आई थी।  पापा महिंद्र राय को उसने तीन बार प्लाज़्मा डोनेट करते हुये देखा था, सो मन मे पहले से काफी इच्छा थी। साय 5 बजे का समय था और ताओ नामक तूफ़ान के आगमन की चेतावनी जिला प्रशाशन द्वारा सभी सोशल मीडिया पर चल रही थी। बिटिया की जिद्द के आगे पिता झुक गए और तूफान के भय को दरकिनार कर सीधे बिटिया को लेकर ब्लड बैंक आ गए और प्लाज़्मा का दान किया। बिटिया हर्षिका का कहना है कि *मौसम, आपदाये व विविध प्राकर्तिक समस्या किसी के दर्द के आगे बहुत बोनी होती है, ईश्वर उन्ही की रक्षा करता है जो अन्य की रक्षा करने का भाव लेकर सेवाकार्यकरते है। हर्षिका पापा की प्रेरणाश्रोत मानती है और जयपुर से लॉ की पढ़ाई कर रही है
देशवासियों की रक्षा, अब कोरोना जैसे दुश्मन से जंग लड़कर

इसी तरह आर्मी में हवलदार बी पॉजिटिव कमलेश कुमार (39 वर्ष) फिरोजाबाद निवासी ने पहली बार एम बी एस पहुँचकर  प्लाज़्मा डोनेट किया। उन्होनें कहा कि सेना में हम सीमा पर डटकर दुश्मन को परास्त करने के लिये मुस्तेद रहते है, लेकिन अभी कोरोना जैसा दुश्मन हमारे देशवासियों पर हमला बोल चुका है, ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि देश की सीमाओं के अंदर रहकर इस दुश्मन का मुकाबला करें।

टीम जीवनदाता के मनीष माहेश्वरी , नितिन मेहता सीए मनीष बंसल व भुवनेश गुप्ता ने दोनों डोनर का पगडी माला पहनाकर अभिनन्दन किया व प्रमाण पत्रा सौपा। सभी ने एम बी एस ब्लड बैंक में रुककर पूरा सहयोग किया।
गाँवों चलाएंगे रक्तदान की व्यापक मुहीम, टीम में सेवाभावी को जाएगा जोड़ा।

भुवनेश गुप्ता बताते है कि आगे भी अब रक्तदान की मुहिम ज़ल्द प्रारम्भ करेंगे जिसमे ब्लड बैंकों में कोरोनकाल में आई कमी को दूर करने के प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये एक जागरूकता अभियान ज़ल्द छेड़ा जायेगा जिससे लोगो मे इस समय पर *रक्तदान को लेकर आई भ्रांति व व्याप्त भय को दूर करने का प्रयास किया* जाएगा। इसके लिए टीम का गठन किया जा रहा है और शहर और आसपास के गाँवों से सेवाभावी लोगो को जोड़ा जा रहा है।
अभिषेक जैन लुहाडिया  / रामगंजमंडी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।