संदेश

अगस्त, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शिक्षा क्षेत्र में जैन ग्रुप का महत्वपूर्ण योगदान

चित्र
जिसो ने की डॉ. चेनराज रॉयचंद से मुलाकात  मुंबई :- डॉ. चेनराज रॉयचंद, जैन ग्रुप के संस्थापक एवं चेयरमैन, एक प्रख्यात शिक्षाविद्, उद्यमी, निवेशक और समाजसेवी हैं, जिन्हें लगभग 40 वर्षों का अनुभव प्राप्त है।उनके नेतृत्व में जैन (डीम्ड-टू-बी यूनिवर्सिटी), जैन कॉलेजेस, जैन स्कूल्स और अन्य संस्थान भारत के श्रेष्ठतम शैक्षणिक संस्थानों में शामिल हुए हैं। जिसो के संस्थापक ने जैन से मुलाकात कर उनके कार्यों की प्रशंसा की।पुनमिया ने बताया कि जैन ग्रुप ने अब तक 3,000+ छात्रों का मार्गदर्शन, 50 स्टार्टअप्स का निर्माण एवं प्रोत्साहन, तथा 30,000 आउटलेट्स के साथ “बिट्स” शोरूम की अनूठी अवधारणा को साकार किया है।साथ ही जैन विद्यनिकेतन और जैन पब्लिक स्कूल्स के माध्यम से 23,000 से अधिक छात्रों को निःशुल्क/सुलभ शिक्षा उपलब्ध कराई है। शिक्षा, उद्यमिता, निवेश एवं समाजसेवा के क्षेत्र में चार दशकों का उनका अनुभव वास्तव में प्रेरणादायी है। उन्हें दिल्ली और बेंगलुरु के जैन क्षेत्र का “भीष्म पितामह” कहा जाता है।उन्होंने जिसो की आगामी योजनाओं को गहनता से सुना, बल्कि अपने बहुमूल्य सुझावों से मार्गदर्शन भी प्रदान क...

मध्यप्रदेश आईजा महिला विंग का हुआ गठन

चित्र
प्रदेश अध्यक्ष बनी रूचि चोविश्या जैन 5 अक्टूबर को  पत्रकारो का महा सम्मेलन जीवन लाल जैन नागदा  । ऑल इंडिया जैन जर्नलिस्ट एसोसिएशन आईजा के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हार्दिक हुंडिया की अनुशंसा पर मध्यप्रदेश आईजा के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव जैन सैनानी द्वारा मध्य प्रदेश आईजा महिला विंग का गठन किया। इस अवसर पर रूचि चोविश्या जैन इंदौर को महिला विंग का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसी के साथ डॉ. किरण जैन को आईजा महिला विंग का प्रदेश महासचिव एंव किरण रांका आष्टा को प्रदेश उपाध्यक्ष,नम्रता जैन सैनानी को आईजा महिला विंग का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया गया हैं। उल्लेखनीय है कि पहली बार आईजा द्वारा पत्रकारो की महिला विंग का गठन किया गया है। इस मौके पर महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष रूचि चोविश्या जैन ने कहा कि मध्यप्रदेश में आईजा महिला विंग का संभाग, जिला स्तर पर शीघ्र गठन किया जाएगा। उन्होने कहा कि आगामी 5 अक्टूबर को गुरूवर जगत पूज्य गुरुवर निर्यापक श्रवण मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर महाराज के सान्निध्य में म.प्र के अशोकनगर जिले में राष्ट्रीय स्तर का पत्रकारो का महासम्म...

इंस्टाग्राम पर सुमित जैन के 50000 फॉलोअर

चित्र
संस्थाओं ने दी बधाई  नागदा :- युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन, भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट सहित नागदा के गणमान्य लोगों ने एवं संगठन के पदाधिकारीयों तथा सदस्यों ने  सुमित जैन  को इंस्टाग्राम पर 50,000 फॉलोअर्स पूरे होने पर बधाई दी की हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा कि –“सुमित जैन ने अपनी मेहनत, सकारात्मक सोच और सामाजिक कार्यों के प्रति निष्ठा से समाज में अलग पहचान बनाई है। उनकी यह उपलब्धि हासिल करना सबके लिए गौरव की बात है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य और निरंतर प्रगति की मंगलकामनाएँ करते हैं।” ट्रस्ट से जुड़े शिवम तिवारी, कृष्णा यादव, मनीष गुप्ता, जीवनलाल जैन चाय वाले एवं अन्य पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने भी शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि सुमित समाज के युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके कार्यों और विचारों ने हजारों लोगों का मार्गदर्शन किया है और यह उपलब्धि उनके समर्पण का प्रमाण है।फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन ने कहा कि सुमित  इसी प्रकार सामाजिक जागरूकता और सकारात्मक सोच के माध्यम से समाज में जागरूकता का प्रयास करते रहे।

एक ऐसी दादीमां जिनकी सक्रियता युवाओं को थका दें

चित्र
सोहनी देवी जैन: 96 वर्ष की आयु में भी सक्रिय और प्रेरणादायक व्यक्तित्व मुंगेर (बिहार) :- सोहनी देवी जैन एक ऐसी दादी मां हैं जो अपनी सक्रियता और अनवरत काम करने के चलते अपने सभी हम उम्र और युवा लोगों के लिए एक जीवंत प्रेरणा हैं। 96 वर्ष की आयु में भी वह अपने हाथों से क्रोशिए (ऊन) के मोजे और अन्य ऊनी कपड़े तैयार करती हैं और ग्राहक इनके बनाये उत्पादों को हाथों हाथ लेते हैं। एक अनोखी प्रतिभा सोहनी देवी जैन की कला और क्राफ्ट की प्रतिभा अद्वितीय है। वह अपनी कल्पना से ऊन पर सुंदर डिजाइन देती हैं और भगवान राम की कथाओं को अपने मोजों में उतारती हैं। उनके बनाये उत्पादों को देश के कई नामचीन हस्तियों ने पहना है, जिनमें आचार्य महाश्रमण, आचार्य नयपद्मसागर, आचार्य चंदना मां और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जैसे लोग शामिल हैं। एक प्रेरणा सोहनी देवी चाहती तो इस उम्र में सिर्फ और सिर्फ आराम की जिंदगी जी सकती थी आखिर इनके छह बेटे हैं और ये छहों बेटे अपने अपने प्रोफेशन में देश में एक बड़ी पहचान रखते है। इनके सबसे बड़े बेटे विजय जैन जो कि फेमस फोटोग्राफर हैं, आज से चालीस साल पहले वर्ल्ड जापान कैनन गोल्ड अवार्ड व...

कल्पसूत्र वोहराने का चढ़ावा 211000 में भाग्यशाली पालगोता परिवार को मिला

चित्र
डहाणू स्थित मोहनखेड़ा तीर्थ में पर्युषण की धूम डहाणू (महाराष्ट्र) :- श्री मोहनखेड़ा गुरुधाम तीर्थ दहाणु में भितर बसो भगवान चातुर्मास पर्व 2025 ज्ञान व आराधना के साथ हो रहा है। इस पावन भूमि पर बंधु बेलडी़ सुरि ऋषभ कृपापात्र शिष्य मुनिराज श्री पीयूषचन्द्र विजयजी म.सा.मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा का प्रथम यशस्वी चातुर्मास तप जप ध्यान आराधना युक्त धुमधाम से चल रहा है।  पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व की आत्मिक आराधना चल रही है. सैकड़ो आराधक प्रतिदिन जिनवाणी का दोनों समय लाभ एवं दोनों समय प्रतिक्रमण का लाभ ले रहे हैं। प्रतिदिन 100 से अधिक आराधक एकासना बियासना कर रहे हैं.पर्व के तीसरे दिन गुरु भगवंतों के द्वारा प्रवाहित जिनवाणी में दान धर्म की महिमा सुनकर कल्पसूत्र वोहराने का चढ़ावा 2.11लाख में भीनमाल राजस्थान के मंजूबेन कांतिलाल पालगोता परिवार को मिला। इसी तरह वासक्षेप द्वारा पांच ज्ञान पूजा की बोलियां भी  बढ़-चढ़कर बोली गई। पहली पूजा शीलाबेन चंपालालजी वगमलजी बोहरा भीनमाल, दूसरी पूजा भरत भंवरलालजी लूक्कड़ भीनमाल, तीसरी पूजा अशोक घीसुलालजी सांडेराव चौथी पूजा बिंदुबेन रमेश कुमारजी बाग...

पर्युषण महापर्व पर डेली कॉलेज में दिया जाता है जैन भोजन

चित्र
18 दिन की जाती भोजन की व्यवस्था इंदौर :- मध्यप्रदेश  के प्रतिष्ठित पब्लिक स्कूल डेली कॉलेज इंदौर में विगत चालीस वषो से जैन समाज के महापर्व पर्युषण पर्व पर जैन समाज के बच्चों को पुष्पा पांड्या के प्रयास से जैन विद्यार्थियों को १८ दिन शुद्ध जैन भोजन की व्यवस्था की जाती है । धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि शहम का भोजन सूर्यास्त पूर्व दिया जाता है ।  इस हेतु प्रति वर्ष पलासिया जैन समाज की वरिष्ठ सदस्या विजिया पहाड़िया, मंजू अजमेरा, पुष्पा कटारिया ,सोनाली जैन इंद्रा अजमेरा ,सुमन जैन , पुष्पा बाकलीवाल आदि तथा अभिभावकों के साथ हर वर्ष निवेदन करने जाती हैं । इस वर्ष भी पुष्पा पांड्या और सोनाली जैन ने एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर हर्षवर्धन सिह को २० अगस्त से प्रारम्भ होने वाले श्वेताम्बर आम्नाय के तथा २८ अगस्त से ६ सितम्बर तक होने वाले दिगम्बर आम्नाय के दस लक्षण महापर्व तक विद्यार्थियों को जैन भोजन सूर्यास्त पूर्व देने के लिए पत्र दिया । दद्दू ने कहा कि निरंतर ४० वर्षों से इस व्यवस्था  से बच्चों में संस्कार व सांस्कृतिक मूल्यों को बनाए रखने में सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया ...

वल्लभ वर्षावास 2025 उज्जैन में तपस्याओं का ठाठ

चित्र
  श्री वर्धमान जैन श्रावक संघ का आयोजन उज्जैन :- राष्ट्रसंत,श्रमण संघ के द्वितीय पट्टधर,परम पूज्य आचार्य श्री आनंदऋषि जी म.सा.,वर्तमान आचार्य प.पू.डॉ.श्री शिवमुनि जी म.सा.,युवाचार्य  श्री महेंद्रऋषिजी म.सा.,महाराष्ट्र प्रवर्तक श्री कुंदनऋषि जी म.सा.की आज्ञानुवर्तिनी,मालव ज्योति वल्लभकुंवर जी म.सा. की सुशिष्या,मालवकीर्ति, उप प्रवर्तिनी पूज्या कीर्तिसुधा जी म.सा आदि ठाणा-4 के पावन सानिध्य में स्वर्णिम चातुर्मास चल रहा है,जिसमे तपस्या का लगा ठाठ लगा हुआ है। सभी तपस्वियों के बीच कु.तान्या पवन वनवट के 31- उपवास  अनवरत जारी हैं।समस्त कार्यक्रम श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नमकमंडी के तत्वावधान में चल रहे हैं, और संघ में जबरदस्त उत्साह का वातावरण हैं।

आचार्य सुनील सागर को प्राकृत प्रभाकर सम्मान

चित्र
आचार्य सुनील सागर को प्राकृत प्रभाकर सम्मान अहमदाबाद :- परम पूज्य मुनि कुंजर आचार्य श्री आदिसागर  अंकालीकर परंपरा के चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य भगवंत १०८ श्री सुनील सागर जी गुरुदेव अहमदाबाद में चातुर्मास रत आचार्य श्री के दर्शनार्थ पधारकर गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेद्र  पटेल ने आशीर्वाद लिया व आचार्य भगवंत को श्रीफल भेंट किया।  धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि इस अवसर पर आचार्य भगवंत सुनील सागर गुरुदेव को मुख्यमंत्री ने `प्राकृत प्रभाकर’ उपाधि से अलंकृत किया ।कार्यक्रम में चातुर्मास कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया।

महानगरपालिका और नगरपालिका चुनाव पूर्व तैयारीयों पर कार्यशाला का आयोजन

चित्र
रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी का आयोजन भायंदर :- रामभाऊ म्हाळगी प्रबोधिनी में 18-19 अगस्त 2025 को महानगरपालिका और नगरपालिका चुनाव पूर्व तैयारी कार्यशाला का आयोजन किया गया था। इस कार्यशाला में महाराष्ट्र के 16 जिलों, 11 महानगरपालिकाओं और 5 नगरपालिकाओं से आए 48 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यशाला का उद्घाटन चुनाव प्रबंधन विशेषज्ञ धनंजय खाडिलकर ने किया। उन्होंने महानगरपालिका चुनाव प्रक्रिया और चुनाव के दौरान समग्र प्रबंधन पर मार्गदर्शन प्रदान किया। आदित्य यादव ने सोशल मीडिया के प्रभावी उपयोग पर चर्चा की, जबकि अभिजीत कुलकर्णी ने संवाद कौशल और समय प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया। अनुभवी नगरसेवक भालचंद्र शिरसाट और श्रीनाथ भिमाले ने अपने अनुभव साझा किए और प्रभाग के अध्ययन, कार्यकर्ता-पदाधिकारी के रूप में आवश्यक धडाडी, जनसंपर्क, और सभागृह में कामकाज पर चर्चा की। गणेश खणकर ने नगरसेवकों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर चर्चा की, जबकि विधायक योगेश सागर ने समापन सत्र में अपने विचार साझा किए। कार्यशाला के अंत में, सहभागियों ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि उन्हें प्रभाग के अध्ययन से लेकर सभागृह में क...

शकुंतला रमेश बंबोरी की स्मृति मे निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर 5 सितंबर को

चित्र
  युथ फोरम का आयोजन -  पढ़ने के चश्मे फ़्री भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा., व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया हैं। शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच जाएगी व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया जायेगा। शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर सेवाएं देगा।साथ ही साथ टाटा कैपिटल लिमिटेड का सहयोग हैं।शिविर सादड़ी- (राणकपुर),हाल भायंदर निवासी अ.सौ. शकुंतला रमेश बंबोरी की स्मृति मे आयोजित किया गया है। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व सूरजप्रकाश सांडेसर ने बताया की शिविर शुक्रवार 5 सितंबर को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक भायंदर (वेस्ट) स्थित संगीता कॉम्पलेक्स, श्री भटेवा पार्षवनाथ मंदिर के पास होगा। श...

दुबई में दो दिवसीय जैन अनुष्ठान का भव्य आयोजन

चित्र
प्रसिद्ध भक्तामर स्तोत्र चिकित्सक डॉ. अनीश चंद्रकुमार जैन की उपस्थिति दुबई :- निकुंज गुरुजी ने  दुबई में आयोजित होने वाले जैन अनुष्ठान में भाग लेने के लिए आप सभी आमंत्रित किया हैं। यह आयोजन 5 से 7 सितंबर 2025 तक ग्रैंड एक्सेलसियर, बुर दुबई, यूएई में होगा। इस अनुष्ठान में प्रसिद्ध भक्तामर स्तोत्र चिकित्सक डॉ. अनीश चंद्रकुमार जैन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे और अपने मार्गदर्शन से सभी को लाभान्वित करेंगे। कार्यक्रम की मुख्य बातों में डॉ. अनीश जैन भक्तामर स्तोत्र के अद्भुत दिव्य रहस्यों और स्वास्थ्यवर्धक प्रभावों पर प्रकाश के अलावा, गर्भ संस्कार से जुड़े गहन ज्ञानवर्धक विचारों पर चर्चा होगी तथा यह आयोजन जीवन में आध्यात्मिक ऊर्जा, मानसिक शांति और स्वास्थ्य का समन्वय सिखाएगा।जैन ने कहा कि इस दिव्य अनुष्ठान में अवश्य सम्मिलित हों और भक्तामर स्तोत्र की अमृतमयी धारा का अनुभव करें। अधिक जानकारी के लिए जैन अनुष्ठान की वेबसाइट या संपर्क नंबर +91 76100 76000 पर संपर्क किया जा सकता है ¹.

कर्नाटक में 250 से अधिक आंगनबाड़ी के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित

चित्र
इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन का कार्यक्रम सदलगा (कर्नाटक) :- इंटरनेशनल भक्तामर हीलिंग एंड रिसर्च फाउंडेशन के सौजन्य से हाल ही में कर्नाटक राज्य की पवित्र भूमि सदलगा में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के तहत 250 से अधिक आंगनबाड़ी के स्कूली बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की गई। साथ ही बच्चों को जीवन में अहिंसा, शाकाहार और सात्त्विकता अपनाने तथा अंडे के सेवन से बचने की प्रेरणा दी गई। डॉ अनीश जैन के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में फाउंडेशन की मुख्य सलाहकार एवं प्रसिद्ध भक्तामर स्तोत्र साधिका डॉ. सुमन पाटनी (इचलकरंजी) विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि जहाँ गुरुदेव ने जन्म लिया है, वहाँ हम सबका कर्तव्य है कि जगह-जगह अहिंसा और करुणा का संदेश फैलाएँ।उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय की चेतना को आंदोलित करते हुए लोगों को अहिंसक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। फाउंडेशन ने उनके सहयोग और नेतृत्व के प्रति अनेकानेक आभार व्यक्त किया और विश्वास जताया कि वे इस महान कार्य को बड़ी जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ाती रहेंगी।

जीव सुरक्षित रहेंगे तभी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी: राहुल नार्वेकर

चित्र
जय आबूराज सेवा फाउंडेशन एवं माली नवयुवक मित्र मंडल का कार्यक्रम मुंबई। चीरा बाजार स्थित माहेश्वरी भवन परिसर में जय आबूराज सेवा फाउंडेशन एवं माली नवयुवक मित्र मंडल मुंबई द्वारा एक स्वागत एवं परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां उपस्थित लोगों ने जीवदया, समाजसेवा और वर्तमान की राजनीतिक परिदृश्य को लेकर जोरदार वार्तालाप का दौर चला। अंत में आये हुए अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सबसे पहले बोलते हुए विधायक राहुल नार्वेकर ने कहा कि जब तक जीव सुरक्षित नहीं हैं तब तक पृथ्वी भी सुरक्षित नहीं हो सकती यहीं प्रकृति का सिद्धांत है। इसीलिए यदि इस पृथ्वी को सुरक्षित रखना है तो हमें जीवों को भी सुरक्षित रखना पड़ेगा। नार्वेकर ने आगे कहा कि, “एक विधान सभा सदस्य होने तथा जैन धर्म का अनुयायी होने के नाते जीव दया के मामले में मैं कोई समझौता नहीं कर सकता, क्योंकि जीवदया कॉम्प्रोमाइज करने का विषय ही नहीं है। कहा कि भले ही हमारी भावनाओं को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया हो लेकिन हमारी व्यक्तिगत रूप से सिर्फ एक ही भावना है “जीव सुरक्षित तो विश्व सुरक्षित” और विश्व सुरक्षित रहने के लिए जो आ...

एकता में अनेकता के दर्शन की शानदार प्रस्तुति

चित्र
एस एल पोरवाल स्कूल का शानदार कार्यक्रम भायंदर :- शहर की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान एस एल पोरवाल स्कूल में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकता में अनेकता के दर्शन की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा शानदार तरीके से दी गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स्कूल के संस्थापक व भवन निर्माता दिलीप पोरवाल और अतिथि विशेष युथ फोरम के अध्यक्ष दीपक जैन उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से देश की एकता और अखंडता का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदानों को याद किया। स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सिंह के मार्गदर्शन में हुए कार्यक्रम में उन्होंने विद्यार्थियों की प्रस्तुति की सराहना की और उन्हें देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों के माध्यम से अपनी भावनाएं व्यक्त कीं। इस अवसर पर अनिता मुन्नीलाल गुप्ता,जॉब कॉर्नेलिस व राष्ट्रीय स्तर की बॉक्सिंग खिलाड़ी दीपा जॉब उपस्थित थे। एस एल पोरवाल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन बहुत ही...

शिक्षा से कोई वंचित ना रहे :- गणि राजेंद्र विजयजी

चित्र
कंप्यूटर शिक्षा का आरंभ बड़ोदा :- श्री रामचंद्र लम्बरदार चैरिटेबल ट्रस्ट संचालित आधुनिक युग बुक कम्प्यूटर लाईब्रेरी शिक्षा का आरंभ कार्यक्रम मुख्य अतिथि गणि राजेंद्र विजयजी म.सा.ने किया। गणिवर्य ने कहा कि आज के युग मे शिक्षा सबसे जरूरी हैं, और हर व्यक्ति ने इसके लिए काम करना होगा।जीवन मे कोई शिक्षा से वंचित ना हो इसके लिए संपन्न लोगों को आगे आना होगा। इस अवसर पर सांसद राजकुमार सांगवान सहित अनेक महानुभाव उपस्थि थे। विशेष रवि आर्य जो कैलिफोर्निया (USA) के सहयोग से यह कार्य संभव हुआ है जो अपनी मातृ भूमि किरठल को शिक्षा के ज्ञान यज्ञ से सिंचित करने का  जिन्होंने संकल्प लिया है।

ईमानदारी और दृष्टि के साथ नेतृत्व करने के लिए युवा दिमाग को सशक्त बनाना जरूरी

चित्र
होली एंजेल्स इंग्लिश हाईस्कूल का कार्यक्रम - सच्चा नेतृत्व सेवा से शुरू होता है। भायंदर :- होली एंजेल्स इंग्लिश हाई स्कूल में शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए शपथ ग्रहण समारोह हाल ही में संपन्न हुआ।इस कार्यक्रम ने नव निर्वाचित छात्र परिषद की औपचारिक स्थापना को चिह्नित किया, जो स्कूल की प्रतिबद्धता और छात्रों के बीच जिम्मेदारी को दर्शाता है। स्कूल के मैदान में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट के साथ हुई, जिसमें प्रधानाचार्य जोसेफ सेबेस्टियन, ट्रस्टी मर्सी जोसेफ, सलीन सदानंद, डेविस आदर्श जोसेफ, दोनों वर्गों के एचएम और सम्मानित अतिथियों का स्वागत किया गया। इसके बाद नव निर्वाचित छात्र परिषद के सदस्यों ने हेड बॉय और हेड गर्ल के नेतृत्व में गर्व और आत्मविश्वास के साथ मार्च पास्ट किया। दिन का सबसे गौरवपूर्ण क्षण प्रधानाचार्य, ट्रस्टी, एचएम, हाउस प्रभारी और वरिष्ठ शिक्षकों द्वारा नवगठित परिषद - हेड बॉय और हेड गर्ल, सहायक हेड बॉय और सहायक हेड गर्ल, खेल, अनुशासन, सांस्कृतिक, हाउस कप्तान और वाइस कप्तान को बैज और सैश प्रदान करना था। जिम्मेदारी का चोला पहनकर, नव नियुक्त छात्र छात्राओं ने शपथ ली,...

न्याय के पथ पर लौटती श्रद्धा: “माधुरी” की वापसी की आशा फिर जीवित

चित्र
'माधुरी' वर्षों से संयम, सेवा और साधना की जीवंत प्रतीक रही है नांदणी जैन मठ की सेवा में 35 वर्षों तक रही गजलक्ष्मी “माधुरी” के संदर्भ में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की निर्णायक बैठक, रिट याचिका व प्रकरण वापसी की घोषणा, राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट में दाखिल करेगी पुनर्विचार याचिका मुंबई/कोल्हापुर |  कोल्हापुर जिले के ऐतिहासिक नांदणी दिगंबर जैन मठ की आराध्य गजलक्ष्मी “माधुरी”, जो विगत 35 वर्षों से संयम, सेवा और साधना की जीवंत प्रतीक रही है, को PETA की याचिका के आधार पर बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेशानुसार जामनगर स्थित “वनतारा” भेजा गया। यह निर्णय मात्र एक पशु के विस्थापन तक सीमित नहीं था, बल्कि जैन समाज की गहराई से जुड़ी श्रद्धा, परंपरा और धार्मिक अस्मिता पर सीधा आघात था। इस घटनाक्रम के पश्चात संपूर्ण महाराष्ट्र ही नहीं, बल्कि देशभर में समाज की भावनाएं आहत हुईं। यह प्रकरण सामाजिक, आध्यात्मिक और न्यायिक विमर्श का केंद्र बन गया। इसी पृष्ठभूमि में आज मुंबई मंत्रालय में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित हुई, जिसमें मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एवं उपमुख्यमंत्री अजितदादा पवार, वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न...

भायंदर में डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया को मिलेगी रफ्तार

चित्र
जिला उप-पंजीयक को प्रत्येक बुधवार को भाईंदर कार्यालय से काम करने के आदेश मीरा-भाईंदर :-  मीरा-भाईंदर की इमारतों की डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया अब तेज होने वाली है। राज्य सरकार ने हाल ही में जिला उप-पंजीयक को हर बुधवार को भाईंदर कार्यालय से कार्य करने के आदेश जारी किए हैं। स्थानीय विधायक नरेंद्र मेहता ने डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु जिला उप-पंजीयक को मीरा-भाईंदर कार्यालय में हफ्ते में एक दिन उपस्थित रहने की मांग की थी। इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। मीरा-भाईंदर के विभिन्न क्षेत्रों में दस हजार से अधिक पुरानी इमारतें हैं, जिनके पुनर्विकास की वर्तमान में आवश्यकता है। इसके लिए सरकारी नियमों के अनुसार संबंधित इमारत का डीम कन्व्हेन्स होना आवश्यक है। लेकिन पहले कई इमारतों की यह प्रक्रिया पूरी नहीं हुई थी। इसके चलते नागरिकों को डीम कन्व्हेन्स प्रक्रिया के लिए ठाणे स्थित जिला उप-पंजीयक कार्यालय में जाना पड़ता था। इस कार्यालय में आने-जाने में पूरा दिन व्यर्थ जाता था। साथ ही कार्यालय की विभिन्न क्षेत्रों की जिम्मेदारी को देखते हुए एक ही बार में प्...

रेल विकास के लिए राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ के नए प्रयास

चित्र
रेल मंत्री से सहयोग की अपील मुंबई :-  राजस्थान मीटरगेज प्रवासी संघ एक बार फिर रेल विकास के लिए नए सिरे से कोशिश में जुट गया है। संघ की नवगठित कमेटी के नेतृत्व में, मारवाड़ और मुंबई के बीच रेल नेटवर्क को मजबूत करने, मारवाड़ के स्टेशनों के लिए आरक्षण कोटा बढ़ाने और नई ट्रेनें शुरू करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। प्रवासी संघ के अध्यक्ष विमल रांका ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य मारवाड़ क्षेत्र के प्रवासियों को बेहतर रेल सुविधाएं प्रदान करना और क्षेत्रीय रेल नेटवर्क को सशक्त बनाना है। हाल ही में प्रवासी संघ के प्रतिनिधि मंडल ने पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक से मुलाकात की एवं रेल मंत्री से भी मुलाकात अपेक्षित है।  संघ के उपाध्यक्ष सिद्धराज लोढ़ा ने बताया कि प्रवासी संघ की प्रमुख मांगों में मुंबई सेंट्रल से खातीपुरा-जयपुर के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन को दैनिक और नियमित रूप से संचालित करना तथा राणकपुर एक्सप्रेस को पुराने टाइम टेबल से चलाने सहित कुछ नई ट्रेनें संचालित करना शामिल है। प्रवासी संघ के अध्यक्ष रांका ने इस संबंध में संघ ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सहयोग की अपील की ...

महाराष्ट्र सरकार एक महीने के भीतर गो माता राज्यमाता का प्रोटोकॉल जारी करें - अविमुक्तेश्वरानंजी

चित्र
गोमाता को राष्ट्रमाता बनाने चलेगा अभियान मुंबई :- गाय को राज्यमाता की उपाधि तो महाराष्ट्र सरकार ने दी है, और अब अविलंब उसका प्रोटोकॉल भी जारी हो जाना चाहिए। जब तक बात क्रिया में नहीं आएगी तब तक वह कोरी बात बनकर ही रह जाएगी। इसलिए एक महीने के भीतर सरकार को यह कदम उठा लेना चाहिए।  उपरोक्त विचार शंकराचार्यजी ने चातुर्मास अंतर्गत 2 दिवसीय गो संसद का दूसरा सत्र पूरा होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कही।उन्होंने कहा कि आज चतुर्थ गोसंसद पर दोपहर 12 से 3 कार्यवाही चली। महाराष्ट्र के नवीन विधायकों का शपथ समारोह एवं नियुक्ति हुई। यह भारत की संसद के समांतर रूप से चलने वाली एक संसद है, जो मात्र गोमाता को राष्ट्रमाता बनाने के अभियान हेतु गठित हुई है। गो माता राष्ट्रमाता अभियान के अंतर्गत गो पालन, गो रक्षा एवं गो पूजन ये तीनों बात सम्मिलित हैं।इसी तीन बातो को क्रियान्वित करने हेतु भारत के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक रामा गोधाम की स्थापना कर शुरू करवाया जाए। उन्होंने कहा कि रामा गोधाम एक दृष्टि है। 108 गायों को लेकर, उनकी सुविधा, खानपान, उनकी नस्ल की सुरक्षा, क्रॉस ब्रीडिंग से बचाव, ...

चाय पिलाकर गरीबों की सेवा करते नागदा के चायवाले जीवन जैन –

चित्र
मुंबई में हुआ सम्मान - इस साधर्मिक को सहयोग करे समाज एक प्रेरणादायक कहानी नागदा (मध्यप्रदेश) :- मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा शहर में एक साधारण चायवाले, जीवन जैन, अपने असाधारण कार्यों से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। जहाँ अधिकतर लोग चाय की दुकान को केवल आमदनी का जरिया मानते हैं, वहीं जीवन जैन ने इसे मानव सेवा का माध्यम बना दिया है। वे वर्षों से न केवल स्वादिष्ट चाय बनाकर लोगों को पिला रहे हैं, बल्कि अपनी दुकान के माध्यम से गरीब, भूखे, और असहाय लोगों की निःस्वार्थ सेवा करने का भी प्रयास कर रहे हैं। सेवा की शुरुआत जीवन जैन ने अपना जीवन संघर्षों से शुरू किया,और आज भी संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने गरीबी को करीब से देखा और समझा। चाय की छोटी सी दुकान खोलकर उन्होंने अपने परिवार का पालन-पोषण शुरू किया, लेकिन जैसे-जैसे उनका व्यापार धीरे-धीरे चलने लगा, उन्होंने ठान लिया कि वे अपनी आमदनी का एक हिस्सा जरूरतमंदों के लिए समर्पित करेंगे। यह शुरुआत बहुत छोटी थी – दिन में कुछ गरीबों को मुफ्त में चाय देना, लेकिन आज वह सेवा एक मिशन बन गई है।कोरोना काल मे हजारों लोगों को उन्होंने मुफ्त ...

सोहनराजजी परमार की स्मृति मे दो दिवसीय निशुल्क शिविर संपन्न

चित्र
320 से अधिक मरीज लाभान्वित - 47 मोतियाबिंद आपरेशन - 100 + चश्मा युथ फोरम का आयोजन - शताब्दी गौरव मीडिया पार्टनर भायंदर :- परम पूज्य पंजाब केसरी विजय वल्लभ सूरीश्वरजी म.सा. समुदाय के गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय नित्यानंद सूरीश्वरजी म.सा., व परम पूज्य गुरु प्रेम के आजीवन चरणोंपासक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (KC) म.सा. के आशीर्वाद से सामाजिक सांस्कृतिक संगठन युथ सोशल वेलफेयर एसोसिएशन (युथ फोरम), के तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में नेत्र जांच,डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, दांतो की जांच की गई,व डॉक्टरों की सलाह पर जरूरतमंदों का निशुल्क मोतिया बिंदु ऑपरेशन किया गया । शिविर में भक्तिवेदांत हॉस्पिटल, कस्तूरी हॉस्पिटल व खुशी डेंटल केअर ने सेवाएं दी।साथ ही साथ टाटा कैपिटल लिमिटेड का सहयोग हैं।शिविर सेवाड़ी,हाल पुना निवासी सोहनराजजी परमार की स्मृति में आयोजित किया गया। फोरम के महासचिव अतुल गोयल व राहुल यादव ने बताया की उत्तन के सेंट एंड्रयूज़ चर्च  व भायंदर में आयोजित दो दिवसीय शिविर में 320 से अधिक मरीज लाभान्वित, 47 मोतियाबिं...