शिक्षा क्षेत्र में जैन ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान
जिसो ने की डॉ. चेनराज रॉयचंद से मुलाकात मुंबई :- डॉ. चेनराज रॉयचंद, जैन ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन, एक प्रख्यात शिक्षाविद्, उद्यमी, निवेशक और समाजसेवी हैं, जिन्हें लगभग 40 वर्षों का अनुभव प्राप्त है।उनके नेतृत्व में जैन (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी), जैन कॉलेजेस, जैन स्कूल्स और अन्य संस्थान भारत के श्रेष्ठतम शैक्षणिक संस्थानों में शामिल हुए हैं। जिसो के संस्थापक ने जैन से मुलाकात कर उनके कार्यों की प्रशंसा की।पुनमिया ने बताया कि जैन ग्रुप ने अब तक 3,000+ छात्रों का मार्गदर्शन, 50 स्टार्टअप्स का निर्माण एवं प्रोत्साहन, तथा 30,000 आउटलेट्स के साथ “बिट्स” शोरूम की अनूठी अवधारणा को साकार किया है।साथ ही जैन विद्यनिकेतन और जैन पब्लिक स्कूल्स के माध्यम से 23,000 से अधिक छात्रों को निःशुल्क/सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराई है। शिक्षा, उद्यमिता, निवेश एवं समाजसेवा के क्षेत्र में चार दशकों का उनका अनुभव वास्तव में प्रेरणादायी है। उन्हें दिल्ली और बेंगलुरु के जैन क्षेत्र का “भीष्म पितामह” कहा जाता है।उन्होंने जिसो की आगामी योजनाओं को गहनता से सुना, बल्कि अपने बहुमूल्य सुझावों से मार्गदर्शन भी प्रदान क...