चिकित्सा शिविर संपन्न

गोल्डन स्टार फाउंडेशन का कार्यक्रम 
भायंदर-सामाजिक संगठन गोल्डन स्टार फाउंडेशन व अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ ( ऐहरा) की और से निःशुल्क नेत्र परीक्षण व मोतियाबिंद ऑपरेशन चयन एवं चिकित्सा शिविर  का आयोजन किया गया. शिविर में 425 से ज्यादा मरीज लाभान्वित हुए.
भायंदर (वेस्ट) कपोलवाड़ी कपोलवाड़ी में विविध संस्थाओं के सहयोग से हुए शिविर में 50 लोगो का मोतियाबिंद (कैटरेक्ट) ऑपरेशन किये जायेंगे.जैन ने बताया की  250 के  करीब लोगो को आखों की जांच करके करके निशुल्क चश्मा वितरण किया गया.200 के आसपास लोगो का मेडीकल हेल्थ चेकप किया गया.शिविर के मुख्य सहयोगी कपोल समाज था. शिविर में तारा नेत्रालय, महावीर हॉस्पिटल,डॉ अतुल शाह ने सेवाएं दी.उपस्थित मेहमानों का स्वागत फाउंडेशन के अध्यक्ष महेंद्र जैन ने किया.
इस अवसर पर नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल, दीपक आर जैन,समाजसेवी कमल लोढा , देवेंद्र वखारिया, केप्टन शर्मा,नीलम तेली ,मंच संचालक जयन्तिलाल जैन ,किशोर जैन,मनीष मुणोत,मनीषा परमार,कोमल अग्रवाल,निशा शर्मा,संतोष अग्रवाल,नीलेश जैन,गिरेवान शाह,राजेन्द्र चांडक,राकेश,रितेश,विक्की जैन,ममता जैन,विक्रम सुराणा,रवि टूना,सुरेश कच्छावा आदि गणमान्य उपस्थित थे.
शिविर को सफल बनाने में जिनेश्वर मित्र मंडल,नारायण सेवा संस्थान भायंदर शाखा,महावीर मानव सेवा, ह्यूमेनिटी फाउंडेशन,मनीष मुणोत व किशोर जैन जितेंद्र गहलोत, धर्मेंद्र गांघी, मुकेश जैन, दिनेश चौरसिया, मनीष जैन, राजेन्द्र परमार,अशोक शाह,परेश रांका,प्रेमकुमार पंडित,भरत जैन, विक्रम जैन,जुगराज शाह,संजीव सेन,रसिक शाह,शैलेश शाह,मितेश त्रिवेदी,कमलेश सुराणा,विक्रम जैन,जयन्तिलाल कोठारी, भरत जैन, कल्पेश पटवा, प्रकाश जैन ने मेहनत की.
   आगामी शिविर का लाभ जितेंद्र गहलोत ने लिया व हरीश जैन ने फाउडेशन के सभी सदस्यों को  टीशर्टदेने की घोषणा की.

    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

श्रमण संघीय साधु साध्वियों की चातुर्मास सूची वर्ष 2024

पर्युषण महापर्व के प्रथम पांच कर्तव्य।

तपोवन विद्यालय की हिमांशी दुग्गर प्रथम