संदेश

दिसंबर, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

टेंबा अस्पताल में मरीजों को कंबल का वितरण

चित्र
मारवाड़ी युवा मंच का कार्यक्रम भायंदर :- मारवाड़ी युवा मंच, भायंदर शाखा द्वारा भारतरत्न पंडित भीमसेन जोशी रुग्नालय (टेम्बा अस्पताल), भायंदर पश्चिम मे मुंबई की ठंड को देखते हुए अस्पताल के मरीजों को और कर्मचारियो को कंबल वितरित किये गए। शाखा अध्यक्ष रतन टिबरेवाला ने मुख्य अतिथि विधायक गीता भरत जैन का स्वागत किया।  कार्यक्रम में जैन ने मारवाड़ी युवा मंच की सराहना करते हुए कहा कि सक्षम व्यक्तियों को आगे आकर समाज के जरुरतमंदों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करते रहना चाहिए। किसी जरूरतमंद की मदद करके सदैव ही आत्मिक सुख प्राप्त होता है।   टेंबा हॉस्पिटल नियामक समिती सदस्य व पूर्व नगरसेवक ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने कहा कि इस तरह का आयोजन एक सराहनीय कदम है। पूर्व नगरसेवक सुमन कोठारी, परोपकार से संजय अग्रवाल  टेम्बा हॉस्पिटल से डॉ मनोहर, अदिति शिंदे की विशेष उपस्थिति रही।समन्वयक प्रवीण करवा ने संस्था का परिचय दिया! कार्यक्रम में अभिषेक मुरारका,शिवरतन दम्माणी, रुचिका मान्धनिया, अभिषेक राठी, सर्वेश कानोरिया, कयान मुरारका, अनाया करवा सहित समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

रेवतड़ा में भव्य अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव गच्छाधिपति की निश्रा में

चित्र
जी एम मोड्यूल ने लिया फले चुंदड़ी का लाभ रेवतड़ा :- सौन्दर्यपूर्ण राजस्थान की धन्य धरा पर पुण्यभूमि रेवतड़ा नगरी में श्री आदिनाथ जिनालय में श्री आदिनाथ भगवान, श्री गौतम स्वामी,श्री राजेंद्र सूरीश्वरजी म.सा. आदि जिनबिंबो की प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव परम पूज्य आचार्य श्री लब्धिचन्द्र सूरीश्वरजी म.सा., सुविशाल गच्छाधिपति पुण्य सम्राट परम पूज्य आचार्य श्री जयन्तसेन सूरीश्वरजी म.सा.के दिव्य आशीष से व वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म.सा.,आचार्य श्री जयरत्न सूरीश्वरजी म.सा.आदि ठाणा की विशाल निश्रा में संपन्न होगी। इस अवसर पर  श्री आदिनाथ जिनालय की ऐतिहासिक भव्यातिभव्य प्रतिष्ठा अंजनशलाका महोत्सव में देव्,धर्म, गुरु की असीम कृपा से 31 जनवरी,2024 को फले चुंदड़ी (बड़ी नवकरशी) का लाभ श्री रेवतड़ा संघ की आज्ञा से जोगराज, रमेशकुमार, जयन्तीलाल, प्रवीणकुमार, दर्शन एवं समस्थ वेदमुथा परिवार, मुंबई - विजयवाड़ा - बेंगलुरु परिवार ने लिया हैं।  

गौ कृपा कथा का भव्य आयोजन 27 दिसंबर से

चित्र
साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी करेगी कथा भायंदर :- श्री गणेशजी,श्री सालासर हनुमानजी व गौ माता की कृपा से प्रकृति एवं प्राणीमात्र के कल्याणार्थी दिव्य गौ कृपा कथा का भव्य आयोजन  27 से 31 दिसम्बर 2023 तक किया गया हैं। भायंदर(ईस्ट) में बालासाहेब ठाकरे मैदान, इन्द्रलोक में दोपहर 3 से सायं 6 बजे तक पूज्य साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती दीदी जी (गौ कथाकार) के मुखारविन्द से संगीतमय तरीके से होगी।इस कथा में वे गौ माता का महत्व पर विस्तार से बताएगी।बुधवार, 27 दिसम्बर 2023 दोपहर 1.00 बजे से कलश यात्रा सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, ओल्ड गोल्डन नेस्ट फेस-1 से बालासाहेब ठाकरे मैदान, इन्द्रलोक, भाईंदर (पूर्व) तक संपन्न होगी। अधिक जानकारी के लिए  9967705889 / 8433644309 8779949602 / 9833679845 नंबर पर संपर्क करें।

दादी परिवार आयोजित भागवत कथा एक जनवरी से

चित्र
चित्रलेखाजी होगी कथा वाचक भायंदर :- दादी परिवार भायंदर (दादी परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट के अंतर्गत) द्वारा आयोजित अठारवा वार्षिक उत्सव व श्रीमद भागवत कथा का भव्य आयोजन किया गया है। परिवार के अध्यक्ष सीए हरीश अग्रवाल ने बताया कि पूज्य देवी चित्रलेखाजी की वाणी में भागवत कथा 1 से 7 जनवरी 2024, तक दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक बालाजी (पपैया) ग्राउंड, टेम्बा रोड, मैक्सेस मॉल के पास, भायंदर (वेस्ट) में होगी।कथा के मुख्य यजमान-निवेदक सुमित्रा एवं श्री सांवरमल अग्रवाल (समाजसेवक), भायंदर, रुपा एवं एड.रवि व्यास मीरा भायंदर 145 विधानसभा चुनाव प्रमुख एवं समाजसेवी,मुख्य अतिथि एवं प्रेरणाश्रोत आनंद रामप्रसाद अग्रवाल, हरीश (मोंटूजी) बाबूलाल अग्रवाल, रमेश मनुभाई मेहता,गौरव दिलीप पोरवाल, श्याम सुंदर राधेश्याम अग्रवाल, मनोज मोटाजी पुरोहित राकेश जगदीश अग्रवाल, सुरेश जगदीश खंडेलवाल, पंकज पांडे (दरोगा) हैं। कार्यक्रम के संरक्षक एवं प्रेरणाश्रोत विनोद पोद्दार, सीए विठ्ठल नावन्धर, अंजनी कुमार कंदोई,श्याम गोयंका, पवन गोयंका भगवानराम चौधरी,मदनलाल भूतड़ा, भीखमचंद अग्रवाल, नटवरलाल डागा, शंकरलाल शर्मा हरिप्रसाद असावा,

अंतर-विद्यालय कम्प्यूटर स्किल्स प्रतियोगिता संपन्न

चित्र
71 विद्यालयों के बच्चों ने लिया हिस्सा  आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल का कार्यक्रम ■ पुना :-   आचार्य श्री विजय वल्लभ स्कूल सहित कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया (सी.एस.आई) महाराष्ट्र नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमकेसीएल), टाटा क्लास एज (टी.सी.ई), रोटरी क्लब ऑफ मिडटाउन, युनियन बैंक ऑफ इंडिया के संयुक्त सहयोग से आयोजित अंतर विद्यालय कंप्यूटर चैम्पियनशिप प्रतियोगिता की अंतिम फेरी हाल ही में तिलक स्मारक मंदिर में उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस प्रतियोगिता में 71 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया.  4-4 टीमों का किया गया चयन :  इस प्रतियोगिता में प्रमुख अतिथि के रूप में दीनानाथ खोलकर (टाटा कसंटेंसी सर्विस) हरीश मोहिते ( हैबलेट पैकर्ड एन्टरप्रायजेस) उपस्थित थे. इसके साथ ही डॉ. बालाजी पाटील (कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया) , रोटेरियन मीनल अवचट ( रोटरी क्लब ऑफ पूना मिडटाउन), चंद्राणी सेन (मास्टर कार्ड) , महेश कालकुट (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ) भी उपस्थित थे. छोटे ग्रुप और बड़े ग्रुप से चार-चार टीमों का चयन किया गया था. इस फाइल राउंड की प्रदर्शनी तिलक स्मारक मंदिर में लाइव की गई थी. छोटे ग्रुप से आचार्य श्

भीमसेन जोशी अस्पताल (टेम्बा ) में मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी शुरू हो गई

चित्र
मरीजों को ठाणे नहीं पड़ेगा जाना  भायंदर :- भायंदर पश्चिम में भारत रत्न पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल में आखिरकार मुफ्त मोतियाबिंद सर्जरी शुरू हो गई है। पहले दिन पांच मरीजों की सफल सर्जरी हुई। इससे शहर के मरीजों को बड़ी राहत मिली है। जोशी हॉस्पिटल में सर्जरी रूम का काम कई दिनों से बंद पड़ा है. इसलिए मोतियाबिंद सर्जरी के लिए मरीजों को ठाणे के सरकारी अस्पताल ले जाना पड़ता था। इसमें पैसा और समय दोनों खर्च होता था. जोशी का कहना है कि मोतियाबिंद सर्जरी में निजी अस्पताल में हजारों रुपये का खर्च आता है अस्पताल परिचालन कक्ष का कार्य मोतियाबिंद को जल्द से जल्द पूरा करें अस्पताल में हुई सर्जरी ऐसी मांग अस्पताल नियामक समिति सदस्य ओमप्रकाश गाड़ोदिया ने की. इसी पृष्ठभूमि में विधायक गीता जैन ने अस्पताल में नहीं मिल रही सुविधाओं को लेकर अगस्त माह में एक बैठक भी बुलाई थी. उस बैठक में जैन ने जिला शल्य चिकित्सकों को एक माह में सर्जरी कक्ष को क्रियाशील करने के निर्देश दिये थे. इसके बाद हाल ही में इस कमरे का काम पूरा हुआ. इससे मरीजों के लिए मोतियाबिंद सर्जरी कराने का मार्ग प्रशस्त हो गया। पहले दिन पांच

एक लाख का केशवसृष्टि पुरुस्कार बालाजी आसेगावकर को

चित्र
भगवान राम की थीम पर होंगी महापूजा भायंदर :-  केशव सृष्टि द्वारा  प्रतिवर्ष दिया जाने वाला एक लाख के धनादेश का 14 वा केशव सृष्टि पुरुस्कार  स्नेह सावली संस्था संभाजी नगर के डॉक्टर बालाजी आसेगावकर को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर अनंत पंढरे के प्रमुख आथित्य में रामभाऊ महालगी प्रबोधिनी में  दिया जाएगा!  मीरारोड रामरत्ना प्रथमा स्कूल में आयोजित पत्रकार परिषद के दौरान एडवोकेट सुनीता तिवारी ने बताया की  डॉक्टर बालाजी आसेगावकर ने बुजुर्गो के लिए अस्पताल को ही अपनी खुशियों का घर बना लिया है ! पुरुस्कार समिति की अमेया जाधव ने  कहा की  आसेगावकार निराधार दिव्यांग निराश तथा हताश रोगियों का मुफ्त या कम खर्च में इलाज कर रहे है तथा अब तक बीटिंग हार्ट सर्जरी सहित करीब 2000 ओपन हार्ट सर्जरी के मरीजों को एनेस्थिया दी है  साथ ही  चाइल्ड सर्जरी एनेस्थिया में गहरी रुचि रखते है! इस अवसर पर महापूजा के संयोजक प्रियदर्शन कुलकर्णी ने बताया की  24 दिसंबर को प्रभु श्री राम की थीम पर आयोजित केशव सृष्टि महोत्सव के दौरान  विभिन्न प्रकार के समाजोन्मुखी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है इस महोत

विश्व शांति औऱ सदभाव समय की आवश्यकता :- देवेंद्र ब्रह्मचारी

चित्र
  सभ्य समाज में हिंसा को कोई स्थान नहीं :- देवेंद्र ब्रह्मचारी मुंबई :-क्रिसमस के अवसर पर मुंबई में बॉम्बे आई. आर. डी. द्वारा आयोजित अंतर-धार्मिक उत्सव में एक पैनलिस्ट के रूप में भारत गौरव श्रद्धेय देवेन्द्र ब्रह्मचारी जी को आमंत्रित किया गया। पैनल चर्चा "शांति को एक मौका देने के लिए ईश्वर का संदेश" विषय पर केंद्रित थी और विभिन्न धर्मों के नेताओं को एक साथ लाया। जैन धर्म के प्रतिनिधि के रूप में, देवेंद्र ब्रह्मचारी जी को जैन धर्म के अभ्यास के माध्यम से विश्व शांति और सद्भाव के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि आज समस्त विश्व जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है वह अपने आप में मन को  बहुत वेदना देता है। सभ्य समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है और हिंसा के अभाव में ही शांति है ,भौतिक रूप से शांति तभी संभव है जब हम अपने अंतस में शांति को महसूस करते हैं ।विश्व  में करुणा और प्रेम की स्थापनाकरने वाले ईसा मसीह के 2024 वें वर्षगाँठ पर आपने मुझे यहां पर आमंत्रित किया है इसे मैं अपना सौभाग्य मानता हूं। देवेंद्रजी ने उपस्थित जनसमूह से कहा कि , विश्व में विभिन्न धर्म, स

अनासक्ति की चेतना का हो विकास : सिद्ध साधक आचार्यश्री महाश्रमण

चित्र
वर्ली को पावन बनाने पहुंचे युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण एच.एस.एन.सी. यूनिवर्सिटी मुम्बई के नवनिर्मित सभागार में वर्लीवासियों को दी पावन प्रेरणा शांतिदूत के दर्शन को पहुंची प्रख्यात अभिनेत्री अरुणा ईरानी   मुंबई :- भारत की आर्थिक राजधानी मुम्बई को आध्यात्मिकता से भी उन्नत बनाने को गतिमान जैन श्वेताम्बर तेरापंथ धर्मसंघ के वर्तमान अनुशास्ता, युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमणजी ने शनिवार को प्रातःकाल की मंगल बेला में पूर्वी दादर से अपनी धवल सेना का कुशल नेतृत्व करते हुए गतिमान हुए। अपने नगर, अपने घर के आसपास पाकर दादरवासी हर्षविभोर बने हुए थे। अपने सुगुरु की ऐसी कृपा को प्राप्त कर बुलंद स्वर में जयघोष कर रहे थे। अपने दोनों करकमलों से जनता पर आशीष बरसाते हुए आचार्यश्री गंतव्य की ओर गतिमान थे। हालांकि बृहन्नमुम्बई की उपनगरीय यात्रा ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली यात्रा जितनी लम्बी भले ही न हो, किन्तु भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण गंतव्य तक पहुंचने में काफी समय व्यतीत हो जाता है। इसके बावजूद भी जनकल्याण को निकले महात्मा महाश्रमणजी के चेहरे पर मधुर मुस्कान ही दिखाई देती है। जिसे देख हर श्रद

‘वालजी ग्रुप’ केबीसी में आमंत्रित

चित्र
वालजी’ यूनिफॉर्म देश का अग्रणी यूनिफॉर्म फैब्रिक ब्राण्ड है मुंबई  :-  देश की यूनिफ़ॉर्म बंनाने वाली विख्यात कंपनी वालजी ग्रुप, मुम्बई को सोनी के प्रसिद्ध शो ‘कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में विशेष रूप आमंत्रित किया गया। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने वालजी ग्रुप के डायरेक्टर्स किशोर कोठारी,  संजय कोठारी एवं  रणजीत कोठारी का गर्मजोशी से स्वागत किया। वालजी ग्रुप की ओर से उन्हें अपने उत्पादों का किट भेट किया। कोठारी ने अमिताभ को बताया कि ‘वालजी’ यूनिफॉर्म देश का अग्रणी यूनिफॉर्म फैब्रिक ब्राण्ड है जो देश के भविष्य कहे जाने वाले बच्चों द्वारा पहने जाने वाली यूनिफॉर्म का श्रेष्ठ क्वालिटी फैब्रिक बनाती है। अमिताभ बच्चन ‘वालजी’ ब्राण्ड के बारे विस्तार से  जानकार काफी प्रभावित हुए एवं ‘वालजी ब्राण्ड’ की प्रशंसा की।

मुख्यमंत्री पर विशेष लेख -

चित्र
दूध बेचकर परिवार पाला, किराये पर रहे, अब भजनलाल शर्मा राजस्थान के मुख्यमंत्री -राकेश दुबे रा जस्थान में भजनलाल शर्मा बीजेपी के नए मुख्यमंत्री बन गए हैं। राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनको पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने शर्मा के साथ उनके सहयोगी के रूप में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ दिलाई। कभी अटारी गांव में दूध बेचने वाले और भरतपुर में दूसरों के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई करने वाले भजनलाल शर्मा अब जयपुर में 8 सिविल लाइंस बंगले में रहेंगे, जो मुख्यमंत्री का अधिकारिक निवास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई केंद्रीय मंत्रियों सहित राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बीजेपी राज आने के बाद तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने को बेताब रही वसुंधरा राजे भी इस शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। शर्मा राजस्थान के 14वें और भैरोंसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे के बाद राजस्थान में बीजेपी से तीसरे मुख्यमंत्री होंगे। 15 दिसंबर भजनलाल का जन्म दिन हैं और इसी दिन उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। मोदी, शाह व नड्डा

एम्बुलेंस मरीज और अस्पताल के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है :- शोभाताई धारीवाल

चित्र
  आर एम डी फाउंडेशन के कार्यक्रम पुना :- आरएमडी फाउंडेशन की उपाध्यक्ष शोभाताई रसिकलाल धारीवाल ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यदि आपातकालीन स्थिति में समय पर उपचार मिल जाए तो मरीज की जान बचाई जा सकती है, यदि मरीज को समय पर एम्बुलेंस सहायता मिल जाए तो यह मरीज और अस्पताल के बीच जीवन बचाने वाली कड़ी है. उपरोक्त विचार धारीवाल आरएमडी फाउंडेशन की और से श्री अष्टविनायक मित्र मंडल विश्रांतवाड़ी के गणपति मंडल को एक एम्बुलेंस देने के बाद व्यक्त किये।उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के माध्यम से पिछले 20 वर्षों से जरूरतमंद और प्रतिभाशाली छात्रों के लिए छात्रवृत्ति, पर्यावरण और स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और मैंने हमेशा इसका प्रसार और प्रचार किया है। विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से एक अच्छे आहार के रूप में शाकाहार के बारे में बताया गया। बापू पठारे ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि  रसिकसेठ धारीवाल के दान से पूरे देश में कई सामाजिक कल्याण परियोजनाएँ लागू की गईं। यह  एम्बुलेंस सेवा निश्चित रूप से विश्रांतवाड़ी, येरवडा और आसपास के क्षेत्रों में जरूरतमंद मरीजों की मदद करेगी । सलाहकार भ

राणकपुर - जवाई बांध महोत्सव का आयोजन 21 व 22 दिसम्बर को प्रस्तावित

चित्र
तैयारियों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई बैठक पाली :- जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से 21 व 22 दिसंबर को रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव का आयोजन प्रस्तावित है। इसे लेकर सोमवार को जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग जब्बर सिंह की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान महोत्सव के आयोजन को लेकर प्रचार-प्रसार व्यवस्था, अन्य विभागों की सहभागिता, दीपदान, स्टार नाइट एवं महोत्सव के दौरान होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। बैठक के दौरान एडीएम बाली  जितेंद्र कुमार पांडे, सहायक निदेशक पर्यटन डॉ सरिता फिड़ौदा समेत संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे डॉ सरिता ने बताया कि महोत्सव के दौरान दीपदान,सांस्कृतिक संध्या, आतिशबाजी, जीप सफारी, पतंग उत्सव, दीपोत्सव पैरासेलिंग, हॉट एयर बैलून समेत विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां तथा विभिन्न मनोरंजनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित होगी इसके साथ ही हॉर्स शो तथा कैमल शो भी आयोजित होगा।

कुलचंद्र सूरीश्वरजी (के.सी) म.सा. का जन्मोत्सव मुंबई में

चित्र
अप्रेल में आगमन पर अनेक कार्यक्रम - 2024 का चातुर्मास अहमदाबाद में मुंबई :- श्री गुरुप्रेम के आजीवन चरणोपासक, नूतन गच्छाधिपति परम पूज्य आचार्य श्री विजय कुलचंद्र सूरीश्वरजी (K.C.) म.सा. का 6 मई,2024 को जन्मोत्सव मुंबई में मनाया जाएगा।गच्छाधिपति बनने के बाद गुरुदेव पहलीबार मुंबई पधार रहे है। गुरुदेव के साथ पंन्यास प्रवर श्री कुलदर्शन विजयजी म.सा. प.पू. मुनि श्री कुलरक्षित विजयजी म.सा. तथा पूज्य साध्वी. श्री अनिल प्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा का भी प्रवेश होगा।मिली जानकारी के अनुसार गुरुदेव के आगामी कार्यक्रमों में श्री गौतम स्वामी जैन संघ, वासणा के प्रांगण में कल्याणकारी उपधान तप की मंगल मालारोपण दि. 13-12-2023, मागशर सुद-1को,श्री पाटण वाव तीर्थ से श्री गिरनारजी महातीर्थ का छ 'रि पालित संघ - 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023, भारत के गुरु भक्तो का स्नेहमिलन - 31 दिसंबर 2023  से 1 जनवरी 2024, 3 जनवरी तक गिरनारजी में स्थिरता,बेश्वर महातीर्थ में स्थिरता प्रायः 1 से 6 फरवरी 2024,मुमुक्षु प्रेमीलाबहन की भागवती प्रव्रज्या 10-11 फरवरी 2024,श्री थरानगर में श्री माणीमद्रवीर देवालय की भव्य प्रतिष्ठा म