सांसद विचारे ने उत्तन में किया दीप स्तंभ का उद्दघाटन

 ठाणे व पालघर जिला के मछुआरों को बड़ी दिलासा 

विनोद मिश्र / 

भायंदर :- उत्तन के अरब सागर में बनाये गए नए दीप स्तंभ का उद्घाटन बुधवार शाम को ५ बजे शिवसेना सांसद राजन विचारे के कर कमलों से संपन्न हुआ। इस दीप स्तंभ के बन जाने से ठाणे व पालघर जिले के मछुआरों को बड़ी दिलासा मिली है।ऐसी जानकारी शिवसेना शहरप्रमुख व अखिल महाराष्ट्र मच्छीमार कृति समिति के कार्याध्यक्ष बर्नड डिमेलो ने दी है। बता दें कि आकाशीय बिजली गिरने से पूर्व में बनाई गई दीप स्तंभ टूट कर बंद हो गई थी। विगत १० वर्षों से खुट्या की वाट इस खडक पर दीपस्तंभ का निर्माण किये जाने की मांग स्थानीय मछुआरों द्वारा की जा रही थी। उत्तन, पाली, डोंगरी चौक व अन्य गांवों के मछुआरों का मछली पकड़ना ही पारंपरिक व्यवसाय है। मछली पकड़ कर समुद्र से लौटते समय समुद्र के बीच स्थित पहाड़ी क्षेत्र नही दिखाई देने से वहां बोट टकराने की कई घटनाएं घटित हो चुकी है। जिससे बोट के क्षति के साथ कई मछुआरे को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है। 

स्थानीय मछुआरों की मांग की सांसद राजन विचारे ने वर्ष 2018-19 के जिला नियोजन से 90 लाख की निधि उपलब्ध कर महाराष्ट्र मेरीटाईम बोर्ड मार्फत दीपस्तंभ के निर्माण कार्य की शुरुआत कराई थी। इस दीपस्तंभ के शुरू हो जाने से स्थानीय मछुआरों को काफी राहत मिली है। उन्होंने सांसद राजन विचारे का आभार माना है। इस अवसर पर विधायक गीता जैन, जिलाप्रमुख प्रभाकर म्हात्रे,शहर प्रमुख बर्नाड डिमेलो, जयराम मेसे, पप्पू भिसे, उपशहर प्रमुख केशीनाथ पाटील, अशोक मोरे, नगरसेवक एलियस बांड्या, हेलन जॉर्जी गोविंद, शर्मिला अजित बगाजी गंडोली, स्थानीय मच्छीमार समाज के पाटील कलमेड गौर्या, डिक्सन डीमेकर, मॅक्सी नेतोगर, ऑस्कर ग्रेसेस, वासुदेव मयेकर, व अन्य शिवसैनिक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।