ऑक्सीजन के लिए वृक्षारोपण जरूरी :-रश्मि चौहान

 फेमिना वेलफेयर सोसायटी की पहल

जोधपुर :- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अपील पर महिला शसक्तीकरण के लिए कार्य करती संस्था फेमिना वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने जा रही है।

सोसाइटी की अध्यक्षा रश्मि चौहान व सचिव मीनाक्षी सोनी ने कहा  जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत सहित दुनिया संकट से गुजर रही है। कोविड महामारी ने इंसान को तोड़ रखा है।ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगो के प्राण जा रहे है।इसी को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने रोजाना 50 पौधे लगाने एवं उसके रखरखाव का जिम्मा उठाया है। 

चौहान ने कहा कि इसका उद्देश्य यही है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाए जिससे लोगो को शुद्ध व ताजी ऑक्सीजन मिलती रहे।सोसाइटी का हर सदस्य रोज 50 पोधे लगाएं।इसीलिए सोसाइटी ज्यादा से ज्यादा पोधे लगाकर आक्सीजन की कमी को दूर करने के प्रयास करेगी।उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण करें।इसी के तहत शनिवार को  मीनाक्षी सोनी की तरफ से भूतनाथ महादेव मंदिर  पौधे लगाए गए।

सोसायटी लोगो की सेवा में निरंतर कायर्रत रही हैं। इस अवसर पर मधुसूदन चौहान,सुमीत गौड़,विश्ववास सोनी, जयप्रकाश चौहान आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।