भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी ने इंदु जैन को दी श्रद्धांजलि

अहिंसा पर हमेशा बल दिया


नई दिल्ली :-
 टाइम्स समूह की अध्यक्षा श्रीमती इंदु जी जैन के असामयिक निधन का समाचार मिला, उन्होंने 13 मई  2021 को दिल्ली में अंतिम सांस ली थी।

श्रीमती जैन ने अहिंसा धर्म पर बहुत बल देती थीं, सामाजिक क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए उन्हें कई सम्मान मिले, 2016 में भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया । उनका जाना पूरे मानव समाज के लिए एक भारी क्षति है जिसे भरना संभव नहीं होगा।उपरोक्त विचार भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी केे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभात जैन व राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष व महामंत्री राजेंद्र के गोधा ने व्यक्त किए।

कमिटी ने कहा कि उन्होंने वर्षों पहले ‘आर्ट ऑफ डाइंग’ को लेकर एक पत्र लिखा था और कहा था कि उनकी मृत्यु पर शोक नहींउत्सव मनाया जाए। यह बात मृत्यु को लेकर उनकी अलग सोच को दर्शाती है।

उनके परिवार का तीर्थक्षेत्र कमेटी से गहरा नाता था। उनका निधन हम सभी के लिए एक शून्य पैदा कर गया है। हम भारतवर्षीय दिगंबर जैन तीर्थक्षेत्र कमेटी की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उनके परिजनों, प्रशंसकों व टाइम्स समूह से जुड़े सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएँ।

 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।