कोरोना मुक्ति के लिए लायंस करेगा प्रयत्न :-लायन ख्वाजा मुद्दसिर

वॉटर लिफ्टिंग प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाएंगे 

मुंबई :-देश सहित राज्य में कोरोना महामारी की स्थिति चिंताजनक हैं. लेकिन हमे इससे डरना नहीं लड़ना हैं,और लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 इसके लिए जन जाग्रति के माध्यम से प्रयास करेगा.विश्व के सबसे बड़े सामाजिक संगठन के साथ काम करने का मौका मिला यह बहुत ही गर्व की बात हैं. 2021-22 साल को सामाजिक उपक्रमों से कैसे सार्थक किया जाये इसके पूरे प्रयास होंगे.  

उपरोक्त विचार लायन डिस्ट्रिक्ट 3231-A3 के नव निर्वाचित गवर्नर लायन डॉ ख्वाजा मुद्दसिर ने विशेष मुलाकात में व्यक्त किये. ड्रीम,डेयर,डिलीवर स्लोगन के साथ और लेट्स क्रिएट मैजिक थीम के साथ काम करेंगे. पिछले 32  वर्षों से लायंस से जुड़े डॉ मुद्दिसर कहते हैं कि हमारा प्रयास रहेगा की ओक्सिजन की कमी ना हो इसकेलिए ओक्सिजन कंसर्न्ट्रेटर्स,कम दामों पर दवाइयां देने के प्रयत्न होंगे. सरकार ने अगर अनुमति दी तो लायंस भी मेडिकल फैटर्निटी के सहयोग से वेक्सिनेशन सेंटर शुरू करेगा.वाटर लिफ्टिंग प्रोजेक्ट को बढ़ावा दिया जायेगा.लायन मेंबर्स स्वस्थ कैसे रहे इसके लिए समय समय पर झूम लेक्चर्स किये जायेंगे.उन्होंने बताया की मोखाडा के पास भिंडीचा पाड़ा में सोलार प्लांट के माध्यम से पानी को गांव तक पहुंचाया था. गांव में लोगों को दो किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था. कोरोना महामारी नॉर्मल होते ही इस तरह के प्रोजेक्ट्स को प्रोत्साहन दिया जाएगा. 

उन्होंने बताया की प्राथमिक उपचार केंद्रों को सहयोग किया जायेगा. ऐसे सात सेंटर्स हमने देख रखे हैं जिन्हे सहयोग किया जायेगा. साथ ही साथ आंगनवाड़ी,आश्रमशालाओं को भी मदद की जाएगी. इसके अलावा अनेक सामाजिक उपक्रम डिस्ट्रिक्ट के सभी क्लब्स के साथ मिलकर होंगे. वे बताते है कि नया नया डॉक्टर बना तब किसी मित्र ने आकर कहा की लायंस के सदस्य बन जाओ लोगो से जान पहचान होगी,और मैंने 1989 में लायंस क्लब ऑफ़ तारापुर का सदस्य बना,लेकिन सेवा के प्रति रूचि बढ़ती गयी और 2009 -10 में इस क्लब का अध्यक्ष चुना गया. इस साल में 100 से ज्यादा सेवा कार्यों के काम हुए.2019 में सेकंड वीडीजे ,2020 में फर्स्ट वीडीजे बने और इस साल यानि 2021-22 में इसका नेतृत्व करेंगे. 

वे बताते हैं की पिछले 6 सालों में लेट्स कॉन्कर टीबी के माध्यम से 350 से ज्यादा मरीज दवाइयों से ठीक हुए हैं. इन मरीजों को निशुल्क दवाइयां दी जाती हैं. वे इसके प्रोजेक्ट चेयरमैन हैं.लायंस के साथ ही वे इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष थे. साथ ही एसोसिएशन ऑफ़ फिजीशियन्स ऑफ़ इंडिया और एसोसिएशन ऑफ़ मेडिकल  कंसलटेंट,मुंबई के सदस्य हैं.आपके साथ सेकंड वीडीजे लायन अजय हवेलिया और फर्स्ट वीडीजे लायन हेमंत सेठिया हैं.इन सभी सेवा कार्यों में पत्नी लायन डॉ नयना ने कंधे से कन्धा मिलकर काम किया हैं. उनकी नियुक्ति पर विधायक गीता जैन,महापौर ज्योत्सना हसनाले,लायन सुनील पाटोदिया,युथ फोरम अध्यक्ष दीपक आर जैन,लायन अतुल गोयल ने बधाई दी हैं.

    

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।