एमबीएमटी ने गोल्डन नेस्ट से अंधेरी तक शुरू की एसी बस सेवा

 क्षय तृतीया व ईद की सौगात

विनोद मिश्र 

भायंदर :- मीरा भायंदर महानगरपालिका परिवहन सेवा (एमबीएमटी) ने शहरवासियों को अक्षय तृतीया व ईद के पर्व की सौगात दी है। शुक्रवार को मीरारोड पूर्व के गोल्डेन नेस्ट सर्कल से अंधेरी के लिए वातानुकूलित (एसी) बस सेवा शुरू की गई है। महापौर ज्योत्स्ना हसनाले ने फीता काटकर नए बस का उद्घाटन किया । इस अवसर पर मनपा आयुक्त दिलीप ढोले, उपायुक्त अजित मुठे, उपमहापौर हसमुख गहलोत, सभागृह नेता प्रशांत दलवी, परिवहन समिति सभपति दिलीप जैन, नेता प्रतिपक्ष प्रवीण पाटील आदि उपस्थित थे। 

परिवहन समिति के सभापति दिलीप जैन ने बताया कि वर्तमान में मनपा की परिवहन सेवा द्वारा २७ बसों का परिचालन विभिन्न मार्गों पर किया जा रहा है। कोरोना काल में प्रवासियों की संख्या घटने से कुछ मार्गों पर बस सेवा बन्द कर दी गई है। कोरोना महामारी की स्थिति सुधरने व संचारबन्दी समाप्त होने के बाद बसों की सेवा पूर्ववत बढ़ा दी जाएगी।
नई वातानुकूलित बस सेवा का शुभारंभ गोल्डेन नेस्ट सर्कल के पास स्थित बालाजी हॉस्पिटल से अंधेरी के बीच किया गया है। इस मार्ग पर बसों का परिचालन सुबह ८ से ९ तथा शाम ५ से ६ के बीच की जाएगी। जिसमें दो फेरी बस जाएगी और दो फेरी वापस आएगी। 

बस का मार्ग

यह बस गोल्डेन नेस्ट से शुरू होकर एस. के. स्टोन, मीरारोड रेलवे स्टेशन पूर्व, पेणकर पाड़ा ,दहिसर चेकनाका, बोरीवली पूर्व, कांदिवली पूर्व, मालाड पूर्व, गोरेगांव पूर्व, जोगेश्वरी पूर्व होते हुए अंधेरी पूर्व रेलवे स्टेशन तक जाएगी और इसी मार्ग से वापस गोल्डेन नेस्ट सर्कल तक आएगी। इस वातानुकूलित बस का न्यूनतम भाड़ा २० रुपये तथा अधिकतम ८० रुपये होगा। जैन ने बताया कि पिछले १४ माह से बंद वातानुकूलित बसें अंधेरी पूर्व समेत भायंदर पश्चिम से ठाणे पूर्व रूट क्रमांक १०, मीरारोड पूर्व से ठाणे पूर्व रूट क्रमांक २९ पर पुनः शुरू की जाएंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।