कटनी साउथ स्टेशन पर बढ़ाएंगे बुनियादी सुविधाएं --- शोभन चौधरी

मोहनानी ने की अधिकारीयों से मुलाकात 
       
  जबलपुर- झेड आर यू सी सी सदस्य केशव कमल मोहनानी ने पश्चिम मध्य रेलवे के अपर महाप्रबंधक शोभन चौधरी से भेंट कर कटनी साउथ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ाए जाने हेतु अनुरोध किया। मोहनानी ने उप महाप्रबंधक को बताया कि कटनी साउथ स्टेशन चारों ओर से खुला है प्रतिदिन 5000 से ज्यादा यात्री स्टेशन को केन्द्र बिन्दु बनाकर याता करते हैं परन्तु सामान्य यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था नहीं है। यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करते हैं इसलिए यहां जनरल वेटिंग हॉल होना बहुत आवश्यक है, साथ ही खान पान केंटीन कर्मचारियों की संख्या कुली इत्यादि का प्रबंध सी सी टी वी कैमरे स्टेशन पर लगाया जाना काफी आवश्यक है।मोहनानी ने कहा की मुडवारा स्टेशन पर 2 3 प्लेटफार्म तथा 4 5 प्लेटफार्म पर रैम्प की सुविधा होने से  गभर्वती महिलाओ,सीनियर सिटीजन, बीमार यात्रियों, दिव्यांग नागरिकों को उपरोक्त प्लेटफार्म पर जाना सुविधाजनक  जाएगा.
उपरोक्त मांगों पर अपर महाप्रबंधक श्री चौधरी  ने  आश्वासन दिया कि सभी विषयों पर हम शीघ्र कार्रवाई करेंगे। मोहनानी ने उप महाप्रबंधक आशुतोष पांडे,सहायक उप महाप्रबंधक अनिल तिवारी, सी सी एम ब्रिजेन्द्र कुमार  तथा अन्य वरिष्ठ रेल अधिकारियों से मुलाकात कर कटनी साउथ तथा मुड़वारा स्टेशन की बुनियादी सुविधाओं पर सुझाव दिए व कार्यवाई की मांग की. 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम